Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फैलाने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फैलाने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about हाथ फैलाने की मशीन, हाथ फैलाने वाली मशीन, नफरत फैलाने वाले, नफरत फैलाने,

  • 6 Followers
  • 7 Stories
    PopularLatestVideo

तुषार"आदित्य"

नफ़रत फैलाने वालों,कैसे बाँटोगे ये हवा। इसका रंग ना तो हरा है और ना ही भगवा। #नफ़रत #फैलाने #वालों #बाँटोगे #हवा #हरा #भगवा

read more
नफ़रत फैलाने वालों,कैसे बाँटोगे ये हवा।
इसका रंग ना तो हरा है और ना ही भगवा। नफ़रत फैलाने वालों,कैसे बाँटोगे ये हवा।
इसका रंग ना तो हरा है और ना ही भगवा।
#नफ़रत #फैलाने #वालों #बाँटोगे
#हवा #हरा #भगवा

Krishna Mandal

ग़जल हमे देख कर जब वह मुस्कुराने लगी। अपने नयनो कि बान हमपे चलाने लगी। हम तो सुध-बुध अपना गवा बैठे सब, जब वह सीने से आँचल सरकाने लगी। बनके भौंरा हम तो उनपे मंडराने लगे, जब बनके फूल वह सुगंध फैलाने लगी। जब उसके नयनो की बाते समझ हम गये, #शायरी

read more
ग़जल 
हमे देख कर जब वह मुस्कुराने लगी।
अपने नयनो कि बान हमपे चलाने लगी।
हम तो सुध-बुध अपना गवा बैठे सब,
जब वह सीने से आँचल सरकाने लगी।
बनके भौंरा हम तो उनपे मंडराने लगे,
जब बनके फूल वह सुगंध फैलाने लगी। 
जब उसके नयनो की बाते समझ हम गये, 
प्रेम का बौछार हमपे वह बरसाने लगी।
खूबसूरती के जाल में हम फसते गये, 
अपने रुपो का दर्शन जब कराने लगी। 
जब वह छुप-छुपके हमसे लगी मिलने, 
तबसे अकेले मे भी वह चहचहाने लगी। 
देखकर दुनिया हम दोनों के प्रेम को, 
कृष्ण जुदाई का जंजीर फैलाने लगी।
  
कवि:-कृष्ण मंडल ग़जल 
हमे देख कर जब वह मुस्कुराने लगी।
अपने नयनो कि बान हमपे चलाने लगी।
हम तो सुध-बुध अपना गवा बैठे सब,
जब वह सीने से आँचल सरकाने लगी।
बनके भौंरा हम तो उनपे मंडराने लगे,
जब बनके फूल वह सुगंध फैलाने लगी। 
जब उसके नयनो की बाते समझ हम गये,

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

हिंदी के काव्यिक मंचो से कवि गायब हो गये है,,केवल नफरत फैलाने वाले ,शैतानो की भाषा बोलने वाले जोकर रुपी कवियो ने मानवता का नाश कर दिया है,,,,आये दिन नफरत रुपी कविताओ का यशोगान कर "आंतरिक आंतकवाद को पनपा रहे है तथा बाह़्य आंतकवाद को बढावा दे रहे है,,,,,,कहाँ गई वो कवि काली दास सी लेखनी,कहाँ गई को महर्षि "वाल्मीकी " सी परम्परा,जो सच कहने का साहस कर,सबको सच सम्मान देती,,,,,,,,,, आज कलयुग के कवि केवल जोकर बन कर रह गये या नफरत की मशाल,,,, कवि किसी राष्ट्र , राज्य विशेष के लिये नही होता वह तो सम्पुर

read more
mute video

Omi Nishad

read more
(पंख जरा फैलाने दो)
लोहे की जंजीरों से तोड़ पिंजरा आज चली हूंँ,
घूरती  नजरों से बच कर अपने पैरों पर आज खड़ी हूँ
कितने पंख है मेरे पास इन्हें , गिनने आज चली हूँ।
फैलू कुछ ऐसे की,            मेरे पंख न झड़  पाए
पहुंचु इतनी दूर शिखर मैं, कोई अब न छू पाए
अब बस मुझको बढ़ने दो पंख जरा फैलाने दो

Gokul Tapadiya

read more
हिंदुओं को लग रहा है कि आने वाले कुछ वर्षों में भारत मुस्लिम राष्ट्र बन जाएगा और भारत में औरंगजेब शासन आ जाएगा। 
- मुस्लिमों को लग रहा है कि RSS कुछ ही दिनों में  ISIS जैसा खूंखार संगठन बन जाएगा और आतंकवाद का रंग भगवा हो जाएगा।

- दलितों को लग रहा कि जल्द ही नई संविधान सभा गठित होने वाली है जिसमें मनुस्मृति के नियमों को लागू किया जाना है और उनके विकास में रिवर्स गियर लग जाएगा जो उन्हें सीधे उत्तर वैदिक काल में ले जाएगा।

- सवर्ण को लग रहा है कि आरक्षण की वजह से उसकी युवा पीढ़ी बेरोजगार और बेचारी होती जा रही है।

ये सभी कल्पनाएँ कहाँ से उपजीं?
 क्या वास्तव में हमारे आसपास ऐसे हालात पनप रहें हैं या कुछ और??

अगर हम ईमानदारी से विश्लेषण करें तो पाएंगे कि असल में ये सारी अवधारणाएं वाट्सऐप और फेसबुक पर अंधाधुंध फैलाए जा रहे उन्मादी काॅपी पेस्ट का नतीजा हैं।

ये कापी पेस्ट लंबे लंबे मैसेज,भड़काऊ फोटो और तमाम वीडियो की शक्ल में बहुतायत से प्रचलित हैं।

अगर हम सोशल मीडिया की छद्म दुनिया से निकलकर अपने आसपास लोगों को देखें तो यकीनन एक सौहार्दपूर्ण भारत नज़र आएगा.. लेकिन अगर हम अभी भी नहीं जागे और इन्हीं वाहियात फारवर्डेड मैसेजों के आधार पर दूसरों के लिए अपनी अवधारणाएं बनाते रहे तो यह भी संभावना है कि पास में खड़ा आदमी अचानक हमला कर बैठे।

ये सब राजनैतिक प्रयोजन हैं इनमें उलझने से हमारी जानें जाएंगी, हमारे घर जलेंगे यहां तक कि पुलिस भी हमें ही धुनेगी..... सत्ता की पंजीरी वे लूटेंगे जिन्होंने मैसेजों की बमबारी के लिए आईटी कम्पनियां नियुक्त की हैं....

इसलिए.... सावधान रहिये ... नफरत फैलाने वाली कोई भी पोस्ट शेयर न करें। हम अभी भी अजनबियों को चाचा ताऊ काका  भैया भाऊ दद्दा कहने वाली संस्कृति के वाहक हैं। हममें से कोई नहीं है जो जाति पूछकर  संबोधन करता हो। सोशल मीडिया से फैलती आग में जलने और समाज को जलाने से बचें और जातिगत व धार्मिक नफरत फैलाने वाले ग्रुपों को एक्जिट करें फिर देखिए हमारा परिवेश कितना सौहार्दपूर्ण होगा।

जय हिन्द
अगर असली हिन्दू हो तो फैलाओ
अगर असली मुस्लिम हो तो फैलाओ
अगर असली सिख हो तो फैलाओ
अगर असली ईसाई हो तो फैलाओ
*अंत में,,,* मुल्क से मोहब्बत है तो इस msg को groups के अलावा personally share करो🙏🏻😊

NAWAB Nagori

में प्यार फैलाने आया हूं Satyaprem Haksh Pandey Fateh Chauhan Achal Sharma Aahna Verma

read more
अपना बनाने आया हूं मैं दिल को मिलने आया हूं
खुशियों का बटवारा ना हो में और खुशियां लाया हूं
नफरत फैलाना छोड़ दो तुम में प्यार फैलाने आया हूं

मैं प्यार फैलाने आया हूं और प्यार फैला कर जाऊंगा
अपनों से शिकायत नहीं मुझको में गैरो को भी अपना बनाऊंगा
दिल में है जो खट्ठास तुम्हारे उसको मीठा बना लो तुम
में प्यार फैलाने आया हूं मुझको हां अपनालो तुम

तोड़ दो रिश्ते नफरत वाले
प्यार का झंडा लहराआे तुम
झूठ मूठ की बातें छोड़ो सच्चाई को अपनाओ तुम
नफरत में मत बांटो खुद को प्यार की गंगा बहाओ तुम 
में प्यार फैलाने आया हूं इस प्यार को हां अपनाओ तुम
इस प्यार को हां अपनाओ तुम में प्यार फैलाने आया हूं Satyaprem Haksh Pandey Fateh Chauhan Achal Sharma Aahna Verma


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile