#mobileaddict पैदा हुआ तो आया मोबाइल,
बड़ा हुआ तो फेसबुक का जलवा कमाल।
फिर इंस्टा पर फोटोज की लाइन लगी,
टेलीग्राम पर चैटिंग की बारी आई।
स्नैपचैट ने चेहरे पे फिल्टर लगाया,
और हमारी जिंदगी को सोशल मीडिया ने घुमाया।
अब हर पल अपडेट की चाहत में,
हम खुद को भूल बैठे इस राहत में।
#mobileaddict दौर कागजी था,
देर तक खतों में मोहब्बत ज़िंदा रहती थी..😢
मशीनी दौर में उंगली से मिटा दी जातीं हैं, उम्र भर की यादें...nojoto @nojoto शायरी