ये बारिश की बूंदे भी रिमझिम रिमझिम गुनगुनाती है कुछ कहती हैं अपनी बातें कुछ दूसरों की सुनाती है हाल एे दिल उस बादल का धरती को बतलाती है सुनाकर कर मीठी मीठी बातें धरती को ये महकाती है ले कर धरती का पैगाम फिर बादल पर चली जाती हैं ये बारिश की बूंदे भी... #ifraincouldsing #yqbaba #yqdidi #yqdiary #rain #raindrops #messenger