Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कयी बार किसी और की कहानी अपनी सी लगती है । ऐ

White कयी बार किसी और की कहानी अपनी सी लगती है ।
ऐसा लगता है फिर से एक बार कुछ वैसा ही हुआ है ।
सिर्फ किरदार अलग थे उस कहानी के सारे ।
शायद किसी के जरिए मुझे याद दिलाया गया है।
कभी बहुत सारे सवाल थे मेरी अपनी ज़िंदगी में ।
आज हम किसी से कोई सवाल जवाब नहीं करते।
अब जवाब आता भी है फिर भी सांत रहता हूं मैं।
अब कोई इंम्तिहान मुझे और पास नहीं करने ।
जब राय बांटते थे तो गलत समझती थी दुनिया।
आज महसूस हुआ कि नसीहत देना ही बुरा है

©Vickram
  #GoodMorning हर किसी को अपनी नसीहत कभी मत दें,,, क्या पता कल वो आपपर ही इल्जाम लगाए ।
vickram4195

Vickram

Silver Star
New Creator

#GoodMorning हर किसी को अपनी नसीहत कभी मत दें,,, क्या पता कल वो आपपर ही इल्जाम लगाए । #मोटिवेशनल

99 Views