Nojoto: Largest Storytelling Platform

_________________ टूटे हुए सपनों की कीमत क्या लगाऊ

_________________
टूटे हुए सपनों की कीमत क्या लगाऊँ मैं
अब क्या चीर कर दिल अपना दिखाऊँ मैं

मेरे हालात तुम्हें कभी समझ ना आए है
अब क्या चीख - चिल्ला  कर  बताऊँ  मैं

ताउम्र करती रही तुम और परिवार की 
सेवा तवे की रोटी तरह सिकती आ रही हूँ मैं

सुबह उठते ही  झाड़ू - पोछा  बर्तन  और 
हर घरों में बर्तनों की तरह बजती आ रही हूँ मैं

इन सब के बदले में मांगा ही क्या"सम्मान"
इसी सम्मान के लिए ठुकराई जा रही हूँ मैं

अपना कर्म समझ सदियों से करती आई
घरेलू महिला इसी नाम से जानी जा रही हूँ मैं ।। ♥️ Challenge-585 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
_________________
टूटे हुए सपनों की कीमत क्या लगाऊँ मैं
अब क्या चीर कर दिल अपना दिखाऊँ मैं

मेरे हालात तुम्हें कभी समझ ना आए है
अब क्या चीख - चिल्ला  कर  बताऊँ  मैं

ताउम्र करती रही तुम और परिवार की 
सेवा तवे की रोटी तरह सिकती आ रही हूँ मैं

सुबह उठते ही  झाड़ू - पोछा  बर्तन  और 
हर घरों में बर्तनों की तरह बजती आ रही हूँ मैं

इन सब के बदले में मांगा ही क्या"सम्मान"
इसी सम्मान के लिए ठुकराई जा रही हूँ मैं

अपना कर्म समझ सदियों से करती आई
घरेलू महिला इसी नाम से जानी जा रही हूँ मैं ।। ♥️ Challenge-585 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
swetakumari9595

Sweta

New Creator

♥️ Challenge-585 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #टूटेहुएसपने #KKC585