Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो जोश का शोर था चारों तरफ दिशाओं में ,

जो  जोश  का  शोर  था  
चारों  तरफ  दिशाओं  में , 

क्रांति की आवाज़ें गूंज रही थी , 
लोग कच्ची गलियों से लेकर पक्की सड़कों पर मिसालें ले रहे थे हाथों में! 

वो मंजर एकदम से तब्दील हो गया लाशों के ढेर में , 
किसी ना किसी बहाने से 
आखिर ऐसा क्या हुआ 
सब लोग डरने लग गए !

लोगों को सांसो से ज्यादा चूल्हे जलने की फिक्र होने लगी!  जो  जोश  का  शोर  था  
चारों  तरफ  दिशाओं  में , 

क्रांति की आवाज़ें गूंज रही थी 
लोग कच्ची गलियों से लेकर पक्की सड़कों पर मिसालें ले रहे थे हाथों में, 

वो मंजर एकदम से तब्दील हो गया लाशों के ढेर में , 
किसी ना किसी बहाने से
जो  जोश  का  शोर  था  
चारों  तरफ  दिशाओं  में , 

क्रांति की आवाज़ें गूंज रही थी , 
लोग कच्ची गलियों से लेकर पक्की सड़कों पर मिसालें ले रहे थे हाथों में! 

वो मंजर एकदम से तब्दील हो गया लाशों के ढेर में , 
किसी ना किसी बहाने से 
आखिर ऐसा क्या हुआ 
सब लोग डरने लग गए !

लोगों को सांसो से ज्यादा चूल्हे जलने की फिक्र होने लगी!  जो  जोश  का  शोर  था  
चारों  तरफ  दिशाओं  में , 

क्रांति की आवाज़ें गूंज रही थी 
लोग कच्ची गलियों से लेकर पक्की सड़कों पर मिसालें ले रहे थे हाथों में, 

वो मंजर एकदम से तब्दील हो गया लाशों के ढेर में , 
किसी ना किसी बहाने से