Nojoto: Largest Storytelling Platform

•••••"" नारी की पहचान**""*•••• यह किसने कहा कि ना

•••••"" नारी की पहचान**""*••••

यह किसने कहा कि नारी कमजोर है
यह फूल जैसी कोमल नारी,
कांटो जितनी कठोर नारी
अपनो की हिफासत मे सबसे अव्वल नारी
यह अबला से चण्डी बन जाए
उस पर न करो कोई अत्याचार
माना कि दुनिया का मंच कठिन है
पर इस पर डट कर बनी रहना तुम
अबला नहीं हो तुम नारी हो
इस बात का अभिमान करो।
समाज के कल्याण का हिस्सा हो तुम
बस अब इज्जत से तुम बने रहो।
तुम्हें जिंदगी जीने का अधिकार मिला है
 इसे यूं ही बर्बाद ना करो तुम
यह किसने कहा कि नारी कमजोर है
आज भी उसके हाथ में,
अपने सारे घर को चलाने की डोर है।
बढ़ जाये जब अत्याचारी नारी दुर्गा-काली का रूप हो तुम।
नारी सहनशीलता, बहादुरी, स्वीकृत की पहचान है नारी तू
रिश्ते नाते मोती की तरह बिखर जाते हैं।
 तू ही नारी जो धागे में पिरोए रखती है।

*****************************************
   महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
"""""""""""******************************
            कलम के लफ़्ज़

©Neha Gupta ***""*नारी की पहचान****""
#कविता 
#नारीशक्ति_नमस्तुते 
#नारीआत्मसम्मान 
#nojotoapp 
कलम के लफ़्ज़
#नारी_सम्मान 
#Nari_divas
•••••"" नारी की पहचान**""*••••

यह किसने कहा कि नारी कमजोर है
यह फूल जैसी कोमल नारी,
कांटो जितनी कठोर नारी
अपनो की हिफासत मे सबसे अव्वल नारी
यह अबला से चण्डी बन जाए
उस पर न करो कोई अत्याचार
माना कि दुनिया का मंच कठिन है
पर इस पर डट कर बनी रहना तुम
अबला नहीं हो तुम नारी हो
इस बात का अभिमान करो।
समाज के कल्याण का हिस्सा हो तुम
बस अब इज्जत से तुम बने रहो।
तुम्हें जिंदगी जीने का अधिकार मिला है
 इसे यूं ही बर्बाद ना करो तुम
यह किसने कहा कि नारी कमजोर है
आज भी उसके हाथ में,
अपने सारे घर को चलाने की डोर है।
बढ़ जाये जब अत्याचारी नारी दुर्गा-काली का रूप हो तुम।
नारी सहनशीलता, बहादुरी, स्वीकृत की पहचान है नारी तू
रिश्ते नाते मोती की तरह बिखर जाते हैं।
 तू ही नारी जो धागे में पिरोए रखती है।

*****************************************
   महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
"""""""""""******************************
            कलम के लफ़्ज़

©Neha Gupta ***""*नारी की पहचान****""
#कविता 
#नारीशक्ति_नमस्तुते 
#नारीआत्मसम्मान 
#nojotoapp 
कलम के लफ़्ज़
#नारी_सम्मान 
#Nari_divas