बात बता मत मुझको सारी रहने दे, कोई नशा या कोई खुमारी रहने दे, ऐ दरिया तू रूक जा, मेरा सारा नम न पी, तबियत से मैं अच्छा हूँ, कोई बीमारी रहने दे, तेरे कुर्ब में हालत ये न हो, तेरे ख्वाबो से मसरूर रहूँ, एक रात जगा एक ख्वाब दिखा, कुछ बेदारी रहने दे, किसी रब्त की अयाँ में तू, फकीर की फुगां में तू, हुस्न के फुंसू में तू, इश्क़ के दूरूं में तू, दुनियादारी रहने दे... बात बता मत मुझको सारी रहने दे, अयाँ- जाहिर करना, फुगां- फरियाद, फुंसू- जादू , दूरूं- अंदर