Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best व्यक्तियों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best व्यक्तियों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about व्यक्तियों की दवा, व्यक्तियों की, व्यक्तियों के नाम, आत्मविश्वासी व्यक्तियों के गुण, व्यक्तियों के उपनाम,

  • 6 Followers
  • 46 Stories
    PopularLatestVideo

Yogesh Saini

read more
Anmol Vachan :- 

1- अवसर सूर्य उदय की तरह होते है यदि आप ज्यादा देर प्रतीक्षा करेंगे तो आप उन्हें गवा देंगे – अज्ञात

2- अपने सपनों को साकार करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि आप जाग जाएं – पॉल वैलेरी

3- बुद्धिमान व्यक्तियों को सलाह की आवश्यकता नहीं होती, मूर्ख लोग इसे स्वीकार नहीं करते है – बेंजामिन फ्रैंकलिन

4- यदि एक बड़ा कदम उठाने की आवश्यकता है तो डरे नहीं, आप गहरी खाई को दो चोटी छलांग लगाकर पार नहीं कर सकते – डेविड लाइड जॉर्ज

5- लगन का अर्थ उन्नीस बार विफल होने के बाद 20वी बार सफल होना – जे. एंड्रयूज

6-बुद्धिमान व्यक्ति दूसरों की गलती से सीखता है – पी सायरस

7- सही राह पर होने के बाद भी यदि आप वहां बैठे ही रहोगे तो कोई गाड़ी आपको कुचलकर चली जायेगी – विल रोजर्स

8- वह एक मात्र स्थान है जहां आपके सपने असंभव होते हैं वह है स्वयं आपका मस्तिष्क – अज्ञात

9- सफल व्यक्ति वह है जो खुद पर फेंकी गई ईटों से मजबूत नीव बना ले – डेविड ब्रीक्ले

10- अगर आप सफल होना चाहते है, तो आपको सफलता के घिसे-पिटे रास्तों पर चलने की बजाएं नए रास्ते बनाने चाहिए – जॉन डी. राकेफेलर

11- विफलता का मौसम सफलता के बीज बोने का सर्वश्रेष्ठ समय है – परमहंस योगानंद

12- गुस्से से ज्ञान का प्रकाश बुझ जाता है – आर. जी. इंगरसोल

13- कड़ी मेहनत के बिना सफलता का प्रयास करना तो ऐसा है, जैसे आप वहां से फसल काटने की कोशिश कर रहे हो जहां आपने फसल बोई ही नहीं है – डेविड

14- मनुष्य अपने जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्म से महान बनता है – चाणक्य

15- यदि आप बार-बार शिकायत नहीं करते हैं तो आप किसी भी कठिनाई को दूर कर सकते है – बर्नार्ड एम. बारुच

16- दीपक के प्रकाश की तरह अच्छे काम की ख्याति भी चारों और फैलती है – विलियम शेक्सपियर

17- आशा कभी आपको छोड़कर नहीं जाती है, आप इसे छोड़ते है – जॉर्ज वीनवर्ग

18- बिना उत्साह के आज तक कोई भी महान उपलब्धि पाई नहीं जा सकी है – राल्फ वाल्डो एमर्सन

19- आप आराम की जिंदगी जीना चाहते हैं तो कुछ परेशानी तो उठानी ही पड़ेगी – एबिगैल वैन ब्यूरेन

20- विफलता परिश्रम छोड़ देने का नतीजा है – एफ. जी. जॉयनर

21- बाधाएं दरअसल भी भयावह चीजें है, जिन पर आपका ध्यान उस समय जाता है जब आप की नजर लक्ष्य से हट जाती है – हेनरी फोर्ड

22- सौंदर्य तो अस्थाई है लेकिन मन आपका जीवन भर साथ देता है – एलिशिया मेकेडो

23- विचारों को मूर्त रूप देने की क्षमता ही सफलता का रहस्य है – हेनरी वार्ड बीचर

24- धन बर्बाद करके आप निर्धन होते है लेकिन समय बर्बाद करके आप अपना जीवन नष्ट करते है – अज्ञात

25- जब आप दो बुराइयों में से छोटी बुराई को चुनते है, तो याद रखें कि वह अभी एक बुराई ही है – मैक्स लर्नर

26- आपकी प्रतिभा, आपको भगवान का दिया गया उपहार है, आप इसके साथ क्या करते है यह आपके द्वारा भगवान को दिया गया उपहार होता है – लियो बुसकेजलिया

27- चोट मारने के लिए लोहे के गर्म होने की प्रतीक्षा न करें बल्कि इसे चोट मार-मार कर गर्म करें – विलियम बी. स्प्रेग

28- चाहे यह आपके लिए सबसे अच्छा समय हो अथवा सबसे खराब समय हो, केवल और केवल समय ही हमारे पास होता है – आर्ट बचवाल्ड

29- शुरुआत करने का तरीका है, कि बातें बंद करें और काम शुरू करें – वाल्ट डिज्नी

30- हमारे अंदर अंधकार और रोशनी दोनों है, यह हमें चुनना है कि इनमें से हम किस को महत्व देते है – जे. के. रालिंग

31- मुझे आने वाले कल का भय नहीं है क्योंकि मैंने बीता हुआ कल देखा है और मुझे आज से प्यार है – विलियम ए व्हाइट

32- इस दुनिया में आजाद कौन है? वह व्यक्ति जो खुद पर नियंत्रण रखता है – होरेस

33- बड़ा सोचे, जल्दी सोचे, आगे सोचे विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है – धीरूभाई अंबानी

34- जो आप खुद पसंद नहीं करते उसे दूसरों पर भी थोपिए – कन्फ्यूशियस

35- स्वत: कुछ नहीं होता सब कुछ करना पड़ता है – जै. एफ. कैनेडी

36- उन सभी कारणों को भूल जाए कि कोई कार्य नहीं होगा, आपको केवल एक अच्छा कारण खोजना है कि यह कार्य सफल होगा – डॉ. राबर्ट

37- अपनी खुशियों की प्रत्येक पल का आनंद लें क्योंकि यह बुढ़ापे का अच्छा सहारा है – क्रस्टोफर मोल

38- सत्य से प्यार करें और गलती को क्षमा कर दें – वाल्टेयर

39- बुद्धिमता की पुस्तक में ईमानदारी सबसे पहला अध्याय है – अज्ञात

40- हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जो हम अपने बच्चों को करते देखने के इच्छुक नहीं है – विघ्रम यंग

41- मित्रता आनंद को दोगुना और दुख को आधा कर देती है – मिस्र कि कहावत

42- सीखने से मस्तिष्क कभी थकता नहीं –अज्ञात

43- सफलता हमेशा के लिए नहीं होती, विफलता कभी घातक नहीं होती यह तो लगे रहने की प्रवृत्ति हैं जो मायने रखती है – विंस्टन चर्चिल

44- उस व्यक्ति को आलोचना करने का अधिकार है जो सहायता करने की भावना रखता है – अब्राहम लिंकन

45- हमारी सबसे बड़ी महानता गिरने से बचने में नहीं है बल्कि हर बार गिरकर उठने में निहित है – कन्फ्यूशियस

46- अज्ञानता और विचार हीनता मानवता के विनाश के दो सबसे बड़े कारण है – जॉन टिलोटसन

47- जब भी कोई हंसने का अवसर मिले तो, “हंसे” यह एक सुलभ दवा है – लार्ड ब्रायन

48- हमारे जीवन का उस दिन अंत होना शुरू हो जाता है जिस दिन हम उन विषयों के बारे में चुप रहना शुरू कर देते हैं जो मायने रखते है – मार्टिन लूथर किंग

49- सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन
लंबी जिंदगी का महत्व नहीं है, जितना महत्व इसकी गहनता का है – राल्फ वाल्डो एमर्सन

50- पूरा जीवन एक अनुभव है आप जितने प्रयोग करते है, उतना ही इसे बेहतर बनाते है – राल्फ वाल्डो एमर्सन

51- अगर हम विफलता से शिक्षा प्राप्त करते है तो वह सफलता ही है – मैल्कम फोर्ब्स

52- एक बुद्धिमान व्यक्ति के प्रश्न में ही आधा उत्तर छिपा रहता है – सोलोमन इब्न गेबिरोल

53- विचारशील व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता है- सोफोक्लेस

54- जीवन में दुखद बात यह है कि हम बड़े तो जल्दी हो जाते हैं लेकिन समझदार देर से होते है – अज्ञात

55-अच्छा निर्णय अनुभव से प्राप्त होता है लेकिन दुर्भाग्यवश अनुभव का जन्म गलत निर्णयों से होता है – रीटा माए ब्राउन

56- खुशी केवल उन्हीं व्यक्तियों को प्राप्त होती है जो कि दूसरों को खुश करने के लिए प्रयासरत रहते है – अज्ञात

57-भविष्य केवल उनका है जो सपनों की सुंदरता में यकीन करते है – एलेअनोर रूज़वेल्ट

58- स्वयं पर विजय प्राप्त कर लेना सबसे श्रेष्ठ और महानतम विजय होती है – प्लेटो

59-हमारी पहचान हमेशा हमारे द्वारा छोड़ी गई उपलब्धियों से होती है – अमरीकी कहावत

60- यह व्यक्ति की स्वयं की सोच ही होती है जो उसे बुराइयों की ओर ले जाती है ना कि उसके दुश्मन की – बुद्ध

61-शिक्षा किसी घड़े को भरने जैसा नहीं है यह तो अग्नि प्रज्वलित करने के समान है – डब्ल्यू बी. बीट्स

62- अगर आप कदम उठाने से पहले सब सुनिश्चित करने की प्रतीक्षा करते हैं तो संभव है कि आप कभी ज्यादा कुछ कर ही न पाए – विन

63- तुम अपने मिनटों का ध्यान रखो, घंटे अपनी परवाह खुद कर लेंगे – अर्ल ऑफ चेस्टरफील्ड

Singer Abhinav Vats

क्रान्ति।।

read more
क्रान्ति का उदय सदा ही पीड़ित व्यक्तियों के हृदय एवं त्रस्त व्यक्तियों के अन्तः करण में हुआ करता है। क्रान्ति।।

A.S.9169279820

हर व्यक्ति सभी व्यक्तियों के लिये अच्छा नहीं होता.. और हर व्यक्ति सभी व्यक्तियों के लिये बुरा नहीं होता. तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ– ज़िन्दगी चलती जाएगी.

read more
 हर व्यक्ति सभी व्यक्तियों के लिये अच्छा नहीं होता.. और हर व्यक्ति सभी व्यक्तियों के लिये बुरा नहीं होता.
तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ– ज़िन्दगी चलती जाएगी.

pankaj pathak (आवारा बादल)

नोजोटो😌 #Nojoto #MyNojotoStory #nojotoLove #nojotohindi #nojotothought #feelings Nojoto Satyaprem Nojoto News Nojoto Hindi Kalakaksh

read more
Dear Nojoto               शुक्रिया, इतना प्यार और सम्मान देने के लिए और एक ऐसा समूह/नोजोटो परिवार देने के लिए, नोजोटो प्रतिभाशाली व्यक्तियों को एक अलग ही स्तर पे ले जा रही है, 
           और नये-नये लोग हर रोज अपनी-अपनी प्रतिभाओं सबको मोहित करते हैं
सच कहूं तो नोजोटो से जुड़ने के बाद हर किसी में अपने साथ-साथ दूसरे व्यक्तियों के कला सम्मान करने कि प्रवृत्ति भी  विकसित हुई है
एक बार फिर से शुक्रिया एक अलग ही दुनिया(नोजोटो) बनाने के लिये जहां हर किसी का दिल लगता है, दुखता नहीं । नोजोटो😌 #NOJOTO #MYNOJOTOSTORY #NOJOTOLOVE #NOJOTOHINDI #NOJOTOTHOUGHT #FEELINGS Nojoto Satyaprem Nojoto News Nojoto Hindi Kalakaksh

छगन कुमावत "लाड़ला"

नमस्कार! स्कूली बातें पार्ट- ।। में आपका स्वागत है । 12 वीं में मेरा परिणाम 10 वीं के मुकाबले कम बने , हाँलाकि यह मेरे जिन्दगी की हार नहीं है लेकिन कमजोरी जरूर हैं क्योंकि इस साल में मुझे जिन चीजों से रूबरू होना था उनसे नहीं करवाया गया बल्कि सिर्फ उसका आभास करवाया गया । हमारा रिवाज यही हो चुका है कि हम अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम हमेशा 80-90 % के अंकों में देखना चाहते हैं जो जरूरी नहीं है लेकिन गैर जरूरी भी नहीं । निजी विद्यालय भी यही पैन्तरा अपनाते हैं पिछले सालों के परिणाम के आधार पर नये ब

read more
स्कूली बातें ...
पार्ट - ।।

हार का ठीकरा , बच्चों के सर

            - लाखाराम  नमस्कार! स्कूली बातें पार्ट- ।। में आपका स्वागत है । 
12 वीं में मेरा परिणाम 10 वीं के मुकाबले कम बने , हाँलाकि यह मेरे जिन्दगी की हार नहीं है लेकिन कमजोरी जरूर हैं क्योंकि इस साल में मुझे जिन चीजों से रूबरू होना था उनसे नहीं करवाया गया बल्कि सिर्फ उसका आभास करवाया गया ।
हमारा रिवाज यही हो चुका है कि हम अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम हमेशा 80-90 % के अंकों में देखना चाहते हैं जो जरूरी नहीं है लेकिन गैर जरूरी भी नहीं । 
निजी विद्यालय भी यही पैन्तरा अपनाते हैं पिछले सालों के परिणाम के आधार पर नये ब


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile