Nojoto: Largest Storytelling Platform

Red sands and spectacular sandstone rock formation

Red sands and spectacular sandstone rock formations शीर्षक- दिलावो याद मत अब मुझको, गुजरा मेरा अतीत तुम
--------------------------------------------------------
दिलाओ याद मत अब मुझको, गुजरा मेरा अतीत तुम।
पूछो बात मुझसे अब तो, सिर्फ मेरे आज की तुम।।
दिलावो याद मत--------------------------।।

मुझको नहीं मतलब उससे,जो कल मैंने किया यहाँ।
मैं जी रहा हूँ अब कैसे, पूछो मुझसे यही आज तुम।।
दिलावो याद मत-------------------------।।

सितम गर मैंने किया है किसी पे , होगी उसकी कोई वजह।
क्यों उससे नहीं पूछते, खता उसकी आखिर जाकर तुम।।
दिलावो याद मत---------------------------।।

नहीं है किसी का अहसान मुझ पे, जिन्दा हूँ मैं अपने दम पर।
सिर्फ मुझमें ही नहीं तलाशों, गलतियां अब आखिर तुम।।
दिलावो याद मत----------------------------।।

मुझसे गुनाह सिर्फ यही हुआ है, मोहब्बत उससे की थी मैंने।
उसका दामन छोड़ दिया क्यों, सच क्या है उससे पूछो तुम।।
दिलावो याद मत---------------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #ग़ज़ल_सृजन
Red sands and spectacular sandstone rock formations शीर्षक- दिलावो याद मत अब मुझको, गुजरा मेरा अतीत तुम
--------------------------------------------------------
दिलाओ याद मत अब मुझको, गुजरा मेरा अतीत तुम।
पूछो बात मुझसे अब तो, सिर्फ मेरे आज की तुम।।
दिलावो याद मत--------------------------।।

मुझको नहीं मतलब उससे,जो कल मैंने किया यहाँ।
मैं जी रहा हूँ अब कैसे, पूछो मुझसे यही आज तुम।।
दिलावो याद मत-------------------------।।

सितम गर मैंने किया है किसी पे , होगी उसकी कोई वजह।
क्यों उससे नहीं पूछते, खता उसकी आखिर जाकर तुम।।
दिलावो याद मत---------------------------।।

नहीं है किसी का अहसान मुझ पे, जिन्दा हूँ मैं अपने दम पर।
सिर्फ मुझमें ही नहीं तलाशों, गलतियां अब आखिर तुम।।
दिलावो याद मत----------------------------।।

मुझसे गुनाह सिर्फ यही हुआ है, मोहब्बत उससे की थी मैंने।
उसका दामन छोड़ दिया क्यों, सच क्या है उससे पूछो तुम।।
दिलावो याद मत---------------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #ग़ज़ल_सृजन