Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भूलो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भूलो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about झान भूलो माँ बाप छत्तीसगढी पिक्चर, फिल्म झन भूलो मां बाप, भूलो मत, बनाओ रोज-रोज कई भूलो, भगवान भूलो,

  • 13 Followers
  • 33 Stories

अजय किशोर (दिल की आवाज़)

#दुख हैं हज़ारों faraz... Sandeep Kumar Dhananjay Kumar Prakash Keshari Sanjay Mehta #कविता

read more
युं तो दुख हैं ज़िंदगी में हज़ारों
पर मुस्कुरना ना भूलो यारो 
देख कर तुम्हे मुस्कुरता है कोई 
गर दुखी हो तुम तो मुर्झाता है कोई
चमक ज़िंदगी की ना गवाना यारो 
जीवन है अनमोल जीवन से यारी निभाना
ना भूलना बात ये कभी
हैं यार तुम्हारे हज़ारों 
पडे कभी जरुरत तो आवाज़ लगाना
ज़िंदगी है खूबसूरत इसे जीना ओर मुस्कुराना
परिपूर्ण हो तुम हर काम में
मेहनत कर ज़िंदगी सफल बनाना यारो 

शोर्ट कट मत अपनाना 
मेहनत से कमाना यारो 

युं तो दुख हैं ज़िंदगी में हज़ारों
पर मुस्कुरना ना भूलो यारो 
देख कर तुम्हे मुस्कुरता है कोई 
गर दुखी हो तुम तो मुर्झाता है कोई
बस इस सच्चाई को अपनाना
खुश रहना ओर खुशि फैलाना यारो 

युं तो दुख हैं ज़िंदगी में हज़ारों
पर मुस्कुरना ना भूलो यारो #दुख हैं हज़ारों

 faraz... Sandeep Kumar Dhananjay Kumar Prakash Keshari Sanjay Mehta

Savin Kandhil

🕯️दूरी🕯️

क्या है ये दूरी! या है ये मजबूरी
ओ साथी! मैं चला हूं, चलते चलते थक चला हूं
देखू हर सख्स और प्राणी को, लगता सबमें में भला हूं
आयी है मुसीबतें इन राहों में, अक्सर उनसे में टला हूं

पाठ भी एक, परिभाषा भी एक
सार भी एक, सरारत भी एक
कैसे होती आपस में दूरी
क्या ये है मजबूरी!

मैं तेरे बगल में, तू मेरे बगल में है
हम सब ऐसे, किसी जंगल में है
खेल हो या पढ़ाई, किसी दंगल में है
भूलो पिछली बातें, भूलो बिछड़ी यादें
आओ बनाए नए जीवन  की धुरी
क्या है ये दूरी! या है ये मजबूरी #HumanPotential

Aparna Sachan

#OpenPoetry 
मेरा भारत महान!

मेरे 🇮🇳देश के बारे में मैं क्या कहूं ?मैं एक तुच्छ प्राणी हूं|उन 👮वीर जवानों के आगे जिन्होंने इसे संभाले रखा है पर मैं करता हूं नमन उस महान वीरों की धरती को जिस की गाथा जाने सारा जग है ।जिस के किस्से बहादुरी के अडिग-अमर हैं ।जिसके ऐसे सपूत हुए जो लड़ जाए हर दुश्मन से।नहीं है डरते किसी भी खतरे से।24 घंटे /7तों दिन करते सेवा नहीं चाहिए जिन्हें कोई मेवा।जाने कितने वीर है निकले हर घर से जिन्होंने नाम कमाया है इस जग में।शहीद भगत को ना भूलो,ना भूलो गांधी जी को और याद तुम्हें दिलाने की जरूरत नहीं है एसेंबली की कहानी को।न जलियांवाला बाग अभी सोया है, भारत के कोने-कोने से वीरों ने इसको अपने लहू से सींचा है।याद रखो यह बलिदान है सारे।भूलने लगो तो फिर से उठाओ इतिहास हमारे यह धरती बोस, आजाद,भगत की है।इसको कभी ना बंजर होने देना भारत माता पर मिटने वाले वीर इसे तुम देते रहना।      
इसीलिए मेरी आशा इतनी है कि इसकी शान कभी ना जाने पाए,चाहे जान भले ही जाए।
           "🙏भगवान करे यह फूले फले और बढ़ता ही रहे और बढ़ता ही रहे "
जय जवान जय किसान!💐💐
जय जवान जय किसान!💐💐
*SachanAparna #OpenPoetry

Aparna Sachan

#OpenPoetry 
मेरा भारत महान!

मेरे 🇮🇳देश के बारे में मैं क्या कहूं ?मैं एक तुच्छ प्राणी हूं|उन 👮वीर जवानों के आगे जिन्होंने इसे संभाले रखा है पर मैं करता हूं नमन उस महान वीरों की धरती को जिस की गाथा जाने सारा जग है ।जिस के किस्से बहादुरी के अडिग-अमर हैं ।जिसके ऐसे सपूत हुए जो लड़ जाए हर दुश्मन से।नहीं है डरते किसी भी खतरे से।24 घंटे /7तों दिन करते सेवा नहीं चाहिए जिन्हें कोई मेवा।जाने कितने वीर है निकले हर घर से जिन्होंने नाम कमाया है इस जग में।शहीद भगत को ना भूलो,ना भूलो गांधी जी को और याद तुम्हें दिलाने की जरूरत नहीं है एसेंबली की कहानी को।न जलियांवाला बाग अभी सोया है, भारत के कोने-कोने से वीरों ने इसको अपने लहू से सींचा है।याद रखो यह बलिदान है सारे।भूलने लगो तो फिर से उठाओ इतिहास हमारे यह धरती बोस, आजाद,भगत की है।इसको कभी ना बंजर होने देना भारत माता पर मिटने वाले वीर इसे तुम देते रहना।      
इसीलिए मेरी आशा इतनी है कि इसकी शान कभी ना जाने पाए,चाहे जान भले ही जाए।
           "🙏भगवान करे यह फूले फले और बढ़ता ही रहे और बढ़ता ही रहे "
जय जवान जय किसान!💐💐
जय जवान जय किसान!💐💐
*SachanAparna #OpenPoetry

Pnkj Dixit

🚩🤝🇮🇳हम सच्चे हिंदुस्थानी 🚩🤝🇮🇳 हजारों बेटे हम कुर्बान कर चुके भारत के शीश कश्मीर की घाटी पर सुन लो ओ गद्दार कौम के नेताओं शोक के फूल चढ़ाओ खुद की छाती पर कन्याकुमारी से काश्मीर तक हर बच्चा - बच्चा हिंदुस्थानी है

read more
#OpenPoetry 🚩🤝🇮🇳हम सच्चे हिंदुस्थानी  🚩🤝🇮🇳

हजारों    बेटे    हम    कुर्बान    कर   चुके 
भारत  के  शीश  कश्मीर  की  घाटी   पर 
सुन   लो   ओ   गद्दार   कौम  के  नेताओं 
शोक के फूल चढ़ाओ  खुद की  छाती पर
 
कन्याकुमारी से काश्मीर तक हर बच्चा - बच्चा हिंदुस्थानी है
जो काम करे उन्माद जिहादी वह कायर पापी पाकिस्तानी है 
मत भूलो , अनंतकाल से वर्तमान काल तक एक है भारत
स्वर्ण अक्षरों में लिखी शहादत गाता हर सच्चा हिंदुस्थानी है

ओ गुलाम अब्दुल्ला महबूबा अगर वीरों का इतिहास पढ़ें होते 
सच्चे दिल और तन-मन-धन से तुम भी सच्चे  हिंदुस्थानी  होते 
"सबसे पहले भारत"  कहकर  , तुम सब  भी साथ खड़े होते 
आज ,हमेशा अपने पुरखों के संग तुम भी गीता कुरान पढ़े होते 

मत भूलो , गद्दारों को सबक सिखाते हिंदुस्थानी 
भारत माता का परचम लहराते सच्चे हिंदुस्थानी 
नापाक   इरादें   और   बद्   जुबान  कायरों को 
दोजख  की  राह  दिखाते  हम सच्चे हिंदुस्थानी 

पर्वत की सारी नदियाँ सागर में मिल जाती हैं 
आयतें और श्लोक की बातें  एक हो जाती हैं
प्यार करो  और जन्नत का  सुख भोगो प्यारों 
वैदिक संस्कृति  सदा  यही  उपदेश सुनाती है 

जय हिन्द 🇮🇳  वंदे मातरम् 🇮🇳
 भारत माता की जय 🇮🇳

 🕉️ कृण्वन्तो विश्वमार्यम् 🚩
 वंदे वेद प्रकाशम्  🚩

०५/०८/२०१९
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 🚩🤝🇮🇳हम सच्चे हिंदुस्थानी  🚩🤝🇮🇳

हजारों    बेटे    हम    कुर्बान    कर   चुके 
भारत  के  शीश  कश्मीर  की  घाटी   पर 
सुन   लो   ओ   गद्दार   कौम  के  नेताओं 
शोक के फूल चढ़ाओ  खुद की  छाती पर
 
कन्याकुमारी से काश्मीर तक हर बच्चा - बच्चा हिंदुस्थानी है

Shiwalika_SSS

"वतन से मुकम्मल मोहब्बत का है
 मत भूलो के दिन ये शहादत का है।
 इंक़लाब की भड़कती इबारत का है
 मत भूलो के दिन ये शहादत का है।।" शहीद दिवस
#शहीददिवस #भगतसिंह #राजगुरू #सुखदेव #nozotonews #nozotohindi #hindishayri #hindipoetry #hindipoet #bhagatsingh #shaheeddiwas

Altaf Husain

2019 के लिए एक सलाह 2018 में की गई भूलो से सीख ले, ताकि फिर वो भूलो को ना दोहराये... #NojotoQuote #nojoto #hindinojoto #poetry #love #happynewyear #shayri

vivek singh

मै हिंदू हूँ हाँ हिंदू हूँ मैं

read more
इतिहास के पन्नो मे अंकित गौरवशाली  एक बिंदु हुँ मैं,
उत्पत्ती से अंत्येष्टि तक 
मै हिंदू हुँ हाँ हिंदू हुँ मै |
जब पृथ्वी थी शुन्य से भरी हुई,
अंधकार से भरी हुई,
जग का हाथ पकड़ ज्ञान का दिप जलाया हमने,
दिनकर की लाली दे कर के अंधकार मिटाया हमने,
 पीड़ा वसुधा का हरने को अध्यात्म का तंत्र दिया,
वेदों का उपहार दिया " ॐ" नाम का मंत्र दिया ,
जब भ्रमित हुआ पार्थ रण मे
तब गीता का मार्ग दिखलाया है,
सर्वत्र मुझी से निकले हैं 
मुझमे ही सकल समाया है,
मै राम कृष्ण मै अनंत विशाल 
मै दुर्गा चंडी माहकाल,
मै इन्दु,प्रभाकर से प्राचीन 
रग-रग मे लिप्त अनुभुती नवीन,
आदि से अनंत का संपूर्ण सिन्धु हुँ मै ,,
उत्पत्ती से अंत्येष्टि तक 
मै हिंदू हुँ हाँ हिंदू हुँ मै ||
रक्त की एक -एक बुंद राष्ट्र पे भर-भर नेवछावर कर दूँ,
जब मै खोलुँ आंख तिसरी तो मरघट मे धुंआधार हर-हर कर दूँ,
राष्ट्र भुमी के कण-कण मे जो माँ देखे वो हर दृष्टि हिंदू है,
धू-धू  कर जलती ज्वाला मे जौहर की प्रवृत्ति हिंदू है ,
व्यक्तित्व हिंदू है,अस्तित्व हिंदू है ,
अन्तर्मन के कण-कण की अभिव्यक्ती हिंदू है ,
स्वयं का नही अपितु संपूर्ण विश्व का कल्याण हो जाये,
हिंदुत्व वही जिसका मनुष्यता मात्र पे नेवछावर प्राण हो जाये,,
त्याग, पराक्रम और मानवता का विशिस्ट संगम हुँ मै ,
उत्पती से अंत्येष्टि तक 
मै हिंदू हुँ हाँ हिंदू हुँ मै ||
मै गीता का ज्ञान अमर 
मै कुरुछेत्र का महा समर 
मै माधव का चक्र सुदर्शन हुँ 
मुख मे तीनो लोक का दर्शन हुँ 
पल भर मे प्रलयंकर हुँ मै 
आदि पुरुष हुँ शंकर हुँ मै 
रौद्र हुँ श्रृंगार भी मै, ढाल भी हुँ प्रहार भी मै 
मै वचन बध्ह मै मृत्यु द्वार पे कवच-कुंडल का दान करूँ,
समस्त के उद्धार हेतु मै ही तो विष का पान करूँ
मै प्रकृति का हुँ दृश्य अकाण्ड
समाहित मुझमे अनन्त ब्रह्माण्ड
सकल धरा के परिधि का केंद्र बिंदु हुँ मै 
उत्पती से अंत्येष्टि तक 
मै हिंदू हुँ हाँ हिंदू हुँ मै ||
सृष्टि के माथे का चंदन हुँ मै 
मानवता का अभिनंदन हुँ मै 
जग को जीना सिखलाया हमने 
शुन्य से अनन्त तक बतलाया हमने 
सब मे सम्लित हो जाता हुँ मै 
गैरों को भी अपनाता हुँ मै 
प्रेम पुष्प का प्रतिक हुँ मै 
सभी धर्मों का अतीत हुँ मै 
मृत्यु मात्र से भयभीत नही,अमरत्व का अमिट एक गीत हुँ मै !
आकाश से पाताल तक,गत और अनागत काल तक ,
संपूर्ण सृष्टि के संस्कृतियों का सिन्धु हुँ मै ,
उत्पती से अंत्येष्टि तक 
मै हिंदू हुँ हाँ हिंदू हुँ मै ||
नही सीमा का विस्तार किया,
मैने बस प्रेम प्रसार किया
ज्येष्ठ नही अपितु श्रेष्ठ भी हुँ 
पर अन्यथा न शस्त्र उठाया है 
हिंदू बन जाने को कहो कब किसका रक्त बहाया है 
कितनी मजारेँ दफ़न किया 
कितने मिनार गिरायें है 
मानवता के आड़ मे कहो कब धर्म को दिवार बनायें है 
सर्व धर्म सम्भाव यही मात्र मुल मेरे हैं 
मंदिर के निर्माण हेतु बोलो कब मस्जिद तोडे है 
पर मेरे सरल स्वभाव पे तुम अपनी मर्यादा भुलो ना 
गले लगाया है तुमको तो पीठ पे शूल हुलो ना 
पद्मवती का प्रण तुम भूलो ना
महाराणा का रण तुम भूलो ना 
भूलो ना गोरा-बादल के तलवरों का तुम प्रहार 
धड़ मात्र यम के दूत बने करते सत्रु का तर-तर संहार
भूलो ना विर शिवाजी को जब भगवा ध्वज ले निकले थे
मराठी रक्तों के शोलों से औरंगजेब जब पिघले थे
केशरिया ध्वज मे लिपटा जलती ज्वाला का सिन्धू हुँ मै ,
उत्पती से अंत्येष्टि तक 
मै हिंदू हुँ हाँ हिंदू हुँ मै ||
रात्रि से प्रभात का प्रारंभ हूँ मैं,
ब्रह्माण्ड के सृजन का आरंभ हूँ मैं,
एक जननी, एक ईश्वर
पृथक नहीं अखंड हूँ , 
गंगा सी अविरल अनंत
हिमालय सा प्रचंड हूँ ,,
मै बुद्ध मे, महावीर मे मै
साई और कबीर मे मै,
उत्साह मे मै, पीर मे मै,
हिन्द के हर नीड़ मे मै,,
हो गया जहाँ सर्वस्व अंतिम
वहाँ से शुरू हूँ मैं,
अखंड भारत का हूँ अटल संकल्प
 पुरातन काल से ही विश्व गुरु हूँ मैं,,
भारत के आभामंडल का इंदु हूँ मैं,
उत्पत्ती से अंत्येष्टि तक 
मै हिंदू हुँ हाँ हिंदू हुँ मै || #NojotoQuote मै हिंदू हूँ हाँ हिंदू हूँ मैं

prajjval

veer ras

read more
रँग सभी चुन कर लाओ,
प्रेम मोहब्बत बरसाओ।
गीत ग़ज़ल संगीत बने,
चाहे मधुरिम प्रीत बने।
पर मत भूलो पीड़ा का भी वाचन करना पड़ता है।
कभी कभी दुःख से कड़वा घूँट भी पीना पड़ता है।
प्रेम गीत गाए जाएं,
औऱ मोहब्बत बरसाएं।
पर मत  भूलो हर पहलू रंगीन नही हो सकता है।
ओझ बिना भी  कविता दल सपूर्ण नही हो सकता।
बस इस ख़ातिर मैं भी अपनी पीर सुनाने आया हूँ।
राग बिना संगीत बुना वो गीत सुनाने आया हूँ। #NojotoQuote veer ras

prajjval

नया गीत #veerras

read more
रँग सभी चुन कर लाओ,प्रेम मोहब्बत बरसाओ।
गीत ग़ज़ल संगीत बने,चाहे मधुरिम प्रीत बने।
पर मत भूलो पीड़ा का भी वाचन करना पड़ता है।
कभी कभी दुःख से कड़वा घूँट भी पीना पड़ता है।
प्रेम गीत गाए जाएं,औऱ मोहब्बत बरसाएं।
पर मत  भूलो हर पहलू रंगीन नही हो सकता है।
ओझ बिना भी  कविता दल सपूर्ण नही हो सकता।
बस इस ख़ातिर मैं भी अपनी पीर सुनाने आया हूँ।
राग बिना संगीत बुना वो गीत सुनाने आया हूँ। #NojotoQuote नया गीत
#VeerRas
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile