किसी की नजर में बुरे हम बने हैं। किसी की नजर में भले हम बने हैं। मगर लोग ऐसे भी हमको मिले कुछ- कि जिनके लिए हम भले ना बुरे हैं। जो जैसे थे वैसा ही हमको बताया। हमारी छवि को जगत को दिखाया। किया हमने स्वीकार हर भावना को- हमारे लिए जिसने जैसा बनाया। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©Ripudaman Jha Pinaki #छवि