बड़े ही भाग्य से मनुष्य की ज़िन्दगी मिलती, इसे यूँ ही ना जाया करो । ज़िन्दगी के चमन में ख़िज़ां भी आएंगी, इसे देखकर ना मुरझाया करो । ज़िन्दगी जिंदादिली का नाम है, हर एक पल को हँसकर बिताया करो । ना दिखाओ तुम कायरता, बात बात पर मौत को गले ना लगाया करो । #challengeno32 #the_speed_of_motivation #collabwithtsom 👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन📌पोस्ट पर पढ़ें ! 👉चार खूबसूरत पंक्तियाँ ज़िन्दगी के नाम लिखें ! 👉 collab करने के बाद कॉमेंट बॉक्स में 55555 लिखें !