Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बनाके Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बनाके Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about किसी ने अपना बनाके, लेला राजा बनाके बकईया, छोड़ दिया बिना मने दारूडो बनाके, छोड़ दिया मीना मने दारूडो बनाके, छोड़ दिया छोरी मने दारूडो बनाके,

  • 11 Followers
  • 66 Stories

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD #Suno___sahiba कैदी #बनाके रखलो तुम अपने #दिल मे मुझे😘 💝💝 लाख #कोशिश करे #जमाना मगर #आजाद ना करना💋 #शायरी

read more
#Suno___sahiba
कैदी #बनाके रखलो तुम अपने #दिल मे मुझे😘
                         💝💝
लाख #कोशिश करे #जमाना मगर #आजाद ना करना💋

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
#Suno___sahiba
कैदी #बनाके रखलो तुम अपने #दिल मे मुझे😘
                         💝💝
लाख #कोशिश करे #जमाना मगर #आजाद ना करना💋

Ombir Kajal

राज की बात

read more
एक राज की बात कहूंगा,तुम भी राज बनाके रखना,, 
कि मेरे कल को भूल जाना,,और मुझे अपना आज बनाके रखना,, राज की बात

Man Mohan Shukla M

#बनाके दुनियां मिटाई जाती है

read more

....

राज की बात

read more
कौन समझे ये कैसी रात है  शायद कोई राज़ की बात है   कोई लड़की ये राज बोल नही पाती है 
चुपचाप अजनबी इन्सान से लड़ती ह
उस इन्सान के साथ शादी करने तयार होती है
जिसे वो इश्क़ तो क्या शादी भी मजबूरी करती है
क्योंकि समाजमें इज्जत रखनी होती है
समाज को कैसे बताये वो इन्सान आगे अलग 
औऱ पीछे गंधगी हैं
क्या करे समाजने तो निकाह को इज्जत दी है
उसकी अर्धांगिनी बनाके मुझे छूनेकी इजाजत दी है
लड़कीकी इजाजत हो न हो हर रात ये 
रसम निभायी गई हैं
इश्क से तो इनको नफरत होती है
समाज के लिए किसी लड़कीको गुडिया बनाके 
रख देते हैं
आँखोंके उसके आंसू राज बनाकर रखदेते है
इस रात का राज वो लड़की हररोज सेहती  है
किसीकी इज्जत बचानेकेलिये खुदको बेचती है
पर अब नही सहेगी वो उस रातके राज को,
खोलनेकी हिम्मत रख रही है 
अन्याय के खिलाफ लड़ने खळी हो रही है राज की बात

Pulki

ईद मुबारक💐ईद मुबारक💐 ईद मुबारक💐 #kumaripooja #poojameena

read more
मन के सारे तारो को झंकृत करके जाओ
साज कोई मधुर बहारों में छेड़के जाओ
ख़ुदा की रहमतों में शीश अपना झुकाके जाओ
रुसवाइयों को आज तुम जुदा करके जाओ
आओ ना आजतो गले से मिलके ही जाओ 
भुलाके सारे दर्दो गम मुझको अपना बनाके जाओ 
सुनो ना ये जो फासले बने है तुम्हारे हमारे दरमियां
आओ की आज इसकी बुनियाद हिलाके जाओ
आओ कि आज ऐसे वैसे जमाने के सारे फ़ितूरो
को हवा में बनाके कागज की पुडिया उड़ाके जाओ 
लगाके अपने सीने से आज मेरी ईद बनाके जाओ 
ईद मुबारक💐 ईद मुबारक💐 ईद मुबारक💐 ईद मुबारक💐ईद मुबारक💐 ईद मुबारक💐
#kumaripooja
#poojameena

कवि मनीष

बढ़ मुसाफ़िर बढ़ता जा,
बढ़ मुसाफ़िर बढ़ता जा,
बढ़ मुसाफ़िर बढ़ता जा,
बढ़ मुसाफ़िर बढ़ता जा,

बनाके ख़ुद को हिमालय सा,
बनाके ख़ुद को अटल शिला सा,
नील गगन में तू उड़ता जा,
बनके सूरज तू जलता जा,

बढ़ मुसाफ़िर बढ़ता जा,
बढ़ मुसाफ़िर बढ़ता जा,
बढ़ मुसाफ़िर बढ़ता जा,
बढ़ मुसाफ़िर बढ़ता जा,

निराशा को आशा से मार,
मन में भरके गंगा धार,
विजय पथ पे तू बढ़ता जा,
अमन पथ पे तू बढ़ता जा,

बढ़ मुसाफ़िर बढ़ता जा,
बढ़ मुसाफ़िर बढ़ता जा,
बढ़ मुसाफ़िर बढ़ता जा,
बढ़ मुसाफ़िर बढ़ता जा 
#कविमनीष 

 #NojotoQuote #कविमनीष

अखण्डेश ओझा

read more
अपनी तनहाईयों को एकांत बनाके
शोर मचाना है खुद को शांत बनाके

Jibran Khan Hanfi

read more
Hindi shayari quotes जो तुमनें अपना बनाके छोड़ा
तो दुख हुआ
तुग़यानी में समुंदर की लाके छोड़ा
तो दुख हुआ
कोई हसरत थी अगर बता देते 
बहाना ज़रूरत का बनाके छोड़ा
तो दुख हुआ
जब मेरे आंसुओ को किसी ग़मखार
की ज़रूरत थी जिब्रान
तब आपने मुस्कुराके छोड़ा तो
दुख हुआ

Urvil Singh

तुमको अपनी कविता में संसार बनाके लिखते है #Hindi #Poetry #hindikavita #nojotohindi #hindipoetry #streetofpoetry #poetrybyUrvil #hindikavya

read more
हम तुम्हारे सुंदरता को, आधार बनाके लिखते है।
चंचलता को रस, बातो को सृंगार बनाके लिखते है।।
जो है तुमको अर्पित है, जो है तुमसे ही तो है।
तुमको अपनी कविता में संसार बनाके लिखते है।।
 #NojotoQuote तुमको अपनी कविता में संसार बनाके लिखते है
#hindi #poetry #hindikavita #nojotohindi #hindipoetry #streetofpoetry #poetrybyurvil #hindikavya

ANIL KUMAR

जिंदगी को प्यार का गुलशन बनाके देखिए, प्यार का एक फूल दिल- ए-आंगन में उगाके देखिए। जिंदगी............ कितनी हसीं लगने लगती उलझन अपनी, किसी से अपना दिल #Poetry #कविशाला #हिंदीनामा #कुछपलदिलकेपास #कुछअनछुएपहलू #निश्छल #अनिल_कुमार #नोजोतोखबरी

read more
जिंदगी को प्यार का
गुलशन बनाके देखिए,
प्यार का एक फूल दिल-
ए-आंगन में उगाके देखिए।
जिंदगी............
कितनी हसीं लगने 
लगती उलझन अपनी,
किसी से अपना दिल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile