Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फोड़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फोड़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about गगरिया फोड़ के, मटकिया ना फोड़ जाए, मेरी भरी मटकिया फोड़ गई, मटकिया फोड़ दी गाना, गुड लक मेरी फोड़ गया,

  • 5 Followers
  • 52 Stories

Bhoora Pateliya

read more
अंतर की शीशी पत्थर से फोड़ दूं ग्रुप वाले ज्यादा बोले इसकी गांड फोड़ दूं

Lp sahab

read more
छोटी सी है आशा 
जीत का फोड़ दूं में पताशा
बचपन से थी आर्मी में जाने की जिज्ञासा
 लेकर चला था एक छोटी सी में आशा
इक दिनजीत का फोड़ दूं में पताशा

Rahul Mishra

Holi Hai !!

read more
उम्र तकरीबन दस साल रही होगी. आज ही की तरह होली का दिन था. मेरे मोहल्ले के एक लड़के ने मेरे मूँह पे रंग भरा गुब्बारा फोड़ दिया. "फ़चाक" की आवाज़ के साथ ही वहाँ खड़ा हर कोई ठहाके मार कर मुझपे हँसने लगा. उसका ये मज़ाक मुझे पसंद नहीं आया और मैंने उसको एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया. चार घंटे बाद ही वह अपने भाई को ले आया और उन दोनों ने मिलकर मुझे बहुत पीटा. अगले दिन स्कूल में मेरे कुछ दोस्तों ने मिलकर उसपे लात घूँसों की बरसात कर दी. कुछ दिन वह स्कूल नहीं आया मगर जिस दिन वापस आया उसने और उसके दोस्तों ने मुझे हॉकी से पीटा. एक महीने के अंदर ही मैने भी उसका सिर फोड़ दिया और बदला ले लिया.
 
ये लड़ाई कभी ख़त्म नहीं हुई . ना उसने कभी शहर बदला, ना मैने कभी मकान बदला. हम दोनों आज भी उसी मोहल्ले उसी इलाक़े मे रहते हैं. हम दोनों हमेशा से दुश्मन रहे और इसी दुश्मनी के बीच हम बड़े भी हो गये. आज भी दफ़्तर जाते हुए उसकी दुकान के सामने से निकलता हूँ तो  ना वह कुछ बोलता है ना मैं कुछ कहता हूँ. हमारी बोलचाल इस हद तक बंद थी कि ना उसने मुझे अपनी शादी पे बुलाया ना मैने ही उसको अपनी शादी का कार्ड भेजा. हम आज भी एक दूसरे को फूटी नज़र नहीं सुहाते.  

खैर!! कल की होली बहुत खास थी. मोहल्ले में सभी बच्चे जब होली खेल रहे थे तब उसके सात साल के बेटे ने खेल खेल में मेरे बेटे के गाल पे एक रंग भरा गुब्बारा फोड़ दिया. आसपास जो भी था ठहाके मार के हँसने लगा. मैं ये नज़ारा अपनी छत पे खड़ा हो कर देख रहा था. मुझे लगा जैसे मेरा बचपन एक बार फिर से मेरे सामने आ गया हो. आगे होने वाली लड़ाई को रोकने के लिए मैं भागा भागा मोहल्ले में गया तो क्या देखता हूँ कि मेरा बेटा भी उसके बेटे के उपर गुब्बारे फोड़ रहा है. दोनो हँस हँस के एक दूसरे के उपर गुब्बारे फोड़ रहे हैं और खूब मस्ती कर रहे है. ना जाने क्यों, मेरी आँखों से आँसू निकल आए !!

मैं सोच में डूब गया कि क्या इतना आसान था जिंदगी भर की दुश्मनी को रोक पाना? उस दिन उसके गुब्बारे का जवाब मैं थप्पड़ से ना दे कर एक गुब्बारे से दे देता तो शायद मेरे पास एक दोस्त ज़्यादा होता और एक दुश्मन कम.  मित्रों !! होली रंगों का पर्व है, इसे रंजिशों का पर्व ना बनाए. होली मुबारक !! #NojotoQuote Holi Hai !!

RAJ SINGH ✔️

*नाकाम आशिक़* पार्ट १- “गुलाब दिवस” बी.कॉम सेकेण्ड ईयर में पढ़ने वाला विशाल अभी नया नया जवान हुआ था। यही कोई उन्निस बीस के आस पास! सारूख की फ़िल्म देख के बौराया हुआ। गाँव से दूर पढ़ाई करने निकलने वाला ये लड़का शहर में पढ़ाई छोड़ सब कुछ कर रहा था। दोस्ती-दुनियादारी साथ निभा रहा था। इसका एक रूम मेट लक्ष्मण जो पढ़ाई में बी॰ए॰ कर रहा था और मिज़ाज से थोड़ा हरामी था! विशाल के क्लास में पढ़ती थी निधि। निधि चौधरी। निधि अपने आप में मस्त रहने वाली लड़की थी। दुनिया दारी से परे। जिसे न डबल मीनिंग जोक सम #Books

read more
*नाकाम आशिक़*
पार्ट १- “गुलाब दिवस” 

बी.कॉम  सेकेण्ड ईयर में पढ़ने वाला विशाल अभी नया नया जवान हुआ था। यही कोई उन्निस बीस के आस पास! सारूख की फ़िल्म देख के बौराया हुआ। गाँव से दूर पढ़ाई करने निकलने वाला ये लड़का शहर में पढ़ाई छोड़ सब कुछ कर रहा था। दोस्ती-दुनियादारी साथ निभा रहा था। इसका एक रूम मेट लक्ष्मण जो पढ़ाई में बी॰ए॰ कर रहा था और मिज़ाज से थोड़ा हरामी था!

विशाल के क्लास में पढ़ती थी निधि। निधि चौधरी। निधि अपने आप में मस्त रहने वाली लड़की थी। दुनिया दारी से परे। जिसे न डबल मीनिंग जोक सम

Anil Siwach

44 - दादा को बुलाऊं? || श्री हरि: || 'तू छोड़ दे मुझे।' आज यह नवनीत चोर पकड़ा गया है। अकेला आया था इस घर में। किंतु माखन अभी निकला नहीं था। दही मथते - मथते बीच में किसी काम से पात्र में ही मथानी छोड़कर गोपिका घर में चली गई और यह आ पहुंचा। गोपी ने लौटते ही इसे पात्र में हाथ डालते देख लिया और धीरे से पीछे आकर पकड़ लिया है इसका यह दही में डूबा दाहिना हाथ। 'तू मेरे घर में क्यों आया? मेरे मटके में हाथ क्यों डाला तूने?' गोपी भला ऐसे कैसे रोब में आ जाय? यह ढ़ाई वर्ष का कृष्ण उसके घर में चोरी करने #Books

read more
44 - दादा को बुलाऊं? 
 || श्री हरि: ||


'तू छोड़ दे मुझे।' आज यह नवनीत चोर पकड़ा गया है। अकेला आया था इस घर में। किंतु माखन अभी निकला नहीं था। दही मथते - मथते बीच में किसी काम से पात्र में ही मथानी छोड़कर गोपिका घर में चली गई और यह आ पहुंचा। गोपी ने लौटते ही इसे पात्र में हाथ डालते देख लिया और धीरे से पीछे आकर पकड़ लिया है इसका यह दही में डूबा दाहिना हाथ।


'तू मेरे घर में क्यों आया? मेरे मटके में हाथ क्यों डाला तूने?' गोपी भला ऐसे कैसे रोब में आ जाय? यह ढ़ाई वर्ष का कृष्ण उसके घर में चोरी करने


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile