Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनहरी धूप में निकलोगी तुम यूँ मुस्कुरा कर, देखो

 सुनहरी धूप में निकलोगी तुम यूँ मुस्कुरा कर,
देखो तो हवाएँ भी बेकरार हो रही हैं।
 छिप जाता है सूरज तुम्हारी खूबसूरती को देखकर, 
सर्द के मौसम भी बारिश की फुहार हो रही है।

©Aarzoo smriti
  #सुनहरी धूप में निकलोगी तुम यूँ मुस्कुरा कर

#सुनहरी धूप में निकलोगी तुम यूँ मुस्कुरा कर

216 Views