Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मन बड़ा बैचेन है, सब ईश्वर की देन है। दिल लं

White मन बड़ा बैचेन है,
सब ईश्वर की देन है।
दिल लंबी आहें भरता है,
दुनियादारी से डरता है।
सूखा वृक्ष देखकर मन दुखी होता है,
दिल बड़ा फिर रोता है।
आंखें आसमान की ओर देख रही है,
कब वर्षा होगी कह रही है।
एक दिन वृक्ष हरा होगा,
हरियाली से भरा होगा ।
रखो दिल में हजारों आशाएं,
आओ निराशा को भगाएं।
वृक्ष प्रकृति का अमूल्य धरोहर है,
सबका जीवन बड़ा कठोर है।
आओ धरा को हरा भरा बनाएं,
खुशियां ही खुशियां लेकर आएं।
अपना मानव धर्म निभाएं,
लुप्त होती प्रकृति और पर्यावरण को बचाएं।

©Shishpal Chauhan
  #आओ वृक्ष बचाएं #शेयर_जरूर_करें #🎋🌴🌳🌲🎄

#आओ वृक्ष बचाएं #शेयर_जरूर_करें #🎋🌴🌳🌲🎄 #कविता #💕💕💕💕💕

162 Views