Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम लिखो ढेरों कविताएँ, प्रेम-रस में पगी कविताएँ

तुम लिखो ढेरों कविताएँ,
प्रेम-रस में पगी कविताएँ 
विरह में बिलखती कविताएँ 
विद्रोह में दहकती कविताएँ
संवेदनाओं से भरी कविताएँ
पत्थर की चोट करती कविताएँ
फूलों जैसी सलीस कविताएँ
तुम लिखो नई-नई कविताएँ,
कविताएँ ही एकमात्र विश्वस्त मित्र हैं।

©Charu Chauhan
  #Likho #poetrybycharu #beingoriginal #poem #Poetry #Nojoto #nojotohindi #nojotostrikes #Shayari #WorldPoetryDay