Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लाऊंगा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लाऊंगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about लाऊंगा मैं,

  • 11 Followers
  • 29 Stories

बद्रीनाथ✍️

#Love Kajal Singh Preeti Shah Anusuya Makar Paidi Hemalatha Rajesh Kumar Mahto #mrbnpnojoto प्यार क्या है पैसे से आज, जो चाहू वो ले लू अरे तू कहे तो- मैं आज-कल का प्यार ले लू बिकने लगा है ,

read more
प्यार क्या है   पैसे से आज,
 जो चाहू वो ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं आज-कल का प्यार ले लू
बिकने लगा है ,
आज सबकुछ इस बाजार में
अरे तू कहे तो-
 पैसे फेंक के 
किसी का दिन -रात ले लू ।

पैसे  से आज
हर  सुकून और आराम ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं किसी और को मिलने वाला
मान-सम्मान ले लू
बिकने लगा है ,
आज सबकुछ इस बाजार में
अरे तू कहे तो-
पैसे फेंक के
हक़दार को भी ना मिलने वाला ,
वो इनाम ले लू ।

घर से जो निकला हु 
पैसा कमाने ,
तो इस पैसे से ,
जग की हर खुशिया ले लू
ले तो लू पैसे से हर खुशि 
पर इस पैसों से
माँ का दूलार और पापा का प्यार
वो कहा से लाऊंगा ?
भैया -दिदी का डाट-फट्कार
और छोटा भाई  पे रॉब
वो पल कहा से लाऊंगा ?
ला तो दू 
इस पैसे से  सबकुछ
 पर आज जो उनसे दूर हु
क्या हर रोज़ दूरी कम कर पाऊंगा ?

ये जो लोग है ना 
कभी  नही जताते किसी से 
कितना चाहते है एक -दूसरे को
दर्द जब एक को होता है 
तो अंदर से रोते सब है
मुसीबत में पड़ जाए कोई
तो आते सब है
यही जो बिन-दिखावा 
वाला लगाव है ना 
असल मे यही प्यार है
बाकी सब स्वार्थ है ।
   
                         - बद्रीनाथ #Love  Kajal Singh Preeti Shah Anusuya Makar Paidi Hemalatha Rajesh Kumar Mahto #mrbnp#nojoto
प्यार क्या है 

पैसे से आज,
 जो चाहू वो ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं आज-कल का प्यार ले लू
बिकने लगा है ,

भगवान ukpedia

ईजा का अर्थ होता है माँ ये लाइन्स हैं:- #माँ_कहाँ_से_लाऊंगा

read more
थक सा गया हूँ साहब कितना चलूंगा..?
सामर्थ्य खत्म हुआ अब, मैं अजा कहाँ से लाऊंगा..?

थक-हार मां की गोदी में सिर रख देते होंगे न तुम साहब,
गोद किराए की मिले भी अब, मैं ईजा कहाँ से लाऊंगा..?

लम्बा सफर है जीवन का, ज्योतिष कह गया था मुझे,
अगर चाहूं तो भी कजा कहाँ से लाऊंगा..?
सब हैं साहब यहाँ, पर मैं ईजा कहाँ से लाऊंगा...? ईजा का अर्थ होता है माँ 

ये लाइन्स हैं:- #माँ_कहाँ_से_लाऊंगा

Aniket Patil

time #Shayari

read more
मेरा वक्त मै खुद लाऊंगा
दर्द मे मै रोते हुए मुस्कुराऊंगा 

मेरे किस्मत को मै 
उसकी लकीर सा भाऊंगा 

मेरा वक्त मै अब खुद लाऊंगा
            
                       - Aniket Patil time

Aniket Patil

time #Shayari

read more
मेरा वक्त मै खुद लाऊंगा
दर्द मे मै रोते हुए मुस्कुराऊंगा 

मेरे किस्मत को मै 
उसकी लकीर सा भाऊंगा 

मेरा वक्त मै अब खुद लाऊंगा

                   - Aniket Patil time

Martin Alejandro Rangel Gonzalez

मैं एक बड़ा सैनिक बनना चाहता हूं और मैंने खुद को बड़े बैकपैक के साथ मार्च करते हुए देखा
 अपने बैकपैक हथियारों में मैं एक महान सैनिक नहीं ले जाऊंगा, मैं वह शांति लाऊंगा जो मैं लाऊंगा और एक गले के साथ मेरी दोस्ती आपको पेश करेगी और प्रत्येक बुलेट में अन्य लोग एक कविता ले जाएंगे जो मैं आपको दूंगा क्योंकि हमेशा के लिए एक महान सैनिक मैं रहूंगा। #paz #love #poetry #wirite

Santosh Dilliwar

read more
एक औरत गर्भ से थी
पति को जब पता लगा 
की कोख में बेटी हैं तो 
वो उसका गर्भपात
करवाना चाहते हैं 
दुःखी होकर पत्नी अपने
पति से क्या कहती हैं :-

सुनो, 
ना मारो इस नन्ही कलि को,
वो खूब सारा प्यार हम पर 
लुटायेगी,
जितने भी टूटे हैं सपने, 
फिर से वो सब सजाएगी..

सुनो, 
ना मारो इस नन्ही कलि को,
जब जब घर आओगे 
तुम्हे खूब हंसाएगी,
तुम प्यार ना करना 
बेशक उसको,
वो अपना प्यार लुटाएगी..

सुनो
ना मारो इस नन्ही कलि को,
हर काम की चिंता 
एक पल में भगाएगी,
किस्मत को दोष ना दो,
वो अपना घर
आंगन महकाएगी..

😑ये सब सुन पति 
अपनी पत्नी को कहता हैं :-

सुनो 
में भी नही चाहता मारना 
इसनन्ही कलि को,
तुम क्या जानो,
प्यार नहीं हैं
क्या मुझको अपनी परी से,
पर डरता हूँ 
समाज में हो रही रोज रोज
की दरिंदगी से..

क्या फिर खुद वो इन सबसे अपनी लाज बचा पाएगी,
क्यूँ ना मारू में इस कलि को, 
वो बहार नोची जाएगी..
में प्यार इसे खूब दूंगा, 
पर बहार किस किस से 
बचाऊंगा,

जब उठेगी हर तरफ से 
नजरें, तो रोक खुद को 
ना पाउँगा..
क्या तू अपनी नन्ही परी को,
इस दौर में लाना चाहोगी,

जब तड़फेगी वो नजरो के आगे, क्या वो सब सह पाओगी,
क्यों ना मारू में अपनी नन्ही परी को, क्या बीती होगी उनपे, 
जिन्हें मिला हैं ऐसा नजराना,
क्या तू भी अपनी परी को 
ऐसी मौत दिलाना चाहोगी..

ये सुनकर गर्भ से 
आवाज आती है.....ं
सुनो माँ पापा-
मैं आपकी बेटी हूँ
मेरी भी सुनो :-

पापा सुनो ना, 
साथ देना आप मेरा,
मजबूत बनाना मेरे हौसले को,
घर लक्ष्मी है आपकी बेटी,
वक्त पड़ने पर मैं काली भी बन जाऊँगी

पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, तुम उड़ान देना मेरे हर वजूद को,
में भी कल्पना चावला की तरह, ऊँची उड़ान भर जाऊँगी..

पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, आप बन जाना मेरी छत्र छाया,
में झाँसी की रानी की तरह खुद की गैरो से लाज बचाऊँगी...

😗पति (पिता) ये सुन कर 
मौन हो गया और उसने अपने फैसले पर शर्मिंदगी महसूस
करने लगा और कहता हैं
अपनी बेटी से :-

मैं अब कैसे तुझसे 
नजरे मिलाऊंगा,
चल पड़ा था तेरा गला दबाने,
अब कैसे खुद को तेरेे सामने लाऊंगा,
मुझे माफ़ करना 
ऐ मेरी बेटी, तुझे इस दुनियां में
सम्मान से लाऊंगा..

वहशी हैं ये दुनिया 
तो क्या हुआ, तुझे मैं दुनिया की सबसे बहादुर बिटिया
बनाऊंगा.

मेरी इस गलती की 
मुझे है शर्म,
घर घर जा के सबका 
भ्रम मिटाऊंगा
बेटियां बोझ नहीं होती..
अब सारे समाज में 
अलख जगाऊंगा!!!

Mng Moin Khan

तुम जो कहदो तो चांद तारो को तोड़ लाऊंगा में, इन हवाओं को इन घटाओ को मोड़ लाऊंगा में,

read more
 तुम जो कहदो तो चांद तारो को तोड़ लाऊंगा में,
इन हवाओं को इन घटाओ को मोड़ लाऊंगा में,

SamadYusufzai

काल के प्रहार से न में मिट सकूँगा
उम्र के मलाल से न में डिग सकूँगा
समय के चक्र में न कोई विघ्न भरूँगा
यादों के सागर में खिल कर कमल रहूँगा
मैं अटल था अटल हूँ अटल रहूंगा

ये अटल सत्य है कि मौत एक दिन आएगी
पर ये काल की हवा मेरी लौ न बुझा पाएगी
मैं भारत को जगमग करता एक दीपक रहूँगा
मैं अटल था अटल हूँ अटल रहूँगा

पक्ष था विपक्ष था या कोई समय विलक्ष था
सबको अपना बना के चलता रहा था मैं
लाख रास्ता रोके ये दुनिया पथ पर अडिग रहूँगा
मै अटल था अटल हूँ अटल रहूँगा

मै खींच लाऊंगा चंद्रमा भारत माँ की गोद मे
मै लाऊंगा देश को प्रथम हर व्यक्ति की सोच में
राजनीति को पवित्र मैं देश प्रेम से करूँगा
अपने आलोचकों के मन मे भी में पवित्र रहूँगा
मैं अटल था अटल हूँ अटल रहूँगा।। #RIPatalviharivajpayi #Nojoto #श्रद्धांजलि #हारनहीमानूँगा #nojotohindi
#nojoto #poetry


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile