Nojoto: Largest Storytelling Platform
sameerjain7336
  • 258Stories
  • 12Followers
  • 0Love
    159Views

Sameer Jain

  • Popular
  • Latest
  • Video
2f01c81a6245802dc86726116484453c

Sameer Jain

दिल बड़ी शय है, और प्यार बहुत छोटी चीज़,
काश हमारे पास भी ये होती चीज़,
जहां हो जिसके साथ हो साथ रहो उसके,
देखता हूं खो जाती है अक़्सर एकलौती चीज़..... देखता हूं खो जाती है अक़्सर इकलौती चीज़.....

देखता हूं खो जाती है अक़्सर इकलौती चीज़..... #दिल #प्यार #बड़ी #शय

2f01c81a6245802dc86726116484453c

Sameer Jain

इतना दम ही नहीं था ज़ंजीरों में,
तो फिर उसको कैद किया तस्वीरों में,
इस बा'इस से गिनता हूं मैं, उसको मेरे असीरो में,
इस जानिब को उस जानिब को, दौड़ लगाई हर जानिब को,
मंदिर मस्ज़िद गिरजाघर में, ढूंढा खुदा फकीरों में,
मैदान कहां है क्या मालूम है, लेकिन इससे क्या मतलब,
घर बैठे ही जंग देख ली, तलवार ढ़ाल और तीरों में..…!
 असीर - कैदी
बा'इस - कारण
जानिब - तरफ

असीर - कैदी बा'इस - कारण जानिब - तरफ #mohabbat #hindiurdu #tasveer #rekhtashayari #yqshayari #kalamkaar #sukhanwarr

2f01c81a6245802dc86726116484453c

Sameer Jain

दीखता है खुदा मुझे हर सम्त अपने,
या तो मेरा वहम है, या वो खुद यहीं कहीं...! या तो मेरा वहम है, या वो खुद यहीं कहीं...?

या तो मेरा वहम है, या वो खुद यहीं कहीं...? #sher #kalam #Ashaar #oneliner #rekhtashayari #yqshayari #weham #sukhanwarr

2f01c81a6245802dc86726116484453c

Sameer Jain

चार लम्हें उल्फत के, दो ख़्वाब इन आंखों को,
इस खुराक़ की खातिर मेरी नींदें ज़ाया हो जाती है...  #paidstoryshayari #oneliner #rekhtashayari 
#zindagigulzarhai #sukhanwarr #kalam #urdushayari
2f01c81a6245802dc86726116484453c

Sameer Jain

वही था राज़-ए-दिल जो सब,
बक्से से मेरे खुतूत निकले,
कहीं ज़र्फ की खराशें निकली,
कहीं वफ़ा के सुबूत निकले...! वफ़ा के सुबूत....

वफ़ा के सुबूत.... #yqbaba #Wafa #raaz #yqdidi #rekhta #khalish #kalamkaar #sukhanwarr

2f01c81a6245802dc86726116484453c

Sameer Jain

कोई शख्स हो हसीं और शनासा हो,
फिर क्यों न सर-ए-दुनिया तमाशा हो,
उसका नज़रें मिलाना इत्तेफाकन तो नही है,
मुमकिन है वो शख़्स दिल तक रास्ता बनाता हो,
नही उठती जबां कि यूं कहूं तुमसे मैं,
फिर किस तरह मेरे हाल-ए-दिल का खुलासा हो....?
 उसका नज़रें मिलाना इत्तेफाकन तो नही है,
मुमकिन है वो शख़्स दिल तक रास्ता बनाता हो.....!

उसका नज़रें मिलाना इत्तेफाकन तो नही है, मुमकिन है वो शख़्स दिल तक रास्ता बनाता हो.....! #yqbaba #yqdidi #lovepoem #rekhta #yqquotes #yqhindiurdu #kalam_e_ishq

2f01c81a6245802dc86726116484453c

Sameer Jain

ख्वाब में ऐसे बुलाना तेरा,
नींद है या कोई बहाना तेरा...
     नींद है या कोई बहाना तेरा......?

नींद है या कोई बहाना तेरा......? #yqbaba #yqdidi #rekhtashayari #yqshayari #kalamkaar #rekhtafoundation #yqrekhta #sukhanwarr

2f01c81a6245802dc86726116484453c

Sameer Jain

नीयत से साफ गुमां से सच्चे नही रहे,
इबादत में तस्बीह दुआ में धागे नही रहे,
अब मुझसे दूर कहीं गैर शहर में है तू,
फासलों में इज़ाफो से क्या नाते नही रहे,
हिज़्र ने घेरा हमे इस कदर तन्हा,
गमों से उलझे कि इरादे नही रहे,
इतना भी नहीं मुफलिस कि दूं तुम्हे तसल्ली,
क्या अब हमारी जेब मे वादे नहीं रहे.... अब मुझसे दूर कहीं गैर शहर में है तू,
फासलों में इज़ाफो से क्या नाते नही रहे....

अब मुझसे दूर कहीं गैर शहर में है तू, फासलों में इज़ाफो से क्या नाते नही रहे.... #rekhta #Dua #faasle #Niyat #yqshayari #kalamkaar #naate #sukhanwarr

2f01c81a6245802dc86726116484453c

Sameer Jain

उस पार अंधेरे तुम हो क्या,
यूं मुझको घेरे तुम हो क्या,
इक ख़्वाब से मेरी आंख खुली है,
ये सुबह सवेरे तुम हो क्या,
जाने कैसा रोग लगा है, जो मन- मौला हो बैठा,
बेबस तुमको सोच रहा हूं, दिल मे मेरे तुम हो क्या....?
 तुम हो क्या.....?
2f01c81a6245802dc86726116484453c

Sameer Jain

ओढ़ कर तमाम रात कबा परेशान रहा,
मैने जिसको भी बनाया राज़दाँ परेशान रहा,
घर से बाहर निकला तो किराए पर ली जगह,
दीवारों से उलझता था, सो मकां परेशान रहा,
सारी उम्र गुजारी खुद सा ढूंढते मैने,
मिला जब मुझे मुझसा हमनवा परेशान रहा,
क्या कहूं अब अपना, मैं बायस ए उदासी,
और क्या कहे वो आदम, जो बेजा परेशान रहा,
चाहा बहुत सुकून को, कोई दे मुझे बता,
फिरता रहा मैं मारा, ढूंढा बहुत पता परेशान रहा,
मेरा मर्ज से मरासिम, मुझको समझ न आया,
पाई न ज़रा राहत, खाता रहा दवा परेशान रहा...! मेरा मर्ज से मरासिम, मुझको समझ न आया,
पाई न ज़रा राहत, खाता रहा दवा परेशान रहा.....!


कबा - चादर
बायस - कारण
मरासिम - संबंध

मेरा मर्ज से मरासिम, मुझको समझ न आया, पाई न ज़रा राहत, खाता रहा दवा परेशान रहा.....! कबा - चादर बायस - कारण मरासिम - संबंध #rahatindori #yqdidi #zindagigulzarhai #yqquotes #yqshayari #kalamkaar #rekhtafoundation #sukhanwarr

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile