Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रज Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about और अब अकेले रजाई रजऊ, रजस्वला धर्म, रज़ामंदी means, रजित रोग, रज़ामंद meaning,

  • 10 Followers
  • 87 Stories
    PopularLatestVideo

savita singh Meera

mute video

Sudha Upadhyay

बनारस

read more
धरा का ग्यान चक्षु है बनारस
देवों की दिव्य भूमि है बनारस, 
भक्ति का सार है, ये सारनाथ बनारस।
मृत्यु में अर्मत्यता का सत्य खोजता बनारस, 
महानिर्वाण के धाम का पथ
 खोलता ये बनारस।

तपस्वीयों की तपस्थली, 
देवताओं की देव-स्थली,
पतितों को पावन करती पुण्यस्थली, 
शाप विमोचिनी, पाप तिरोहिनी, 
शिव जटा प्रवाहिनी, माँ पुण्य सलिला सुरसरि ,
काशी वास निवासिनी। 

 बम-बम भोले, हर-हर भोले, 
जय उद्घघोषिनी, 
तन-मन भक्ति तरंगिणी, 
कण-कण हर चेतन, शिव भक्ति संचारिणी,
रज-रज में, हर दिक् में,
चिता-भसम उधेड़ते शीतल बयार।
मंद-मंद ध्वनि घंटनाद संग लिए बहते पवन,
भक्ति रस में डोलते, जा लिपटते
शिव जटा से।

हृदय के द्वार खोलता, निज तन के घट में,
विराजित शिवतत्व को जगाता,
मन को काशी धाम बनाता यह बनारस।

संपूर्ण सृष्टि की चेतना में,
शिव भक्ति का आवाहन करता,
यह विश्व धाम बनारस।

शव से शिव का मिलन कराता, 
चेतनता में अलख का बोध जगाता।
धन्य -धन्य है यह काशी बनारस। बनारस

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 15 - राधे-श्याम का कुआँ 'इस कुऐँ में राधेश्याम कहना होता है। राधेश्याम कहो।' मेरे साथी ने मुझे प्रेरित करते हुए स्वयं कुएं में मुँह झुकाकर बड़ी लम्बी ध्वनि से कहा 'रा-धे-श्या-म।'

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12

।।श्री हरिः।।
15 - राधे-श्याम का कुआँ

'इस कुऐँ में राधेश्याम कहना होता है। राधेश्याम कहो।'

मेरे साथी ने मुझे प्रेरित करते हुए स्वयं कुएं में मुँह झुकाकर बड़ी लम्बी ध्वनि से कहा 'रा-धे-श्या-म।'

Amitesh S. Anand

हे सरस्वती माँ....... 
चहुँ दिशा गुंजित तेरा ही प्रताप
सर्वत्र व्याप्त तेरा ही आलाप
तुझसे ही सुवासित रज-रज
क्षण-क्षण अक्षुण्ण धरा-आकाश ।। 

हे सरस्वती माँ....... 
धवल वसनों में श्रंगरित तेरी काया
ज्ञान परिपूर्ण सब मोह-माया
पुण्य- पतित को तू ही कर रही विभूषित
मूर्ख को करती पांडित्य से मंडित ।। 

हे सरस्वती माँ....... 
सजा रहता हृदयों में तेरा रूप साधारण
तू ही भीड़ जगत को कर रही असाधारण
असभ्य मानवों को सिखा रही 
आदि से अद्यतन सही आचरण ।। 

हे सरस्वती माँ....... 
उतर रहा सभ्यताओं में तेरा ही विन्यास
कण- तृण को तुझ पर ही भरोसा
तुझसे ही मिटता रहा सदा
भू- व्योम-ब्रह्मांड का त्रास ।। 

हे सरस्वती माँ.......

आshiQ

secret shine Soumya Jain Mukesh More Sanjay Sanju Panwar Gunjan Anand #अाshiQ #शायरी

read more
तू हाथों में मेहंदी लगाएं खड़ी....
में दारू के ग्लास ।

लाए दो पैग मैने, 
 तो अाई तेरी याद। 

रज - रज के में  रोया 
किसी से ना जिक्र करा,
तूने करली जाने की तयारी....
ना मेरा फ़िक्र करा। secret shine Soumya Jain Mukesh More  Sanjay Sanju Panwar Gunjan Anand 
#अाshiQ

राजेश गुप्ता'बादल'

#nojotoall #nojotokrashna #nojotohindi #nojotokavi #nojotosrajan श्री कृष्ण कृष्ण,कृष्ण आदि है अनन्त है कृष्ण,कृष्ण भक्ति है शक्ति है कृष्ण,कृष्ण मोहन है मीत है कृष्ण,कृष्ण अटल है अंचल है

read more
जय श्री कृष्णा

पूरी पोस्ट के लिए केप्शन में देखें #nojotoall #nojotokrashna #nojotohindi #nojotokavi #nojotosrajan

श्री कृष्ण

कृष्ण,कृष्ण आदि है अनन्त है
कृष्ण,कृष्ण भक्ति है शक्ति है
कृष्ण,कृष्ण मोहन है मीत है
कृष्ण,कृष्ण अटल है अंचल है

DeveshPandey गँवार_लेखक

तेरे उन्मादी नखरे #कविता

read more
जी करता है हरपल तेरे हूर जैसे नूर को निहारूं।
निहारूं तेरे रज-रज को, निहारूं तेरे कण-कण को।

तेरे सम्पूर्ण यौवन को अपनी स्मृतियों में बसा लूँ,
तेरे बासंती चंचलता को अपने में सृजित कर,

तेरे उन्मादी नखरों संग ये जीवन बिता दूँ।
तेरे उन्मादी नखरों संग ये जीवन बिता दूँ।।

तुझपे मैं अपना सम्पूर्ण लुटा के,
जो हासिल हो उससे इक दुनिया बसा लूँ
तेरे पास आ तुझे इतना निहारूँ,
के तेरी मुस्कुराहट को हृदय में बसा लूँ

तेरे सुनहरे स्वपनों के सहारे, 
इन गहरी रातों को बौना बना दूँ।
इन गहरी रातों को बौना बना दूँ।।

तेरे उन्मादी नखरों संग ये जीवन बिता दूँ
ये जीवन बिता दूँ..... तेरे उन्मादी नखरे

Parul Sharma

मोरा जियरा बिसरा रे यमुना घाट के किनारे कान्हा आजा तू बंसी बजारे। मोरा जियरा बिसरा रे सपनों में देखूँ,नैनन में देखूँ तोरी सांवली सूरत दरपन में देखूँ। जग सांवला हुआ रे। यमुना घाट के किनारे कान्हा आजा तू बंसी बजारे।

read more
krishna vani मोरा जियरा बिसरा रे
यमुना घाट के किनारे 
कान्हा आजा तू
बंसी बजारे। मोरा जियरा बिसरा रे
      सपनों में देखूँ,नैनन में देखूँ
      तोरी सांवली सूरत दरपन में देखूँ।
     जग सांवला हुआ रे। 
यमुना घाट के किनारे कान्हा आजा तू बंसी बजारे।
तेरी बंसी की धुन गूँज रही पत्तन में, रज रज में 
पूरे गोकुल की सुधबुध गयी 
जबसे यादें छोड़ गया तू गोकुल में 
अब आ भी जारे 
  यमुना घाट के किनारे कान्हा आजा तू बंसी बजारे।
पारुल शर्मा #NojotoQuote मोरा जियरा बिसरा रे
यमुना घाट के किनारे 
कान्हा आजा तू
बंसी बजारे। मोरा जियरा बिसरा रे
      सपनों में देखूँ,नैनन में देखूँ
      तोरी सांवली सूरत दरपन में देखूँ।
     जग सांवला हुआ रे। 
यमुना घाट के किनारे कान्हा आजा तू बंसी बजारे।

Parul Sharma

#Krishna गीत मोरा जियरा बिसरा रे यमुना घाट के किनारे कान्हा आजा तू बंसी बजारे। मोरा जियरा बिसरा रे सपनों में देखूँ,नैनन में देखूँ #Poetry #Life #Love #Motivation #Hindi #दिल #Dil #Pyar #जीवन #शेर #kavishala #ishq #प्यार #मोहब्बत #nojotoofficial #इश्क #कविता #2liner #nojotohindi #hindipoetry #शायरी #sher #nojotoquotes #हिन्दीकविता #kalakash #TST #रचना #Faiziqbalsay

read more
मोरा जियरा बिसरा रे
यमुना घाट के किनारे 
कान्हा आजा तू
बंसी बजारे। मोरा जियरा बिसरा रे
      सपनों में देखूँ,नैनन में देखूँ
      तोरी सांवली सूरत दरपन में देखूँ।
     जग सांवला हुआ रे।  
यमुना घाट के किनारे कान्हा आजा तू बंसी बजारे।
तेरी बंसी की धुन गूँज रही पत्तन में, रज रज में 
पूरे गोकुल की सुधबुध गयी 
जबसे यादें छोड़ गया तू गोकुल में 
अब आ भी जारे 
  यमुना घाट के किनारे कान्हा आजा तू बंसी बजारे।
पारुल शर्मा #Krishna
  गीत

मोरा जियरा बिसरा रे
यमुना घाट के किनारे 
कान्हा आजा तू
बंसी बजारे। मोरा जियरा बिसरा रे
      सपनों में देखूँ,नैनन में देखूँ

umesh(फौजी_दिल💞)

करना है #सजदा 
करो माता-पिता से 
चरणों में स्वर्ग है।
करना है #सजदा 
करो #प्रकृति से , 
रज-कण में 
सदा है रहते ।
करना है #सजदा 
करो #मातृभूमि से , 
रज-कण में बड़े हुए ।

करना है #सजदा 
करो #प्रेम वतन🇮🇳 से , 
जहां सैनिक #अमर_जवान हो जाते है।
करना है #सजदा 
करो ईश्वर के आगे , 
भव सागर सब
तर जाते हैं ।
🚩जय हिन्द 🚩वन्देमातरम🚩

#प्रेम_प्रकृति_सजदा
#बज़्म #बज़्म_तुम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile