Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बनाऊंगा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बनाऊंगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा, बनाऊंगा तेरी पूजा करूंगा, घर बनाऊंगा, तुझको बनाऊंगा, बनाऊंगा मंदिर,

  • 19 Followers
  • 69 Stories

Aziz Khan

पराई आग से रोटी नहीं बनाऊंगा मैं भीग जाऊंगा छतरी नहीं बनाऊंगा अगर खुदा ने बनाने का इख्तियार दिया तो अलम बनाऊंगा बरछी नहीं बनाऊंगा गली से कोई गुजरे तो चौक उठता हूं मैं नए मकान में खिड़की नहीं बनाऊंगा फरेब देकर तेरा जिस्म जीत लू लेकिन मैं पेड़ काट के कश्ती नहीं बनाऊंगा मैं दुश्मनों से अगर जंग जीत भी जाऊं तो उनकी औरतें कैदी नहीं बनाऊंगा

Kavi Swaroop Dewal Kundal

मर जाऊंगा

read more
मुझको क़बूल कर मेरे महबूब सातों जनम चाहूंगा 
तुझको लगा कर सीने से मैं उम्र सारी बिताऊंगा 
खुद को मैं तेरे कदमों मैं डाल दुं मंजूर है मुझे 
जमाने को छोड़कर मैं तुझको अपना बनाऊंगा 
तेरे इक इशारे पर मैं ज़िन्दगी कुर्बान कर देता हूँ 
तेरी जुल्फों की छांव में आशियां अपना बनाऊंगा 
तेरे हर ख्वाब को हक़ीकत की जमीन का वादा है
तुझसे जुदा होकर मैं इक पल भी ना रह पाऊँगा
तुझसे मुझे ऐसा नेह लग गया है मत पूछ नेहा 
तूं जो ना मिली तो अब खा के जहर मर जाऊंगा मर जाऊंगा

Mac Prajapati

जिंदा हु में कुछ करने के लिए
         चुप बेटा हु में कुछ करने के लिए
एक नया इतिहास बनाऊंगा 
         करूँगा में ऐसा काम 
जिसको दुनिया रखेगी याद
         बनाऊंगा में अपनी नई पहेचान 
जाऊंगा में देश की सेवा करने
         हो जाऊंगा में इस देश पे कुर्बान #जिंदा हु में 
#शायरी

Masumwriter

Masum tv YouTube channel #Shayari

read more
इक ख्वाब है मेरा मै उसे अपना बनाऊंगा
  अपने महबूब कि जुल्फों को फूलों से सजाऊंगा
मै और सिर्फ वो होंगे इक साथ 
लोगो के नज़रों से दूर इक ऐसा आशियां बनाऊंगा
उसके आंखों में आने नहीं दूंगा कभी आंसू
वो जो रूठ जाएगी मै उसको मनाऊंगा
वो जो चाहेगी वहीं करूंगा सिर्फ मै
वो जैसा चाहेगी मै वैसा बनजाऊंगा Masum tv YouTube channel

DiL-e-Nadan

read more
गली से कोई भी गुजरे तो चौंक उठता हूं , न‌ए मकान में खिड़की नहीं बनाऊंगा...

फरेब दे कर तो तेरा जिस्म जीत लूं लेकिन  पेड़ काट कर कश्ती नहीं बनाऊंगा...।

मनोज भरतपुरी

कारवाँ कोई भी हो उसे अपना बनाऊंगा 

हर कमजोरी में एक सपना सजाऊंगा 

खुदा मुझसे रूठे हैं तो क्या गम है 

सबसे पहले खुदा को ही मैं अपना बनाऊंगा #khuda#sapna#hakikat

Arun G Gupta

My thought

read more
मैं कभी मंदिर  नहीं बनाऊंगा 
मैं कभी मस्जिद  नहीं बनाऊगा 
अगर  मौका  दिया खुदा ने 
जहा  हर कोई पड़  पाए 
मैं एक स्कूल  बनाऊंगा 
मैं बच्चो को डॉक्टर नहीं बनाऊंगा  इंजीनियर  नहीं बनाऊंगा 
मैं उन्हें  अच्छा  इंसान  बनाऊंगा 
वो थोड़ा  कम  कमाएंगे 
लेकिन  किसी   के हिस्से  का  न खाएंगे 
मैं उन्हें  ऐसा  बनाऊगा
मैं उन्हें  ऐसा  बनाऊगा
उन्हें  न किसी के आगे  हाथ  फैलाना  पड़े 
उन्हें  ऐसा बनाऊंगा 
मैं  उनमे  से  किसी  को  नेता  नहीं  बनाऊंगा 
उन पर सभी  बिस्वास  करे  
उन्हें  ऐसा  बनाऊंगा 
दिया मौका  अगर  खुदा  ने 
तो गरीबी  मिटाऊंगा 
मैं  नए नए  कारखाने  लगाऊंगा 
नए नए रोजगार  लाऊंगा 
मैं  गरीब  को  नहीं 
उसकी  गरीबी  को  मिटाऊंगा 
मिल जाये अगर मौका 
तो अस्पताल  बनवाऊंगा 
मुफ्त दबा  दिलाऊंगा  
मैं सिर्फ शौचालय  नहीं  बनबाउंगा 
मैं उन्हें  सच बोलना  सिखाऊंगा 
हर बात  जुमला  नहीं  होती 
आदमी की जुबान की कीमत होती 
ये सिखाऊंगा 
मौका दिया  खुदा ने 
तो नया  भारत  बनाऊगा My thought

mr. javed

नीलाम कर दो मुझे मैं कहीं न जाऊंगा,
टूटी हुई कश्ती है दरिया पार करना है मरम्मत न करवाऊंगा।
प्यासा हूं मुद्दतों पर समंदर तेरे बस में है,
खुद्दारी हम में भी है ‌एक कतरे की अर्जी न लगाऊंगा।
महफ़िल में तेरे चाहने वालों के पैर कट गये है,
फ़ुरसत में हूं पर बैसाखियां न बनाऊंगा।
महफूज हूं बस्तियों में शहर की चाहत नहीं,
विरासत में बुजुर्गों की जमीन है पर ईमारत न बनाऊंगा।
तिनके चुन रहे थे आशियाने के लिए,
शैलाबों का डर है यहां ठिकाना न बनाऊंगा।
                                   mr javed

Rustam Ali Anjum

मैरे नये alfaz

read more
अब तेरे बाद किसी और को जरिया नहीं बनाऊंगा मै !
फिर से उमीदो का आशिया नहीं बनाऊंगा मै !

मिटने नहीं दूंगा तेरे कदमो के निशान अपनी जिंदगी की राहो से, 
कोइ पहुंचे मैरे दिल तक अब वो रास्ता नही बनाऊंगा मै !

जिस दिन लगेगा की अब तेरे बिना मै  जि नही सकता, 
मर जाऊंगा मगर किसी और को अपना नही बनाऊंगा मै !

शायर Rmk मैरे नये alfaz

ꢺᖙᎥקαk..✍

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry  हुं चिटी सा, जिद्द है चींटी सी,
रोक मुझे ना रोक पाएगा....
हौसले है, उड़ान भरूगा,
संघर्ष कर फल ले आऊंगा....
समंदर की लहरों सा शत्रु मेरा,
लहरों को चीर नौका पार कर जाऊंगा... 
ना हार माना हु, ना हार मानूंगा,
प्रयासो के ईटो से विजय घर बनाऊंगा....!

है चुनौती, चुनौती स्वीकार कर, 
संघर्ष पर निकल जाऊंगा....
वाणी नहीं, कलम की धार से,
विजय गीत लिख खाऊंगा.... 
जब संकट हो अंधेरों सा,
तब दीपक सा चमक जाऊंगा....
ना हार माना हु, ना हार मानूंगा,
प्रयासो के ईटो से विजय घर बनाऊंगा....!

लोगों की आंखें खोल,
इंसानियत क्या है दिखलाऊंगा....
मां है, बेटी है, बहन है,
आखे खोल, ये भी बतलाऊंग....
धर्मीय, जातियों को छोड़ कर,
भारतीय हूं समझाऊंगा....
ना हार माना हु, ना हार मानूंगा, 
प्रयासो के ईटो से विजय घर बनाऊंगा....! #OpenPoetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile