Nojoto: Largest Storytelling Platform

आप सभी के जीवन में ख़ुशियों के दीप झिलमिलाते रहें इ

आप सभी के जीवन में ख़ुशियों के दीप झिलमिलाते रहें इसी प्रार्थना के साथ आईए! इस दीवाली दिल की करें सफ़ाई......

झाड़ दिए हैं पोंछ दिए सब द्वार, दरीचे, माले
धूल उतारी पर्दों पर से साफ़ किए सब आले।

घर का कोना -कोना धोया तन के मैल निकाले
द्वेष -कलह और हीन भावना रखा उसे संभाले।

बाहर से उजले दीख रहे पर मन के रंग हैं काले
अंतस का मैल नहीं धुलता, सिक्के बहुत उछाले।

बिन सोचे समझे तरकस से शब्दों के तीर निकाले
मन रंगोली के सब रंग फ़ीके नाहक जिरह पाले।

ताना - बाना उलझा ही है मन पर लगे हैं जाले
उलझन के कण दीख रहे हैं, बेशक धूल हटाले।

इस दीवाली अपनी ख़ातिर थोड़ा चमक बचाले
 अंतर्मन से धूल झाड़ ,जीवन को सरल बना ले।

श्रीहरि कृपा
मोनिका शर्

©Monika  Sharma
  #moonnight मन की सफ़ाई

#moonnight मन की सफ़ाई #कविता

81 Views