Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best विशेषता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best विशेषता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about उद्विकास की विशेषता है, फाल्गुन मास की विशेषता है, स्थायित्व विशेषता है, लम्बी कविता की विशेषता, विंडोज 7 की विशेषता,

  • 7 Followers
  • 6 Stories
    PopularLatestVideo

Shri Saraswati Coaching Center,Neemrana Atul Sharma

*📝“सुविचार"*📝 🖋️*“24/12/2020”*🖋️ 🌟✨ *“गुरुवार”*✨🌟 #दुर्बलता #बल #विशेष #प्रकृति #कमियां #विशेषता

read more
*📝“सुविचार"*📝 
🖋️*“24/12/2020”*🖋️
🌟✨ *“गुरुवार”*✨🌟 
 
*हर एक “इंसान” में 
अपनी अपनी एक “दुर्बलता” है 
और हर एक का 
अपना अपना एक “बल” है*
*और इस “प्रकृति” ने सबको इस प्रकार से बनाया है कि हर एक में 
कोई न कोई “विशेषता” होती ही है,*
*यदि आप “स्वयं” में या “दूसरों में” केवल “कमियां” देख पा रहे है,*
*तो तनिक ऊपर उठकर देखिए 
और उस समय उनमें “विशेषताएं”
 ढूंढना प्रारम्भ किजिए,*
*आप पाएंगे कि आप कितना “विशेष” है और दूसरे कितने “विशेष” है*
✨ *अतुल शर्मा🖋️📝📙* *📝“सुविचार"*📝 
🖋️*“24/12/2020”*🖋️
🌟✨ *“गुरुवार”*✨🌟 
 
#दुर्बलता 

#बल

Raj-Simran

#बुद्ध_की_आड़_में_वाम !!!
#भीमटा_समुदाय_पाखंड का ही दूसरा नाम है।। इस समुदाय की #विशेषता ये है कि ये एक #इस्तेमाल होने वाला समुदाय है।। #महाभारत_युद्ध_रामायण इत्यादि को #काल्पनिक बताते है मगर #एकलव्य की घटना को सच मानते है।

ब्राह्मण शब्द का अर्थ तक नही जानते मगर बुद्ध ने तीन महीने बिना खाये पिये तप किया इसको सत्य मानते है। ये भी नही जानते कि बुद्ध को प्रारंभिक ज्ञान ब्राह्मणो से मिला था।

अम्बेडकर का असली सरनेम नही जानते मगर बात बात पर अम्बेडकर की दुहाई देते है।।

संविधान की किताब कभी खोलकर नही देखी और भीमराव अम्बेडकर को संविधान निर्माता घोषित कर दिया जो वो नही है,खुद गृह मंत्रालय ने RTI के जवाब में कहा

बुद्ध को भगवान नही मानते मगर उसके नाम पर मंदिर बनाकर धंधा करते है

बौद्ध मंदिरों में लड़कियों का रेप करते है।

क्षत्रियों से नफरत करते है मगर दूसरी तरफ क्षत्रिय राजा महाराज शुद्बोधन के पुत्र भगवान बुद्ध की ही पूजा करते है।

पैसे के लालच में कभी हिन्दू से बौद्ध,बौद्ध से ईसाई,ईसाई से मुसलमान बनते है…इतने भूंखे है पैसों के...

अपनी जमात में ऊंच नीच फैलाते है कि हम ऊंचे चर्मकार तुम नीचे चर्मकार, चर्मकार पासी से शादी नही करता,पासी भंगी से,भंगी महार से…सब एक दूसरे को नीच मानते है…खुद का घर नही सुधार पाए मगर आरोप ब्राह्मण पर लगाते है।

संत रविदास का फोटो लगाते है लेकिन राम कृष्ण को गाली देते है जबकि रविदास मीराबाई के गुरु तथा कृष्ण भक्त थे।

सम्भाजी से खुद को जोड़ते है और माँ दुर्गा को वैश्या कहते है जबकि सम्भाजी शिवाजी के पुत्र और तुलजा भवानी के उपासक थे।

मुस्लिम को अपना डीएनए वाला बताते है जबकि म्यांमार, जापान, चीन,श्रीलंका के बौद्ध मुस्लिम से नफरत करते है….

कुल मिलाकर भीमटे नकली बौद्ध है….इनके पाखंड की रोज पोल खुलती है…सावधान रहिये…सबको ये msg भेजिए ताकि इन लोगो के खिलाफ देश एक हो सके।
कुल मिलाकर ये पोस्ट वमपंथियो की असलियत के लिए था हम किसी भी जातिवादी का समर्थन नही करते हमारा सिद्धान्त एक हिन्दू श्रेष्ठ हिन्दू से है जय श्री राम
👏🏻👏🏻👏🏻 स्वयंसेवक राजेश #height

indrajeet bose

read more
*"बुराई की विशेषता यह है कि यह कभी हार नहीं मानती...!!!"*

*परन्तु*

*"अच्छाई की विशेषता यह है कि यह कभी हारती नहीं...!!!"*
     🙏🌹शुभप्रभात🌹🙏
    🙏🌹 जय माता दी🌹🙏

Dimika2sister

#OpenPoetry पार्ट - 2

कभी तड़पकर वो पत्थर फेंकता ,
कभी बन्दूक मारने को उठा लेता,
फिर अपनी ही लाचारी पर जी भरकर रो लेता।


अब नया बड़ा रक्षक आया उसने दिमाग लगाया।
विशेषता का टेग लगा दिया बच्चे पर; पर इस बच्चे का कहा भला हो पाया। 
विशेषता का टेग हटाकर उसे सबमें शामिल किया है अब नियम नए बनाये उसके 
उसे जीने का नया ढंग दिया है
सभी बच्चे भी खुश है उनका अपना अब लौट आया हैं।

वो बच्चा ओर कोई नही यारों
वो बच्चा कश्मीर है, 
हमारा कश्मीर है,
अपना कश्मीर है ।

DIMIKA #bolteshabddimika
#act370changes

PuRuShOtAm PaReEk

एक चित्रकार और एक कवि में इतना ही अंतर है कि चित्रकार अपने रंगो से एक चेहरे की विशेषता बताता है जबकि कवि अपने शब्दों से विशेषता बताता है ।
कवि के शब्द अफसाने बन जाते है और चित्रकार के रंग तराने बन जाते है।
अब आप बताओ एक चित्रकार और एक कवि में अंतर कुछ हटके
this is my challenge #challengeaccepted


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile