ये महज एक कहानी नही यारो की जुबानी है नोजोटों से जुड़े दोस्तो की रवानगी है हरेक का अपना रंग अपना अंदाज है इनकी खिलखिलाती मुस्कुराहटो की मस्त एक शाम है.........!!! जब भी मिलते है रंग जमा लेते है कुछ दर्द को या अंदाज़ ए इश्क को दास्तां को बखूबी बता देते है किसका नाम लूं मैं यारो हर गम को गले लगा लेते कुछ हसीन यार तो कुछ अनजान दोस्त नोजोटों पर एक शहर बसा लेते है दिलो से जुड़ा ये कारवां हर रंग में साज बजाता है मुस्कुरा कर सबको गले लगाता है रोज नई मेहफिले लगता है ©Lalit Saxena #दोस्त #Ayesha,#ShamaBebak#Anshu#Nidhi,#Pooja Udeshi, #Chandani,#Anamika,#Jai Singh Dehati#Alpita#