Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best एेसा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best एेसा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about एेसा देश है मेरा, किसोरी कुछ एेसा intjam ho jaye, किसोरी कुछ एेसा lyrics, किसोरी कुछ एेसा mp3 download, किसोरी कुछ एेसा लिरिक्स,

  • 6 Followers
  • 72 Stories
    PopularLatestVideo

sneh b

"अपने गैर "

जिनका सहारा लेकर तुमने आगे 
कदम लेना सीखा, 
तुम्हारी आँखों की रोशनी बन
दुनिया की पहचान कराई, 
जिन्होंने तुम्हारी जि़द पुरी
कर अपनी खुशी पाई, 
जो खुद भूखा रहकर जिन्होंने  
तुम्हारा पेट का सोचा, 
आज वही माँ-बाप को बोझ समझ 
वृद्ध आश्रम छोड़ आए, 
जिनका तुमने लाठी बनना था 
आज उन्हें ही बेसहारा कर दिया, 
माँ के कोख में नौ महीने रह व
पिता के पसीनों का यही सिला दिया, 
कोसते होंगे खुदको
इससे बेहतर बेऔलाद ही होते, 
जब बच्चों ने ही कर दिया पराया, 
आँखों के तारों को खटकने 
लगे हैं ये माँ-बाप, 
क्या बड़ा मांगा था तुमसे 
जो इन्हें बेघर कर दिया, 
कहते है जंक लगी चीजों की 
घर में कोई जगह नहीं होती, 
जिन्हें तुम बच्चों ने जंक
समझ निकाल दिया, 
कैसे बताऊँ तुम नासमझ व
दौलत में अंदे बच्चों को, 
माँ-बाप एक अनमोल देन है और 
इससे कीमती दौलत इस संसार में नहीं, 
तू दौलत में अंदा
समझ न आएगी ये बातें, 
मत भूल जो जैसा बोयगा
वही वैसा पाएगा, 
आज तूने एेसा किया है 
कल तेरे साथ भी एेसा होगा ।।
          
         - Sneh Biruli #merikhamoshkalam #merikalamse🖋 #merealfaaz #merizubaani #writing #writingmood #writingmakesmehappy #wrtingislove #writingheart #writingsoul #writingwhatifeel #writingwhatmyheartsaynthemindaskmetowrite

Akash Soni

सब इंसानों को तुमने बनाया है, 
 फिर क्यों एेसा वक्त दिखाया है ,

एक आदमी तो भरपेट खाता है ,
एक आदमी भूखा ही सो जाता है, 

इंसान भी इंसान बनकर फ़िज़ूल गए, 
    तुम इंसान में इंसानियत डालना ही भूल गए, 

धर्म के नाम पर लड़ने वाले दिमाग से कच्चे हैं, 
तुम्हारे नाम पर लड़ते हैं और तुम्हारे ही बच्चे हैं, 

सब ग्रंथों ने भी हमें अच्छाई का पाठ पढाया है, 
फिर क्यों एेसा वक्त दिखाया है | #love #pray #human #humanity #peace #kindness

Raj...

#bintere#Missing#Love#lonely#SAD Payal Singh Lakshmi Srivastav Sujata Rani sabi khan Rakesh Kumar Himanshu #poem

read more
धरती बिन आकाश हो जैसे
बिन पानी के प्यास हो जैसे
चाँद छुपा हो गर्दिश में
तन्हा तन्हा रात हो जैसे
मन सूना हो ख्यालों के बिन
दिल में छुपी इक आस हो जैसे
पूछे जो तू कैसा हूँ
मैं बिन तेरे कुछ एेसा हूँ

बिन पानी सूखा हो झरना
उस आेर न कोई जाता हो
कल् कल् न गूँजे कानों में
न राग मलहार सुनाता हो
पक्षी न चहकें बागों में
खिलने से फूल कतराता हो
पूछे जो तू कैसा हूँ
मैं बिन तेरे कुछ एेसा हूँ

दिल में क़सक
आँखों में तपिश
मंज़िल न हुअा मुसाफिर का सफर
पाने की तुझे वो ज़दोजहद
दरमियां दिलों के खिंची सरहद
उस पार तू इस पार मैं
इंतज़ार में तेरे बैठा हूँ
पूछे जो तू कैसा हूँ
मैं बिन तेरे कुछ एेसा हूँ
मैं बिन तेरे कुछ एेसा हूँ.... #bintere#missing#love#lonely#sad Payal Singh Lakshmi Srivastav Sujata Rani sabi khan Rakesh Kumar Himanshu

WRITER AKSHITA JANGID

read more
मुकम्मल  हुआ  इश्क़, तो रात  छोटी रह जाएगी 
लिखने  बैठे किस्सा, तो  बात अधुरी  रह जाएगी 
जिंदगी के  साथ, अब  एक  सौदा  एेसा भी हुआ 
महफ़ूज रखा उसे, पर कहानी  साथ कही जाएगी 

इश्क़ में दोनों  की फ़िर  साझेदारी  मानी जाएगी 
लाख छिपाए ,पर किसी की जुबानी पढ़ी जाएगी 
एक रोज प्यार  का एेसा भी आएगा, होगा सवेरा 
पर,  बदनाम  फ़िर  बेकसूर  रात   मानी  जाएगी

दुआ होगी और ख्वाल  भी उसी  का देखा जाएगा 
किस्मत होगी, तो साथ फ़िर उसी का पाया जाएगा 
बेदस्तूर मुलाकात और अधराह एक वादा हुआ था
लिखेंगे कहानी तो किरदार अन्जान बताया जाएगा 

Akshita jangid (poetess)

WRITER AKSHITA JANGID

read more
तेरी बातें इतनी थी, की ज्यादा लिख ना पाई 
खामोश  थी  जुबाँ  और  आँखें  पढ़ ना पाई 

मोहब्बत  के  काबिल  हम  अभी  कहा  हुए 
दोस्ती और प्यार  में  फ़र्क  पहचान  ना  पाई 

रूठना मनाना हर दिन का  सिलसिला  हो गया 
वक़्त की बदलती करवट मैं नादाँ समझ ना पाई 

इश्क़ का एक  रूख  कुछ एेसा भी  देखा मैंने 
मोहब्बत क्या नफ़रत भी खास तुझ ही से पाई 

तेरे  प्यार  में  खास  एक  दिन  एेसा  भी  था 
तु  था  करीब  और खुद को  मैं अजनबी पाई 

तेरा  आना  दिल  को  कुछ  एेसा  लगा  था 
हर  धूप   की   छाँव   तुझ   ही   में   समाई

WRITER AKSHITA JANGID

read more
मुझे  तू  नहीं,  बस  तेरा  इन्तजार  चाहिए 
तुझे प्यार करने की एक वजह खास चाहिए 

बदलने को हम भी बदल जाएंगे एक दिन 
बस तेरे होने का अनोखा अहसास चाहिए 

गज़ल के हर हर्फ़ में नाम सिर्फ़ तेरा लिखा 
जानने को तुझे बस एक तकरार चाहिए 

तसव्वुर की हर कहानी में जो शामिल हो 
तुझसे मिला एेसा एक सच्चा प्यार चाहिए 

इन्तजार में मोहब्बत कुछ ज्यादा हो आई 
तो एेसा इन्तजार हमें अब हर बार चाहिए 

मुझे  तू  नहीं,  बस  तेरा  इन्तजार  चाहिए 
तुझे प्यार करने की एक वजह खास चाहिए

Sagar Porwal

#Night

read more
सवेरे मुंह अंधेरे छाेड ना बिस्तर 
नहीं मुश्किल कुछ एेसा 
मगर उठकर करूं क्या 
काेई है ही नहीं एेसा जिसे आदत हाे मेरी 
और मेरे घर पर ना हाेने से 
पहाड़ हाे जाये दिन जिसका 
यही ताे दुख है मेरा 
मेरे मसरूफ हाेने से 
काेई खाली नहीं हाेता...... 
                               -✍️ सागर पाेरवाल  #Nojoto #night

WRITER AKSHITA JANGID

(अन्जान रिश्ता) This is my first story based on reality...please Read this (अंजान रिश्ता) यह कहानी एक एेसी लड़की की है जो बिल्कुल मासुम और भोली है, एेसा सब बोलते हैं ! जिसका नाम है रीया लेकिन वो सच में क्या है वो कोई भी नहीं जानता | उसने अभी अभी अपना college पूरा ही किया है और post graduation की prepration कर रही थी |उसे लोगों में बिल्कुल भी interest नहीं था, even वो अपनी family से भी कम ही बात करती थी | उसे ना तो किसी में विश्वास था और ना ही फ़ालतु बाते करना पसंद था, अगर कोई काम होता तो कर आ #Love #Reality #Friend #First

read more
अन्जान रिश्ता 
(Read in caption) (अन्जान रिश्ता) This is my first story based on reality...please Read this  (अंजान रिश्ता)

यह कहानी एक एेसी लड़की की है जो बिल्कुल मासुम और भोली है, एेसा सब बोलते हैं !
जिसका नाम है रीया 
लेकिन वो सच में क्या है वो कोई भी नहीं जानता |

उसने अभी अभी अपना college पूरा ही किया है और post graduation की prepration कर रही थी |उसे लोगों में बिल्कुल भी interest नहीं था, even वो अपनी family से भी कम ही बात करती थी |
उसे ना तो किसी में विश्वास था और ना ही फ़ालतु बाते करना पसंद था, अगर कोई काम होता तो कर आ

Dipendra Singh

phir ek baar desh saramsaar huva hai... फिर एक बार बेटी का तिरस्कार हुआ हैं फिर एक मासूम का बलात्कार हुआ हैं फिर पूरे देश की आँखो में आँसू हैं फिर एक बार देश शर्मसार हुआ हैं ... देश के कानून की क्या इतनी भी औकात नहीं बेटी की ईज्जत क्या कानून के लिये बडी बात नहीं अपनी हवस के चलते किसी मासूम की जिंदगी खराब की हैं #nojotohindi #nojotoofficual #mandsaurrapecase

read more
 phir ek baar desh saramsaar huva hai... फिर एक बार बेटी का तिरस्कार हुआ हैं
फिर एक मासूम का बलात्कार हुआ हैं
फिर पूरे देश की आँखो में आँसू हैं
फिर एक बार देश शर्मसार हुआ हैं ...

देश के कानून की क्या इतनी भी औकात नहीं
बेटी की ईज्जत क्या कानून के लिये बडी बात नहीं
अपनी हवस के चलते किसी मासूम की जिंदगी खराब की हैं


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile