Nojoto: Largest Storytelling Platform
kantityagi8787
  • 36Stories
  • 13Followers
  • 466Love
    3.8KViews

kirti tyagi

ख़ामोशियों में शब्दों को ढूंढना मेरी आदत है ,, कभी खुद से बातें कीजिए सुकुन की तलाश खत्म हो जाएगी,, उम्मीद बस मैं खुद से रखती हूं नाउम्मीदी के लिए दुनिया भरी पड़ी है 😂 हंसने के लिए पलों को मत खोजिए पल खुद हंसी लेकर आएंगे ,,

  • Popular
  • Latest
  • Video
ebaded9e68adcc89e44a546c831c5ba7

kirti tyagi

किट्टू की कलम से ✍️✍️

सुनो कुछ कहूं??

नहीं चाहिए तेरी भीख भी तो मोहब्बत क्या चीज है,
एक वक्त के बाद एहसास करना मेरी खुद्दारी मेरे लिए अज़ीज़ है ,,

कड़वी बातें 😊

## kittu 🔥
6/3/2024

©kirti tyagi
  ## बेइंतहा

## बेइंतहा

ebaded9e68adcc89e44a546c831c5ba7

kirti tyagi

किट्टू की कलम से ✍️✍️

सुनो कुछ कहूं,,

कुछ सफ़र आसान कहां होते हैं,
दे जाते हैं अनगिनत यादें जो सफ़र में बने मेहमान होते हैं ,,

कुछ अनकही सी बातें 😊

## kittu 🔥
4/2/3/2024

©kirti tyagi
  #traintrack

traintrack

ebaded9e68adcc89e44a546c831c5ba7

kirti tyagi

किट्टू की कलम से ✍️✍️

सूनो कुछ कहूं??

हर खुबसूरत रिश्ता वक्त मांगता है ,
और वक्त खुबसूरत साथ ,,

कुछ अनकही सी बातें 😊

##Kittu 🔥
4/3/2024

©kirti tyagi
  #तेरे लिए,,
ebaded9e68adcc89e44a546c831c5ba7

kirti tyagi

किट्टू की कलम से ✍️✍️

सूनो कुछ कहूं??

याद आती है अक्सर वो बचपन की कहानियां,
उम्र का दौर क्या बदला खत्म हुई सब नादानियां,,

पापा की बिटिया कब बहू बन गई समझ ही नहीं आया ,
जिम्मेदारियों ने जब तराशा तो नायाब एक हीरा बन सामने आया ,,

जाने कब चली थी कागज़ की कश्तियां,
यादों ने जब झिंझोड़ा तो याद आई सारी मस्तियां ,,

कब तू से मैं का सफर तय किया पता ही न चला ,
पर बहुत हसीन थे वो पल जब दोस्तों का साथ रहा ,,

बिखरती चली गई यादों की तरह जिंदगानिया,
साथ रह गई कुछ मुस्कुराहट तो कुछ परियों की कहानियां,,

एक एक कर सब बिछड़ते गए ,
पर कितने मजबूत रहे हम फिर भी संवरते गए,,

कहावत बहुत पुरानी है नहीं अपनी भी जिंदगानी है ,
ना जाने अहम किस बात का है जब दुनिया आनी जानी है ,,

ना जाने कितने सफ़र तय कर लिए हैं बस एक सफ़र अभी बाकी है ,
रह जाएगी मेरी भी यादें उम्दा कहानी बनकर शायद मेरे मन की आस बाकी है,,

( सिर्फ वो पल ❤️❤️ )

## kittu 🔥
3/3/2024

©kirti tyagi
  #यादें

यादें

ebaded9e68adcc89e44a546c831c5ba7

kirti tyagi

किट्टू की कलम से ✍️✍️

सुनो कुछ कहूं??

इस बार की होली बहौत रंगीन होगी ,
बहते हुए आंसूओं से सिर्फ तेरी हथेली गीली होगी ,,

दर्द होगा सीने में तेरे और कसक बस मेरी होगी ,
याद रखना सब कुछ होगा पर ,,,, मेरे ये साथ के बिना क्या फिर तेरी जिंदगी होगी ,,

होली के रंग किट्टू के संग ❤️

## kittu 🔥
2/3/2024

©kirti tyagi
  #lalishq

lalishq

ebaded9e68adcc89e44a546c831c5ba7

kirti tyagi

किट्टू की कलम से ✍️✍️

सुनो कुछ कहूं??

कभी दिल से पुकारना,
अपने ही करीब पाओगे,,

मेरा वजूद नहीं है कोई,
पर खुद के वजूद में मुझे पाओगे,,

मैं कोई एहसास नहीं ,
पर खुद के एहसासों में मुझे पाओगे,,

मेरी जिंदगी मेरी नहीं ,
तो मुझसे पहले मौत भी कैसे पाओगे,,

मैं एक मुसाफ़िर हूं क्या पता नहीं तुम्हें,
तो फिर कैसे राहें अपनी जुदा कर पाओगे,,

मैं वो एक ओस का टुकड़ा हूं ,
सुनो! जिसे कभी सहेज न पाओगे,,

हां ! मैं तुम में बस चुकी हूं ,
बताओ क्या मुझे जुदा कर पाओगे,,

( तेरे लिए ❤️❤️ कलेक्शन से 😊 )

## kittu 🔥
1/3/2024

©kirti tyagi
  ## तेरे लिए ❤️

## तेरे लिए ❤️

ebaded9e68adcc89e44a546c831c5ba7

kirti tyagi

किट्टू की कलम से ✍️✍️

सूनो कुछ कहूं??

कुछ अजनबी सी हो गई हूं खुद से ,
ढुढने की चाह में खुद को निकल पड़ी हू सफ़र पे ,,

रास्ता लंबा है मुश्किल सी है राहें,
पर सुनो! मुश्किलों से कहो हम भी हैं हिम्मतवाले,,

मुश्किलें आजमाइश करके थक जाएंगी ,
पर एक दिन मेरी मंजिल मेरे करीब आएंगी,,

आज चाहत है मुझे जिनकी पर नहीं ज़रुरत मैं उनकी ,
वादा है ए जिन्दगी उनको एक दिन मेरी यादें भी नजर न आएंगी,,

अक्सर पूछा है मैंने क्या है सब्र ए जिन्दगी,
लतीफा ए जबाव! रात के आंचल में सिसकियां और बंद लवों पर अनगिनत सवालों की लंबी लिस्ट,,

( लव यू जिंदगी ❤️❤️ कलेक्शन से 😊)

## kittu 🔥
28/2/2024

©kirti tyagi
  #लव‌ यूं जिंदगी

लव‌ यूं जिंदगी

ebaded9e68adcc89e44a546c831c5ba7

kirti tyagi

किट्टू की कलम से ✍️✍️

सूनो कुछ कहूं??

तेरी महानगरी हा गई है महाकाल,
अब नहीं है किसी से कोई भी सवाल,,

रूबरू हुई है जिंदगी आज खुद से ,
सच कहूं शम्भू तेरा बहुत बहुत धन्यवाद,,

( जय महाकाल न्यू कलेक्शन ❤️ )

## kittu 
27/2/2024

©kirti tyagi
  #RoadTrip

RoadTrip

ebaded9e68adcc89e44a546c831c5ba7

kirti tyagi

किट्टू की कलम से ✍️✍️

सूनो कुछ कहूं??

दो लफ्ज़ मुझे सुकून के दे दो ,
मेरी जलती हुई रूह को ठंडक दे दो ,,

जी उठेगी जिंदगी मेरी ,
बस इतनी सी मुझे तबज्जों दे‌ दो ,,

( लव यू जिंदगी ❤️❤️ कलेक्शन से 😊 )

## kittu 🔥
27/2/2024

©kirti tyagi # # तेरे लिए ❤️

# # तेरे लिए ❤️

ebaded9e68adcc89e44a546c831c5ba7

kirti tyagi

किट्टू की कलम से ✍️✍️

सूनो कुछ कहूं??

बिन पिए ही बहक रहा है वो,
बेपरवाह है वो‌ और परवाह मेरी करता है वो ,,

बिना होली के ही मेरा रंग उस पर चढ़ा है
लाजबाव है वो और तौबा उसकी अदा है

करता है फिक्र बेपनाह मेरी ,
ना जाने मोहब्बत कितनी बेपनाह है ,,

( दिल से ❤️❤️ कलेक्शन से 😊)

## kittu 🔥
26/2/2024

©kirti tyagi
  ##तेरे लिए ❤️

#तेरे लिए ❤️

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile