Find the Best moonnight Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove quotes with the moon, love quotes with moon, i love you to the moon and back quotes for her, i love you to the moon and back quotes for him, quotes like i love you to the moon and back,
TOHFA SHAIKH RAEES AHMED SIDDIQUI
White #moonnight 🎯🎯🎯 raat chand ko taktey huye sabhi ne isskadar gujaari hai saanson ne beytarteebi Qarz sii utaari hai khwab hain mushkil jeeti huyi baazi se agar aankhein bhi tohfa badi phunchi huyi juaari hai ©TOHFA SHAIKH RAEES AHMED SIDDIQUI #love_shayari moonnight
#love_shayari moonnight
read moreTOHFA SHAIKH RAEES AHMED SIDDIQUI
#moonnight ek raat chand ko taktey huye gujaari haiprophetmohmmad
read moreRaxx
वादा किया था न चांद लाऊंगा तुम्हारे लिए, चलो उठ जाओ अभी मैंने चांद लाया है तुम्हारे लिए... ©Raxx #moonnight चांद लाया हु मैंने
#moonnight चांद लाया हु मैंने
read moreयंग शायर
में खड़ा रहा हर किसी के लिए मर्द की तरह अपनी दोस्ती और प्यार निभाया मेने फर्ज की तरह बदला दिल लोगो ने घर की तरह सब बिकते है बाजारों में सब ने निभाया रिश्ता कर्ज़ की तरह सब पैरो के नीचे कुचल गए मुझे अरमान बिछा रहा फिर भी फर्श की तरह याद रखो दूर रह कर ठोकरे ही खाओगे अब आप वापिस इस दिल में नही आओगे ए खुदा कर कामयाब मुझे क्यों हर काम अधूरा हो रहा है एक शायरी का शोक है मुझे शुक्र है तुम्हारी वजह से वो तो पूरा हो रहा है और ना समझो ने खोदी कब्र बिना जाने हाल मुर्दे का अरमान ज़िंदा है अभी मरा नहीं वो सो रहा है 😊👈🏻🅰️रमान As you know शायर हूं साहब बुरा क्या ही मान्ना 😶🌫️ ©यंग शायर #moonnight
WriterSaxenaJi
छोटे छोटे कदमों से ही लंबी दूरी तय की जा सकती है। ©Priyanka Saxena #moonnight
Shoheb alam shayar jaipuri
दिल में उसकी याद के शरारे रह गए यानी उसके बगैर हम अधूरे रह गए मोहब्बत चली गई रेल गाड़ी में बैठ कर और हम वहा हाथ हिलाते रह गए एक आद हो तो मैं बताऊं तुम्हे मेरे नजाने कितने ख्वाब अधूरे रह गए वो तो चली गई बांध कर सारी खुशियां ढेर सारे आंसू दामन में हमारे रह गए बड़ी चालाक थी पार कर लिया समंदर सारा और हम बुद्धू वही किनारे रह गए उसे मिली नींद ए चैन और सुकून की हमारे हिस्से क्यू गिनने के लिए तारे रह गए ©Shoheb alam shayar jaipuri #moonnight
Shoheb alam shayar jaipuri
मैंने मांगी थी खुशी वो भी एक पल के लिए हा मगर आंसू मयस्सर किए तुमने उम्र भर के लिए तमाम रौशनी अंधेरों में यू तब्दील हुई उजाला मिल न सका मुझको एक पल के लिए जो रंग सजाना था मैंने तेरे चेहरे पर पता है कितनी मिन्नते की तितलियों से उस रंग के लिए अंधेरी रात में सिर्फ तेरा चेहरा देखू रौशनी चांद से लाया था मैं कुछ पल के लिए बस तेरी याद में हर वक्त दिल रोता है कुछ तो आसानी कर मेरे इस दिल के लिए न तबीब न दवाइयो की मुझे जरूरत थी बस तेरी छुअन चाहिए थी मुझे मेरे इस बदन के लिए मैने फूल के साथ तुझे भी मांगा था सिर्फ फूल नही मांगा था किताबो में बस दफन के लिए ©Shoheb alam shayar jaipuri #moonnight
Monika Sharma
आप सभी के जीवन में ख़ुशियों के दीप झिलमिलाते रहें इसी प्रार्थना के साथ आईए! इस दीवाली दिल की करें सफ़ाई...... झाड़ दिए हैं पोंछ दिए सब द्वार, दरीचे, माले धूल उतारी पर्दों पर से साफ़ किए सब आले। घर का कोना -कोना धोया तन के मैल निकाले द्वेष -कलह और हीन भावना रखा उसे संभाले। बाहर से उजले दीख रहे पर मन के रंग हैं काले अंतस का मैल नहीं धुलता, सिक्के बहुत उछाले। बिन सोचे समझे तरकस से शब्दों के तीर निकाले मन रंगोली के सब रंग फ़ीके नाहक जिरह पाले। ताना - बाना उलझा ही है मन पर लगे हैं जाले उलझन के कण दीख रहे हैं, बेशक धूल हटाले। इस दीवाली अपनी ख़ातिर थोड़ा चमक बचाले अंतर्मन से धूल झाड़ ,जीवन को सरल बना ले। श्रीहरि कृपा मोनिका शर् ©Monika Sharma #moonnight मन की सफ़ाई
#moonnight मन की सफ़ाई
read moreशीतल श्रेष्ठ
तुम्हें नजर आने लगूं बताओ तुम्हारे पीछे कितना चलना पड़ेगा तुम्हारी आदत बन जाऊ बताओ तुम्हारे आदत में कितना ढालना पड़ेगा ये आसान है या मुश्किल मुझे फर्क नहीं पड़ता तुम्हें समझ में आने लगूं बताओ मुझे कितना बदलना पड़ेगा ©शीतल श्रेष्ठ #moonnight
Fiza Quraishi
Kitne Haseen Wade Karte Hain Pahli Mulakat Ke Wakt Wo Dagabaz Shazi.... Ke Mud Ke Gour Karen To Khud Se He Sharminda Ho Jaye... Lafz-a-Shazi ©Fiza Quraishi #moonnight