Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लाऊंगा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लाऊंगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलाऊंगा मैं,

  • 11 Followers
  • 29 Stories

बद्रीनाथ✍️

#Love Kajal Singh Preeti Shah Anusuya Makar Paidi Hemalatha Rajesh Kumar Mahto #mrbnpnojoto प्यार क्या है पैसे से आज, जो चाहू वो ले लू अरे तू कहे तो- मैं आज-कल का प्यार ले लू बिकने लगा है ,

read more
प्यार क्या है   पैसे से आज,
 जो चाहू वो ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं आज-कल का प्यार ले लू
बिकने लगा है ,
आज सबकुछ इस बाजार में
अरे तू कहे तो-
 पैसे फेंक के 
किसी का दिन -रात ले लू ।

पैसे  से आज
हर  सुकून और आराम ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं किसी और को मिलने वाला
मान-सम्मान ले लू
बिकने लगा है ,
आज सबकुछ इस बाजार में
अरे तू कहे तो-
पैसे फेंक के
हक़दार को भी ना मिलने वाला ,
वो इनाम ले लू ।

घर से जो निकला हु 
पैसा कमाने ,
तो इस पैसे से ,
जग की हर खुशिया ले लू
ले तो लू पैसे से हर खुशि 
पर इस पैसों से
माँ का दूलार और पापा का प्यार
वो कहा से लाऊंगा ?
भैया -दिदी का डाट-फट्कार
और छोटा भाई  पे रॉब
वो पल कहा से लाऊंगा ?
ला तो दू 
इस पैसे से  सबकुछ
 पर आज जो उनसे दूर हु
क्या हर रोज़ दूरी कम कर पाऊंगा ?

ये जो लोग है ना 
कभी  नही जताते किसी से 
कितना चाहते है एक -दूसरे को
दर्द जब एक को होता है 
तो अंदर से रोते सब है
मुसीबत में पड़ जाए कोई
तो आते सब है
यही जो बिन-दिखावा 
वाला लगाव है ना 
असल मे यही प्यार है
बाकी सब स्वार्थ है ।
   
                         - बद्रीनाथ #Love  Kajal Singh Preeti Shah Anusuya Makar Paidi Hemalatha Rajesh Kumar Mahto #mrbnp#nojoto
प्यार क्या है 

पैसे से आज,
 जो चाहू वो ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं आज-कल का प्यार ले लू
बिकने लगा है ,

भगवान ukpedia

ईजा का अर्थ होता है माँ ये लाइन्स हैं:- #माँ_कहाँ_से_लाऊंगा

read more
थक सा गया हूँ साहब कितना चलूंगा..?
सामर्थ्य खत्म हुआ अब, मैं अजा कहाँ से लाऊंगा..?

थक-हार मां की गोदी में सिर रख देते होंगे न तुम साहब,
गोद किराए की मिले भी अब, मैं ईजा कहाँ से लाऊंगा..?

लम्बा सफर है जीवन का, ज्योतिष कह गया था मुझे,
अगर चाहूं तो भी कजा कहाँ से लाऊंगा..?
सब हैं साहब यहाँ, पर मैं ईजा कहाँ से लाऊंगा...? ईजा का अर्थ होता है माँ 

ये लाइन्स हैं:- #माँ_कहाँ_से_लाऊंगा

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile