Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फंसा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फंसा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about फंसा हुआ, हमको फंसा 100 नंबर,

  • 7 Followers
  • 35 Stories

तुषार"आदित्य"

तुने दुनिया को ये क्या बना दिया? ये किस नई चीज़ में हमको फंसा दिया? हम अच्छे-ख़ासे हिंदू-मुस्लिम कर रहे थे। शिवलिंग पर दूध हो या मज़ार की चादरों पर हम तेरे लिए तो लड़ रहे थे। हम तेरे ही बनाए अछूत,बदसूरत,काले,गवारों को उनकी असली औकात दिखा रहे थे। #कैसा #चक्कर

read more
तुने दुनिया को ये क्या बना दिया?
ये किस नई चीज़ में हमको फंसा दिया?

हम अच्छे-ख़ासे हिंदू-मुस्लिम कर रहे थे।
शिवलिंग पर दूध हो या मज़ार की चादरों पर
हम तेरे लिए तो लड़ रहे थे।
हम तेरे ही बनाए अछूत,बदसूरत,काले,गवारों को
उनकी असली औकात दिखा रहे थे।
हम अपने बच्चों को सब अपना-पराया,
कितनी अच्छी तरह सीखा रहे थे।
हम सब तेरे लिए एक दूसरे से बगावत कर रहे थे,
अपने-अपने तरीकों से तेरी हिफाज़त कर रहे थे।
वो जो तेरा घर तोड़कर दूसरों से तेरा बनाया था,
उसे फिर तोड़कर हम तेरा ही बना रहे थे।
हम चीख़ कर कह रहे थे,तुझे भगवा प्यारा है,
तो कभी हरे रंग पर तेरा ही तो हक़ जमा रहे थे।

तुने लेकिन हमको कुछ भी ना समझा।
ख़ामख़ा के इस चक्कर में क्यों उलझा दिया।
तुने दुनिया को ये क्या बना दिया?
ये किस नई चीज़ में हमको फंसा दिया? तुने दुनिया को ये क्या बना दिया?
ये किस नई चीज़ में हमको फंसा दिया?

हम अच्छे-ख़ासे हिंदू-मुस्लिम कर रहे थे।
शिवलिंग पर दूध हो या मज़ार की चादरों पर
हम तेरे लिए तो लड़ रहे थे।
हम तेरे ही बनाए अछूत,बदसूरत,काले,गवारों को
उनकी असली औकात दिखा रहे थे।

राणा नवीन सिंह

चलता जाता था मैं अपने ही ख़्याल में
जाने कैसे फंसा तेरे नैनों के जाल में। #चलता जाता था मैं अपने ही #ख़्याल में
जाने कैसे #फंसा तेरे #नैनों के #जाल में। 
😉😉#free_quote #keep_support #must_read_everyone #keep_sharing #keep_like_comment
#most_popular_shayari
#letest_update
#love_shayari
#breakup_shayari
#hindi_poem

PrAshant Kumar

aryan_0625

read more
मैं नौकरी और शायरी में फंसा हूँ ऐसे कोई माँ और बीवी के बीच में फंसा हो जैसे aryan_0625

ntnrathore

दोस्त

read more
कभी रुलाता है तो कभी हंसा भी देता है
पुराना दोस्त साला कभी फंसा भी देता है

यूँ तो राज़ दफन कर लेता है सदा के लिए
पर कभी कोई दुखती रग दबा भी देता है

वक़्त आये तो घडी बेच के पैसे दे दे मुझे
कभी उधार में लिए पैसे पूरे धंसा भी देता है

बेतकल्लुफ हो करता है बेइज़्ज़त भी कभी
कभी खुद पे ले इल्ज़ाम वो बचा भी देता है

बता के बीवी को मेरी आशिकी के किस्से
खंजर वो पूरी जड़ तक घुसा भी देता है

कांटे सा चुभता है तो कभी मज़ा भी देता है
पुराना दोस्त साला कभी फंसा भी देता है दोस्त

Avtar Panwar 978

read more
कभी रुलाता है तो कभी हंसा भी देता है 
पुराना दोस्त साला कभी फंसा भी देता है 

यूँ तो राज़ दफन कर लेता है सदा के लिए 
पर कभी कोई दुखती रग दबा भी देता है 

वक़्त आये तो घडी बेच के पैसे दे दे मुझे 
कभी उधार में लिए पैसे पूरे धंसा भी देता है

बेतकल्लुफ हो करता है बेइज़्ज़त भी कभी 
कभी खुद पे ले इल्ज़ाम वो बचा भी देता है

कांटे सा चुभता है तो कभी मज़ा भी देता है 
पुराना दोस्त साला कभी फंसा भी देता है.

रजनीश "स्वच्छंद"

तुम होते तो कैसा होता।।

सांसें चल रहीं अब तक, धड़कनो का अब भी वही शोर है,
बस तुम ही नही पास, तेरी याद, बस तेरी ही याद चहुँ ओर है।
कसमे, जो मिल खायीं थी कभी, उनकी बिसात में फंसा हूँ,
चुलबुलापन तेरा, वो तेरी मुस्कान, तेरी हर बात में फंसा हूँ।
कत्ल किया था कभी तुमने, आज वो लहू, वही लहू स्याही बनी,
कुछ तो थी बात वफ़ा-ए-खंज़र में तेरी, वही आह वाहवाही बनी।
कोसने की उम्र भी दरकिनार हुई, काश की मैं खुदा जैसा होता,
ऐ यार, हमसफ़र मेरे, जुबां खोल,, बता, तुम होते तो कैसा होता।।

तू मेरी जश्न-ए-फतह, नूर-ए-सूरत भी मानो कुछ और था।
थी दामन में कायनात, इबादत-ए-हुश्न भी मानो कुछ और था।।
तेरे साये में ये दिल, बन बच्चा, ग़मों से बेपरवाह बेखौफ था,
था यौवन भी चरम पे, दिल लगाने का कुछ अलग सा ही शौक था।
मैं लिखता रहा ग़ज़ल, बन हर हर्फ़, तू हर लब्ज़ में शामिल सी थी,
तेरे होने का एहसास बस, ये जिंदगी, जिंदगी मेरी कामिल सी थी।
आज बैठ किनारे, डुबो नैया, सोचता हूँ, काश ऐसा या वैसा होता,
ऐ यार, हमसफ़र मेरे, जुबां खोल, बता, तुम होते तो कैसा होता।

अब नही बदली बरसती, है आसमा पर स्याह सा, जाने क्यूँ,
रातें रहीं रौशन नही, चाँद भी राही नही उस राह का, जाने क्यूँ।
ख्वाब भी डरने लगे, हकीकत, खुद ही खुद से अनजान अब,
ग़मों का ही बस दौर है, खुशियां बनी हैं घूमती मेहमान अब।
उंगलियां हैं रेत पर, बेखबर सी, नाम तेरा ही उभारे जा रहीं,
यादें भी देखो बनी ज़िद्दी बड़ी, बस तुझको ही पुकारे जा रहीं।।
रूह भी कलुषित हुई, है पूछती, क्या मैं कभी ऐसा होता,
ऐ यार, हमसफ़र मेरे, जुबां खोल, बता, तुम होते तो कैसा होता।

रजनीश "स्वच्छंद" #NojotoQuote तुम होते तो कैसा होता।।।  #NojotoVoice #thought #shayri #fun #love #poem #comedy #meme #nojoto #nojotohumour #nojotomeme #nojotofun #kalakaksh #znmd #TST 
#Nojoto #Nojotohindi #kavishala #love #quotes #Poetry #sad #motivation #life

Bʌsʌŋt Pʌtʜʌĸ

कभी रुलाता है तो कभी हंसा भी देता है पुराना दोस्त साला कभी फंसा भी देता है यूं तो राज़ दफन कर लेता है सदा के लिए पर कभी कोई दुखती रग दबा भी देता है, वक़्त आये तो घडी बेच के पैसे दे दे मुझे कभी उधार में लिए पैसे पूरे धंसा भी देता है, #Poetry

read more
कभी रुलाता है तो कभी हंसा भी देता है
पुराना दोस्त साला कभी फंसा भी देता है

यूं तो राज़ दफन कर लेता है सदा के लिए
पर कभी कोई दुखती रग दबा भी देता है,

वक़्त आये तो घडी बेच के पैसे दे दे मुझे
कभी उधार में लिए पैसे पूरे धंसा भी देता है,


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile