Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी तम्मनाओ का घर सजा कर बंदिशे हजार जमाने की लगा

मेरी तम्मनाओ का घर सजा कर
बंदिशे हजार जमाने की लगा कर
देकर मुझे आजादी मेरे सपनों में जीने की

मेरी हर ख्वाइश को हुसूल जमाने का बता कर
रौंद दिया उसे मुझे लड़की बताकर

    उड़ने की इजाजत देकर..मेरे हजारों सपनों को
और काट दिए वो पंख ही
  मेरी चढ़ती उम्र का तकाजा बताकर

       मेरी हर नादानी को समेट दिया
बाली उम्र में ही बड़ा किया गया 
मुझे धन पराया बताकर

लडकी से औरत बनने तक 
मुझे बार बार एहसास कराया गया 
मेरा कोई घर ही नहीं बताकर

    आज में खुश हूं ..ये सिर्फ कहने के लिए
क्युकी मेरे अपने खुश है ...इसे मेरी हद बताकर
,

©Bhumika kaushik #girlpower #girlsneedchallangeinrelationship 

#Confusion
मेरी तम्मनाओ का घर सजा कर
बंदिशे हजार जमाने की लगा कर
देकर मुझे आजादी मेरे सपनों में जीने की

मेरी हर ख्वाइश को हुसूल जमाने का बता कर
रौंद दिया उसे मुझे लड़की बताकर

    उड़ने की इजाजत देकर..मेरे हजारों सपनों को
और काट दिए वो पंख ही
  मेरी चढ़ती उम्र का तकाजा बताकर

       मेरी हर नादानी को समेट दिया
बाली उम्र में ही बड़ा किया गया 
मुझे धन पराया बताकर

लडकी से औरत बनने तक 
मुझे बार बार एहसास कराया गया 
मेरा कोई घर ही नहीं बताकर

    आज में खुश हूं ..ये सिर्फ कहने के लिए
क्युकी मेरे अपने खुश है ...इसे मेरी हद बताकर
,

©Bhumika kaushik #girlpower #girlsneedchallangeinrelationship 

#Confusion