White आज बालीवुड कि कई फिल्में अक्षम्य पाप करवाने कि प्रेरणा देती है, भले कलाकार अरबपति-खरबपति बन रहें हैं जो भारत के जनसंख्या के 1% के हजारों भाग से भी कम हैं। हमारे देश के करोड़ों युवा-युवतियों को मानसिक रूप से गरीब एवं गुमराह बनाया है एवं बनाने पर पुर्णत उत्प्रेरित करता हैं। फैशन को उच्चतम नग्नता के रुप में लाने का अहम योगदान भी उन्होंने ही दिया। अतः हम सबों का पुर्णत बहिष्कार-स्वीकृत प्रचार-प्रसार योजना जन जन को समर्पित करना ही, हमारे एवं हम-सबो का पतन का अवरोध, मुल बाधक एवं रोकथाम होगा। ©SOURAV KUMAR #देशभक्त