Nojoto: Largest Storytelling Platform

तल्ख से तल्ख तर हो गई केसी शाम ओ सहर हो गईं।

तल्ख से तल्ख तर हो गई
केसी शाम ओ सहर हो गईं।
             इब्ने आदम की मजबूरियां
             देख कर चश्मे तर हो गई।
हर तरफ धूप ही धूप है
छावं क्यों मुख़्तसर हो गई।
          मेने छुप कर किए सब गुनाह
          कैसे उसको खबर हो गई।
इतना रूठा है परवर दिगार
हर दुआ बे असर हो गई।
          हाय "गुलरेज़"आंसू तेरे 
           बेबसी मुश्तहर हो गई।

                          "गुलरेज़ फहीम"

©Fahim Khan Bakshi गुलरेज़ फहीम #Morning  jeevesh yadav  bishnu prajapati Aryan Saini Yogendra Lambardar memes Serise Bishnu kumar Jha
तल्ख से तल्ख तर हो गई
केसी शाम ओ सहर हो गईं।
             इब्ने आदम की मजबूरियां
             देख कर चश्मे तर हो गई।
हर तरफ धूप ही धूप है
छावं क्यों मुख़्तसर हो गई।
          मेने छुप कर किए सब गुनाह
          कैसे उसको खबर हो गई।
इतना रूठा है परवर दिगार
हर दुआ बे असर हो गई।
          हाय "गुलरेज़"आंसू तेरे 
           बेबसी मुश्तहर हो गई।

                          "गुलरेज़ फहीम"

©Fahim Khan Bakshi गुलरेज़ फहीम #Morning  jeevesh yadav  bishnu prajapati Aryan Saini Yogendra Lambardar memes Serise Bishnu kumar Jha
fahimkhanbakshi1878

Gulrezz

New Creator