Nojoto: Largest Storytelling Platform

किट्टू की कलम से ✍️✍️ सुनो कुछ कहूं?? कभी दिल से

किट्टू की कलम से ✍️✍️

सुनो कुछ कहूं??

कभी दिल से पुकारना,
अपने ही करीब पाओगे,,

मेरा वजूद नहीं है कोई,
पर खुद के वजूद में मुझे पाओगे,,

मैं कोई एहसास नहीं ,
पर खुद के एहसासों में मुझे पाओगे,,

मेरी जिंदगी मेरी नहीं ,
तो मुझसे पहले मौत भी कैसे पाओगे,,

मैं एक मुसाफ़िर हूं क्या पता नहीं तुम्हें,
तो फिर कैसे राहें अपनी जुदा कर पाओगे,,

मैं वो एक ओस का टुकड़ा हूं ,
सुनो! जिसे कभी सहेज न पाओगे,,

हां ! मैं तुम में बस चुकी हूं ,
बताओ क्या मुझे जुदा कर पाओगे,,

( तेरे लिए ❤️❤️ कलेक्शन से 😊 )

## kittu 🔥
1/3/2024

©kirti tyagi
  ## तेरे लिए ❤️
kantityagi8787

kirti tyagi

New Creator

## तेरे लिए ❤️

144 Views