White सुनो मेरे प्रिय मैं यूं चाहूं तुम्हें, की तुझ पर आ कर ख़त्म हो गई चाहत मेरी मैं यूं मांगू तुम्हें, की बस अब पूरी हो गई हर मन्नत मेरी सुनो मेरे प्रिय मेरी हर ख्वाहिश अब तुम हो तुम मिल गए , ख़्हाविशे ख़त्म सी होगई मेरा श्रृंगार ज़रा अधूरा था आपने नज़र भर के जो मुझे देखा मुझे सबसे सुंदर बना दिया। सुनो मेरे प्रिय की मोहब्ब्त हो गई है हमें आपसे कैसे करूं आपसे बया कोई तो ये बात आप तक पहुंचा दे की मेरे ख्यालों में हर ख़्याल हैं सिर्फ आपका सुनो मेरे प्रिय बस अब तो मुझे आपका है बनना Wrriten by Nandini prajapati ✍️ ❤️ ©Nandini # मेरे प्रिय 💞