Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सवालो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सवालो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about सवालों का अध्ययन कहलाता है, सवालों का मतलब बताएँ, सवालों के लिए प्रसिद्ध, सवालों के लिए, सवालों सपनों की याद,

  • 10 Followers
  • 51 Stories

Miraay ravi

#nojotob #,ravi ,#Love #lif3

read more
2 Years of Nojoto सारे सवालो के जवाब 
यहीं है
आसपास, बिखरे से

चित्त इतना केन्द्रित रहा
कि हर समय
अस्थिर और उलझा रहा

स्वयं के टूटने और बिखरने का
प्रारंभ शायद यहीं से है

ये आवश्यक है कि
मुझमे"मैं"शेष रहे

मैने खुद को समेटते वक़्त
बहुत से जवाबो को पाया
उन सवालो के भी
जिन्हे अभी पूछा जाना शेष है ! #nojotob
#,ravi
,#love 
#lif3

Sudhanshu Gupta

जब सवालो के जबाब मिलने बंद हो जाए 
तो समझ लेना जिदंगी मे नया मोड़ लेना है:-
रिश्ते या रास्ते #सवालो #जबाव  #जिदंगी #रिश्ते #रास्ते
Apurva Gupta

Liyakat Ali

Adhura #jawab

read more
वो आये और नकल करके चले गये
और हमे सवालो घेरे मे छोड़ गये
उन्हे तो मिल गया अपने सवालो का जवाब
पर मेरे लिये न जाने कितने सवाल छोड़ गये Adhura #Jawab

Vidhan Bhagvat

read more
मेरे उन सवालो मेरे उन जवाबो का क्या ?
सवाल जो मैं पूछा करता था 
जवाब तेरे सवालो का जो मैं तुझको दिया करता था।।।
तुझसे तेरे जवाब मिल गए 
पर मैं अब भी तेरे जवाब के इंतज़ार में हु

Ishwari Deshmukh

read more
तेरे हर सवालो के जवाब 
है मेरे पास अब... 
पर तूम मिलोगे मुझे कब?? 
क्यूँकी मुझे देने है सवालो के जबाव तब...  #NojotoQuote

गुस्ताख़ शायर

karanchavda06 Carina Binondo Umesh Tuteja sumitkumarjhajharia Jitendra Tiwari

read more
पिछले 5 साल से बस इसी तरह मेरा हर दिन कट जाया करता,
मैं सुबह 10 बजे अपने काम पर निकलता और 5 बजे वापस आ जाता,
आज भी ये शहर मुझे अपना सा ना लगा था,
मैं रोज रात सोने से पहले बस एक ही बात सोचता,
क्यों मैं धीरे धीरे खुद को खोता जा रहा हु,
क्यो में एक अच्छे इंसान से अच्छी मसीन बनता जा रहा हूँ,
और फिर वही सुबह 10 से 5 की जॉब पर निकल जाता,
कुछ शोक थे जो छूटते जा रहे है,
वक़्त के साथ साथ लिखना भी कम हो गया था,
शायद इसलिए कि मैं खुद को लफ्जो में बयान करना भूलता जा रहा था,
बस हमेशा एक ही मन करता कि भाग जाऊँ यहाँ से,
इस 10 से 5 की जॉब से, इन बंदीशो से,
मैं तो कभी ऐसा ना था, मैंने तो जिंदगी को खुद की तरह जीना चाहा था,
तो क्यो मैं अब जिंदगी और वक़्त की जकड़ में आने लगा था,
क्यो मैं खुद को खोता जा रहा था,
और इन सब सवालो के जबाब बस एक ही जगह आकर रुक जाते थे,
क्या मैं जो जो कर रहा हु, वो वही था जो मैं करना चाहता था,
क्या मैं जहाँ जाना चाहता था, क्या मैं वहाँ पहुँच गया हूं,
और जबाब मैं बस एक छोटी सी ना होती थी,
मैं तो कभी ये 10 से 5 वाली जॉब नही चाहता था,
मैंने तो हमेशा से ही जिंदगी अपने ढंग से जी थी,
मैं तो चाहता था उस खुले आसमान की उचाईयो को छूना,
तो इन सब सवालो से परेशान होकर, मैं इस कैद को तोड़ने जा रहा था,
तो रात को सोते वक्त अपना लैपटॉप खोला,
और अपना इस्तीफा टाइप किया और सुबह उठते ही बॉस को मेल कर दिया,
मेरे एक तरफ मेरे सपने, और वो खुला आसमान था,
तो दूसरी तरफ नाकामी और बस अंधेरा,
नही पता था कहाँ से शुरुवात करूँगा, कैसे शुरुवात करूँगा,
पर मैं अपनी जिंदगी जीने निकल पड़ा था, 
बस इतना जानता था जो भी लिखूंगा, जो भी करूँगा दिल से करूँगा,
और नाकाम भी रहा तो मन मे ये तो रहेगा कि मैंने जो सपने देखे थे उनको पूरे करने की कोशिश तो की,
मैंने किसी और कि तरह अपने सपने उस 10 से 5 की जॉब तले दबने नही दिए,
हाँ मैं नाकाम रहा पर मैं अपनी जिंदगी जिया तो सही,
और किसी ने कहा है कि अगर सपने देखते हो तो उनके पूरे करने की कोशिश करते रहो,
अगर तुम बीच मे ही हार गए तो हो सकता है तुम्हारा सपना कोई और जी ले,
और अक्सर कामयाबी देर से ही सही पर मिल ही जाती है,
तो अपने सपनो के लिए पागल बनो।

"गुस्ताख़ शायर"
©bitturohit #NojotoQuote karanchavda06 Carina Binondo Umesh Tuteja sumitkumarjhajharia Jitendra Tiwari

Raj Ratn Kok

mujh par khade hue swaal

read more
जब वक्त गवाही देगा तो बहुत से सवालो के जवाब मिल जाएँगे और उन सवालो के मालिक  नजरबंद हो जाएँगे| mujh par khade hue swaal

माही मुन्तज़िर

अक्षर इक सवाल सा मेरे जहन मे 
बार - बार आता है ...
हमेशा आकर मेरे ख्यालो मे मुझे 
बहूत सताता है ...
सोचती हूँ कई बार के इस सवाल से 
कुछ सवाल मै भी करलू ...
जिस तरह सताते है ये मूझे , , मै भी तो इन्हे 
बेहाल कर गुफदगु दो चार करलू ...
इस तरह मै सवाल से सवाल करे जाती हूँ ...
जवाब वो देता नही मेरे सवालो का , , 
और ना मै जवाब उन सवालो का देना चाहती हूँ ...
 #kalakakshopenmicday9


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile