Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सुनहरी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सुनहरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसुनहरी लोमड़ी इन हिंदी, सुनहरी बातें, धरती सुनहरी अंबर नीला, सांग धरती सुनहरी अंबर नीला, सुनहरी नागिन,

  • 33 Followers
  • 75 Stories

Aarzoo smriti

#सुनहरी धूप में निकलोगी तुम यूँ मुस्कुरा कर

read more

Mukesh Poonia

#shabd #मेहनत वो #सुनहरी #चाबी है, जो #बंद #भविष्य के #ताले भी #खोल देता हैं।

read more

Priya Dubey

#सुनहरी यादें

read more

PRIYA SINHA

PRIYA SINHA

🏆👩🏻‍💻"सुनहरी मंजिल"👩🏻‍💻🏆

मुझे तो अपनी सुनहरी मंजिल को पाना है ;
मुझे तो अभी दूर बहुत हींं दूर जाना है   ;
रास्ते गर मुश्किलों भरें हैं तो क्या हुआ   ? 
मुझे तो अपना रास्ता स्वयं हींं बनाना है  ! 

प्रिया सिन्हा 𝟑𝟎. मार्च 𝟐𝟎𝟐𝟐. (बुधवार)

©PRIYA SINHA #सुनहरी #मंजिल

J P Lodhi.

#सुनहरी प्रभात

read more
प्रभात के उजालें जग से शर्मा रहें है,
 खुद पर बादलों का पर्दा डाल रहें है। 

धीरे धीरे अंधेरों को बेजार कर रहे है,
उजालों का पक्षी इंतजार कर रहे है।

मेघ भी खुद को उजालें में रंग रहे है,
अंधेरे संग मेघ भी धीरे से ढल रहें है।

 विटप लताएं मदमस्त हो झूम रही है,
लहरें भी खुश हो किनारें चूम रही है।

सुनहरी किरणें धारा को हर्षा रही है,
प्रकृति भी खुशी के रंग दर्शा रही है।

प्रभात की किरणें मन को भा रही है,
चिड़िया भी गीत प्यार के गा रही है।
JP lodhi #सुनहरी प्रभात

Badri sharma

ये सर्द सुनहरी सुबह है, और 💗 आओ.. बैठो करीब मेरे..
     ..कुछ हसीन किस्से सुनाते है 💗
💗 रुक रुक कर धडकते हो..किस कदर इस दिल में..
    ..आज तुम्हे दिखाते है 💗

💗 चलो छोडो सारी बातो को.. 
       ..जरा प्यार से हाथ थाम लो मेरा 💗
💗 जनवरी की सर्द सुबह में.. 
           .चाहत कि आग जलाते है 💗 #ये#सर्द#सुनहरी#सुबह#है #nojotoshayri#with#Badri😉

J P Lodhi.

#सुनहरी सुबह*

read more
ये सर्द सुनहरी सुबह है, और  ये सर्द सुनहरी सुबह है,और सर्द.हवा भी है नम।
ज़िन्दगी भी बन जाए सुनहरी, आंखे न हो नम।
छट जाए गम के कोहरे,आंखे हो खुशी से नम।
ज़िन्दगी में हो खुशी की बहार,दिल बने गुलशन।
ऐसे ही सुनहरी बन जाए हर रिश्ता,न हो तनाव।
हर शक्स को हो एक दूजे से अपनत्व का लगाव।
बन जाए महकता ये गुलसिता हिंदुस्तान हमारा। #सुनहरी सुबह*

ankit saraswat

#शाम सुहानी आयी।।

read more
वो देखो शाम सुहानी आयी, 
धरती के सूरज से मिलन की बेला आई, 
आसमान ने ओढी सुनहरी चादर, 
जल में भी सुनहरी छाई, 
झुक गया देखो आसमान भी, 
धरती थोड़ी उपर उठ आई, 
कमल शरमा के बन्द हुआ चाहते हैं, 
घर वापस चहचहाती पंछियों की टोली आयी, 
वो देखो शाम सुहानी आयी।। 

#अंकित सारस्वत# #शाम सुहानी आयी।।

Ashraf Fani

#squirrel

read more
एक गिलहरी बड़ी सुनहरी	
दाना  ढूंढे   दिन   दोपहरी	
	
फुदक फुदक के डाली डाली	
यहाँ   वहाँ  से ढूंढ़  निकाली	
	
पूंछ  हिलाती सरपट जाती	
मूंगफली  को दांत चुभाती	
	
धारीदार   है   कपड़े   पहने	
इसके लिए तो यही है गहने	
	
झाड़ीदार है दुम भी उसकी	
पानी  पी  जाती  ले चुस्की	
	
सुरमेदार   हैं  आँखें  गहरी	
एक गिलहरी बड़ी सुनहरी #squirrel
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile