Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आफिस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आफिस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about आफिस शायरी, पोस्ट आफिस, आफिस फोटो, आफिस कुर्सी, आफिस टेबल,

  • 13 Followers
  • 36 Stories
    PopularLatestVideo

Vivek Kumar

आजकल जीवन बहुत कठिन है 

#बाहर जाओ और तुमको "वायरस #कोरोना" से बचना है 

#आफिस में बॉस बस एक ही जुमला जनता है "लक्ष्य पुरा #कारोना"

#घर पर रहो और बीबी जी का अपना राग चलता है "ये #कारोना, वो कारोना" 

😄😆 #No_Smoking_Day

feeling

mute video

SUNIL GAUR

#आफिस के यादगार #पल 😊😊🌷लव यू सर जी #nojotovideo

read more
mute video

प्रथमेश विशाल

काफ़ी पहले एक पोस्ट पढ़ी जो ख़ासकर लड़कियो को संबोधित करते हुए थी "ब्रेकअप के बाद कैसे रहे..हम ब्रेकअप के बाद और ज़्यादा खुश रहेंगे, और ज़्यादा फ़ैशन से रहेंगे, पहले से ज़्यादा घूमेंगे, अच्छे कपड़े पहनेंगे, एक्सरसाइज़ करेंगे, और ज़्यादा मस्ती करेंगे वगैरह वगैरह..

मुझे सैफ़ अली खान की फिल्म 'लव आज कल' की याद आ गई। दीपिका पादुकोण से बाकायदा हंसी खुशी ब्रेकअप होता है। इस तरह के ब्रेकअप का भी कोई नाम होता है फ़िलहाल याद नही आ रहा।
सैफ़ नया- नया आफिस ज्वाइन करता हैं। पहले से ज़्यादा खुश रहता है। वीडियो गेम खेलता है, अच्छे से तैयार होकर आफिस जाने वाली बस दौड़कर पकड़ता है बस में सभी लोगों से हाय हैल्लो करता है। आफिस में खुश रहता है। क्लब जाता है। लेकिन यह प्रायोजित ड्रामा ज़्यादा दिन नहीं चलता।

वीडियो गेम में झुंझलाहट होने लगती है। सर झुकाकर बस पर चढ़ जाता है। आफिस में बेमन से काम करने लगता है। घर आकर चुपचाप बैठ जाता है। कुल मिलाकर उसे दीपिका की तगड़ी वाली याद आने लगती है। तगड़ी वाली याद तो आप समझते ही होंगे, जिसमे मर्द भी फूट फूट कर रोता है।
कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि हर चीज़ प्लानिंग से नहीं चलती। कितना भी टारगेट सेट करो, किसी रात तो आँख से सब टारगेट पानी की तरह बह जाना है, दोस्त कुछ दिन ही दिल को बहला सकते हो, कौन नहीं चाहता ब्रेकअप के बाद खुश रहे लेकिन दिल से मजबूर होता है। #girlsdiary #girlsrelation #girlslove #girliyapa #girlsbreakup #brokenangels #faiq ❤️🙏

SAURABH SINGH

Life time income

read more
*Ek esa business jo zindgi ke sath bi & 
👉or baad me bi h*👈

*1.वेस्टीज डायरेक्ट सैलिंग की भारत की सबसे ओर नंबर वन कम्पनी है।*
👉🏻2.वेस्टीज भारत की इकलौती वो कंपनी है जहाँ 1लाख महीना कमाने से लेकर48 लाख महीना कमाने वाले 1500 से ज्यादा लोग हैं । 
👍🏻3.भारत की इकलौती कम्पनी जहां 85 से ज्यादा लोग लक्सरी कार (BMW, merc,audi, jaguar) कार ले चुके हैं(किसी की बिकी नहीं)
*4..भारत की इकलौती कम्पनी जहां 2000 से ज्यादा कार achievers हैं ।*
5..भारत की इकलौती कम्पनी जहां हर 4 महीने में 8/10 लोग लक्सरी कार achievers बनते हैं ।
*6..भारत की इकलौती कम्पनी जहां हर 4 महीने में 75/80 लोग कार achievers बनते हैं ।*
7..भारत की इकलौती कम्पनी जिसकी 99.99% लीडरशीप इसको कभी छोड़कर नहीं गई।
*8..भारत की इकलौती कम्पनी जिसने 13 वर्षों में कभी प्लान चेंज नहीं किया न कभी करेगी।*
9..भारत की इकलौती कम्पनी जहां ऐसे लोग जो देख भी नहीं सकते, 2.5 लाख महीने तक की इन्कम लेते हैं ।
*10..भारत की इकलौती कम्पनी जहां ऐसे सैकड़ों लोग जो सुनने और बोलने के काबिल नहीं है,80,000 महीने तक की इन्कम लेते हैं* ।
11..भारत की ये वो कम्पनी जिसका भारत में बहुत शानदार आफिस दिल्ली ओखला में ,36000 squre fit×5 में बना हुआ है जिसकी आज की कीमत लगभग 127 करोड़ रुपया है ।
*12..भारत की इकलौती कम्पनी जहां जिसके 650 ऑफिस के साथ 3500 फ्रेंचाइज हैं ।*👊🏻
13..भारत की ये वो कम्पनी जिसकी अपनी manufacturing ,3 अपनी लाखों square fit में फैक्ट्री हैं ।.
*14.भारत की ये वो कम्पनी जहां जो IDSA/FICCI की MEMBER है ।*
15..भारत की ये वो कम्पनी जहां हर महीने 2 से 2.5 लाख लोग जॉइन होते हैं ।
16..भारत की ये वो कम्पनी जहां हर महीने 7 लाख लोगों को इन्कम जाती है ।
*18..भारत की इकलौती कम्पनी जिसका अपना BEST DEAL के नाम से पोर्टल है, जिसमें आज 500 से अधिक घरेलू प्रोडक्ट् हैं,*
✌🏼👌
19..भारत की ये वो कम्पनी जिसकी यूनिट्स GMP सर्टिफाइड हैं ।
👌20..भारत की ये वो कम्पनी जिसके प्रोडक्ट्स 
USFDA,JHFA, KOSHUR,
(HDSA)HEALTH AND DIET SUPPLEMENTS ASSOCIATION OF INDIA से सर्टिफाइड हैं 👌

*21..भारत की ये कम्पनी जिसका हिंदुस्तान के हर स्टेट में आफिस है ।*

22..भारत की ये वो कम्पनी जिसके प्रोडक्ट्स इंटरनेशनल QUAILITY के साथ बहुत AFFORTABLE हैं । 
*23..भारत की ये वो कम्पनी जिसने अपने PRODUCTS के PRICE पिछले कई वर्षों से नहीं बढ़ाये ।*
24..भारत की इकलौती कम्पनी जिसकी हिंदुस्तान में हर साल 20,000 से अधिक अलग अलग तरह की मीटिंग्स/ट्रेनिंग्स/फंक्शन होते हैं ।
*25.भारत की इकलौती कंपनी जिसका टर्न ओवर कभी किसी भी साल कम नहीं हुआ ।*

👌26.भारत की एकलौती कंपनी जिसका नाम world की टॉप 100 कम्पनी में है💪

अधिक जानकारी के लि
सम्पर्क करें.
Only interested

Missed/call /WhatsApp
7600622594

http://Www.myvestige.com Life time income

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

                                               फिर दोनो घंटो बैठे युंही अलक मलक की बातें करते रहे!यह प्यार है हीं ऐसी चीज,जो इसान को शब्दो की रचणा करना सीखला देता है!समय की शीमा खत्म हो जाती है,लेकिन खत्म नही होता है,तो प्रेमी हृदय मे समाया हुआ शब्द! जो होठो से भी वयां होता है!आँखो से भी वयां होता है!जो भी हो,मोहब्बत है,बहुत जानदार चीज!                                              दिल्ली का पाश इलाका!भारतीय जनतांत्रीक गटबंधन का मुख्यालय!रात के दस बज चुके थे!पुरा हीं मुख्यालय रौशनी से नहाया हुआ थ

read more
                                               फिर दोनो घंटो बैठे युंही अलक मलक की बातें करते रहे!यह प्यार है हीं ऐसी चीज,जो इसान को शब्दो की रचणा करना सीखला देता है!समय की शीमा खत्म हो जाती है,लेकिन खत्म नही होता है,तो प्रेमी हृदय मे समाया हुआ शब्द! जो होठो से भी वयां होता है!आँखो से भी वयां होता है!जो भी हो,मोहब्बत है,बहुत जानदार चीज!
                                             दिल्ली का पाश इलाका!भारतीय जनतांत्रीक गटबंधन का मुख्यालय!रात के दस बज चुके थे!पुरा हीं मुख्यालय रौशनी से नहाया हुआ थ

Sweety Mamta

घुँघरु कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया। मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी। तब तक रवि ने आवाज लगाई ,, "अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना

read more
 घुँघरु

कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया।
मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी।
तब तक रवि ने आवाज लगाई ,,
"अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना

satender_tiwari_brokenwords

#whyme #poem

read more
कभी कभी
एक ये दिन है जो खत्म नहीं होता 
और एक रात है जो पल भर में चली जाती है
ख्वाब पूरा होता नही और सुबह हो जाती है
ये देख कभी कभी दिल में खयाल आता है 
ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है ??🤔🤔🤔🤔

हर रोज़ अलार्म देर से बजता है 
और आफिस के लिए late होना पड़ता है
छुट्टियों में बिना अलार्म के उठ जाता हूँ जल्दी
फिर लाख कोशिशों के बाद भी नही सो पाता
ये देख कभी कभी दिल में खयाल आता है 
ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है ??🤔🤔🤔🤔

दिन भर खूब नींद आती है आफिस में
घर आते ही रात में ये नींद उड़ क्यों जाती है
करवटें भी परेशान हो कर जैसे  चिल्लाती हैं
ये नींद की आँख मिचौली बड़ा सताती है
ये देख कभी कभी दिल में खयाल आता है 
ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है ??🤔🤔🤔🤔 #whyme

Ajay Amitabh Suman

ये एक नकारात्मक व्यक्ति के बारे में एक नकारात्मक कविता है। इस कविता में ये दर्शाया गया है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी नकारात्मक प्रवृत्ति के कारण अपने आस पास एक नकारात्मकता का माहौल पैदा कर देते हैं। इस कविता को पढ़ कर यदि एक भी व्यक्ति अपनी नकारात्मकता से बाहर निकलने की कोशिश भी करता है, तो कवि अपने प्रयास को सफल मानेगा। आफिस में भुचाल आ गया , लो फिर से चांडाल आ गया। आते हीं आलाप करेगा, अनर्गल प्रलाप करेगा, हृदय रुग्ण विलाप करेगा,

read more
 ये एक नकारात्मक व्यक्ति के बारे में एक नकारात्मक कविता है। इस कविता में ये दर्शाया गया है कि कैसे एक  व्यक्ति अपनी नकारात्मक प्रवृत्ति के कारण अपने आस पास एक नकारात्मकता का माहौल पैदा कर देते हैं। इस कविता को पढ़ कर यदि एक भी व्यक्ति अपनी नकारात्मकता से बाहर निकलने की कोशिश भी करता है, तो कवि अपने प्रयास को सफल मानेगा।

आफिस में भुचाल आ गया ,
लो फिर से चांडाल आ गया।

आते हीं आलाप करेगा,
अनर्गल प्रलाप करेगा,
हृदय रुग्ण विलाप करेगा,

Kanchan Deora

Follow more storie @Nojotoapp Loveemotions#Poetrynojotopoetrypainstorynoidapoetdelhipoets# https://www.facebook.com/sahastra Follow more such stories by Kanchan Deora https://nojoto.com/post/96e3f52fa45f6e9f49eab7019f1520aa/ Via Nojoto #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #Poetry #Quote #wordporn #qotd #igwriters #nojotoapp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #Stories #storytelling #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #Love #Thoughts #igwriterclub

read more
आओ बतलाती हूँ तुमको कैसे?
वक्त नही बदलता है, बस लोग बदल जाते है
कल जो छोटा बच्चा था अब उसके दो बच्चे है
मां के पालन पोषण की अब बेटे की बारी है
मां को प्यारा हर बालक, एक मां बच्चों पे भारी है
जिस रिश्ते मे भरी थी ममता आज वह बोझ वहन है
बीमार हुआ हो बच्चा तो, मां सो नही  पाती
प्रहरी सी जगकर बच्चों की देखभाल वो करती
जब बूढी हो जाती मां, सब परिवार पे वोे भारी
बूढी मां पे तड़के चिल्लाता है वो ही बेटा, 
तेरी खांसी से बीवी बच्चों को नींद नही आती है
हो जाता हूं लेट आफिस टाइम से पहुंच नही पाता हूं
थोड़ा धीमे खांसा कर मां थोड़ा धीमे.
सुनकर ये बात मां का मन विचलित है,
'तूम भी यही समझे ना, जो मैने समझा
कि उस  मां का मन  दुखी हुआ होगा.
सोचा होगा उसने, मेरे बेटे को मेरी तकलीफ नही
उठ देखा एक बार नहीं, बस खांसी का शोर सुना
ना !   हम सबने यहाँ सही नही समझा है'
वो तो मां है, ऐसा सोच नही वो पाती है,
वक्त बदल जाता है पर मां बदल नही पाती है
हां वक्त नही बदलता है  बस लोग बदल जाते है
हर पल हर उम्र में मां को बस रहता यही ख्याल
ना होवे तकलीफ कभी उन्हें, रहे सदा खुशहाल
सुनके बेटे की परेशानी, बस उस दिन मां ने ठानी
अब जब रात में खांसी होगी, आवाज नहीं होने दूंगी 
मूंह को दबाके हाथों से,आवाज बाहर नही जाने दूंगी
अब आवाज नही आती, छाया रहता सन्नाटा है
सुना है उस रात मां का निधन हो गया,
"शायद खांसी"
सच क्या था, कोई  ये कैसे जान पाएगा 
खांसी से नही, दम घूटना उसकी मौत का कारण था
आफिस को ना हो देरी, बच्चों की नींद खराब ना हो,
इसलिए बस मां ने खुद को गहरी नींद सुलाया था
सच क्या था, कोई ये कैसे जान पाएगा
मां और उसकी ममता, जीते जी समझ नही पाते है
मां तो मां है, मां को तो वक्त भी बदल नही पाता है
हाँ वक्त नही बदलता है बस लोग बदल जाते है Follow more storie @Nojotoapp Love#emotions#poetry#nojotopoetry#pain#story#noidapoet#delhipoets# https://www.facebook.com/sahastra Follow more such stories by Kanchan Deora https://nojoto.com/post/96e3f52fa45f6e9f49eab7019f1520aa/ Via Nojoto #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile