Nojoto: Largest Storytelling Platform

रहस्य इस संसार का पृथ्वी का, जल, स्थल का जीवन का,

रहस्य इस संसार का पृथ्वी का, जल, स्थल का
जीवन का, पृथ्वी सब को अपनी और खींचती हैं
क़ोई भी चीज ऊपर फेको नीचे ही आती हैं चाहे
भारी हों या हल्की, पानी सूर्या के ताप से सूख कर
ऊपर जा आकाश मे बादल बनाता हैं कभी ओले तो कभी झीनी बर्फ की बारिश करता हैं, पृथ्वी मे इतना
पानी हैं कभी खत्म नहीं होता ये सदियों से उतना ही हैं
ये भी एक रहस्य हैं, मीठा पानी झरनों और ज़मीन मे
store हों जाता हैं, समुद्र का खारा पानी मछली को
खारा नहीं बनाता पर जीवो को जिन्दा रखता हैं पृथ्वी
करवट लेती हैं वैसे वो चलायमान हैं सूर्या के चक्कर काटती हैं पर अपने आप भी हिलती डुलती रहती हैं
जैसे गुस्सा हों रही हों क्यो कि हम उसकी सतह मे रहते हैं
मनचाहा काम करते हैं, प्रकृति से खिलवाड भी कर रहे हैं और चीज का दुरुप्रयोग अच्छी बात नहीं चाहे जीवित हों या निर्जीव, रक्षक ही भक्षक बन जाए तो ये प्रलय के संकेत हैं जितना बन पड़े पाप से बचे और अपना कर्म सुधारे, दिल आत्मा पर बोझ लेकर ना जाए इस धरती से मुझे तो लगता हैं हम मर कर भी पृथ्वी से दूर नहीं जा पाते शरीर नस्ट हों जाता हैं पर आत्मा यही वास करती हैं इन वादियों मे, झरनों मे इन सुन्दर धरती  मे 🤗🙏🏻

©Puja Udeshi
  #धरती #Earth #Nature #poojskaushik  Mili Saha Ritu Tyagi narendra bhakuni Poonam Suyal भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन  R K Mishra " सूर्य " Bhardwaj Only Budana Ashutosh Mishra PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान' Anil Ray  Raj Guru Satyaprem Upadhyay Dayal "दीप, Goswami.. Anand अब्र (Abr)