Nojoto: Largest Storytelling Platform

धोखा दुनिया का सबसे बड़ा धोखा वो है जो तुम खुद को

धोखा
दुनिया का सबसे बड़ा धोखा वो है 
 जो तुम खुद को दे रहे हो 
हम किसी और को धोखा नहीं देते
 खुद ही को देते हैं 
अपने ही अंदर छुपे हुए कई किरदारों से झूठ बोलते है
     कभी एक किरदार को खुश करने के लिए 
दूसरे को ख़फ़ा कर देते हैं 
कभी एक किरदार से नज़रे मिलाने के लिए 
दूसरे किरदार की पलके बंद कर देते हैं 
किस किरदार को कब खुश करना है 
यह हम बहुत ही एहतियात से सोचते हैं 
बहुत ही शातिर तरीके से 
हम इन किरदारो के खेल को रचते है
दुनिया में साथ रेह रहे दूसरे इनसानों को 
धोखा देना इतनी बड़ी बात नहीं है 
अगर तुम मिला सकते हो नज़र 
 अपने ही किरदारों से
अगर खुद के साथ सच बोल रहे हो 
तो कोई धोखा धोखा नहीं है

©#motivationbysuni #saathsafarkarenge #mystery
धोखा
दुनिया का सबसे बड़ा धोखा वो है 
 जो तुम खुद को दे रहे हो 
हम किसी और को धोखा नहीं देते
 खुद ही को देते हैं 
अपने ही अंदर छुपे हुए कई किरदारों से झूठ बोलते है
     कभी एक किरदार को खुश करने के लिए 
दूसरे को ख़फ़ा कर देते हैं 
कभी एक किरदार से नज़रे मिलाने के लिए 
दूसरे किरदार की पलके बंद कर देते हैं 
किस किरदार को कब खुश करना है 
यह हम बहुत ही एहतियात से सोचते हैं 
बहुत ही शातिर तरीके से 
हम इन किरदारो के खेल को रचते है
दुनिया में साथ रेह रहे दूसरे इनसानों को 
धोखा देना इतनी बड़ी बात नहीं है 
अगर तुम मिला सकते हो नज़र 
 अपने ही किरदारों से
अगर खुद के साथ सच बोल रहे हो 
तो कोई धोखा धोखा नहीं है

©#motivationbysuni #saathsafarkarenge #mystery