Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये देश मेरा स्वाभिमानी इसने खोए लाखों वीर सपूत है

ये देश मेरा स्वाभिमानी 
इसने खोए लाखों वीर सपूत है
और पाया ये अमूल्य श्रंगार है
जो स्वतंत्रता का स्वाभिमान है,
           
              आज ललकाती सूरज किरणे
              बहती गंगा की निर्मल धार है,
                  ऋषि मुनियों ने तप किया
              यह जन्में भगवान श्री राम है

ऐ धरा की लाल मिट्टी वीर सपूतों की
 कुर्बानी की साक्षात प्रमाण है।
जहा मर मिटे देश की मिट्टी के लिए शिवाजी ,
झांसी की रानी और महाराणा प्रताप है
   
                 ये अग्नि ऎसे ही नहीं इतनी
                      लाल रक्त तापी है              
                 कुर्बान हुए सीमा पर बैठे की
                   याद में जली मां की आग है

               यह देश नहीं किसी एक का
                   यहा सदियों से सभी का राज है
                   यहा हर कोई बन सकता, 
                   वीर योग्य पंतप्रधान है।
सिर्फ   एक का ही नहीं, 
यह सभी का हिंदुस्तान है।

                    आसमान को छूता है यहा इंसान
                       पूजे जाते हर घर में  भगवान है,
                    यही भगवान बुद्ध ने भी जन्म लिया
                        यही मेरा महान हिंदुस्तान हे,।

---:::::::: जय 🇮🇳 हिन्द,:::::::--- ये देश मेरा स्वाभिमानी 
इसने खोए लाखों वीर सपूत है
और पाया ये अमूल्य श्रंगार है
जो स्वतंत्रता का स्वाभिमान है,
           
              आज ललकती सूरज किरणे
              बहती गंगा की निर्मल धार है,
                  ऋषि मुनियों ने तप किया
ये देश मेरा स्वाभिमानी 
इसने खोए लाखों वीर सपूत है
और पाया ये अमूल्य श्रंगार है
जो स्वतंत्रता का स्वाभिमान है,
           
              आज ललकाती सूरज किरणे
              बहती गंगा की निर्मल धार है,
                  ऋषि मुनियों ने तप किया
              यह जन्में भगवान श्री राम है

ऐ धरा की लाल मिट्टी वीर सपूतों की
 कुर्बानी की साक्षात प्रमाण है।
जहा मर मिटे देश की मिट्टी के लिए शिवाजी ,
झांसी की रानी और महाराणा प्रताप है
   
                 ये अग्नि ऎसे ही नहीं इतनी
                      लाल रक्त तापी है              
                 कुर्बान हुए सीमा पर बैठे की
                   याद में जली मां की आग है

               यह देश नहीं किसी एक का
                   यहा सदियों से सभी का राज है
                   यहा हर कोई बन सकता, 
                   वीर योग्य पंतप्रधान है।
सिर्फ   एक का ही नहीं, 
यह सभी का हिंदुस्तान है।

                    आसमान को छूता है यहा इंसान
                       पूजे जाते हर घर में  भगवान है,
                    यही भगवान बुद्ध ने भी जन्म लिया
                        यही मेरा महान हिंदुस्तान हे,।

---:::::::: जय 🇮🇳 हिन्द,:::::::--- ये देश मेरा स्वाभिमानी 
इसने खोए लाखों वीर सपूत है
और पाया ये अमूल्य श्रंगार है
जो स्वतंत्रता का स्वाभिमान है,
           
              आज ललकती सूरज किरणे
              बहती गंगा की निर्मल धार है,
                  ऋषि मुनियों ने तप किया