Nojoto: Largest Storytelling Platform
vickram4195
  • 5.7KStories
  • 2.8KFollowers
  • 72.8KLove
    59.4LacViews

Vickram

पूछो क्या क्या ना किया सिर्फ जीने के लिए,,,, पहले सब कुछ खो कर एक दिन खुद को भी खो दिया,,,

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a3c96a2ce70278aaedf80242ba2bd3d9

Vickram

White मेरी कविता हो तुम.. 

हर एक शब्द को तुम्हे देखते हुए पिरोया मैने
तेरी हर आदतों को भी बखूबी सामिल किया
 कोई उम्मीद नही रक्खी तेरी तारीफों के बदले
उल्टा मैने हि तुम्हें हमेशा अपना वक्त है दिया 
हमेशा चाँद तारों से काम चला लिया हमने
तुम्हे पाने का मेरा कोई मकसद ही नही रहा
जितना हो सका उतना प्यार दे चुका तुम्हें
खुद को इन खयालों से मैने मुक्त कर लिया
एक सौक था वो भी अब पुरा कर लिया मैने
अब प्यार की बातें सुनने का मन ही नही होता
सब तुम्हें दे कर खुद खाली कमरा रह गया
अब दिल है भी कि नही महसूस नही होता









मन की कुछ बातें

©Vickram
  #goodnightimages love poem,,
a3c96a2ce70278aaedf80242ba2bd3d9

Vickram

White उसे डर था अपनी image
और Society! का🤓
और मैं डरता रहा कही मुझे
प्यार ना हो जाये 🍄
मैं क्यों किसी की बदनामी
करता बेमतलब 👫
मै वो सरीफ सख्स ठहरा जो
बेमतलब प्यार में रहा❄








unconfes love❤

©Vickram
  #love_shayari uncundes love❤
a3c96a2ce70278aaedf80242ba2bd3d9

Vickram

White नुकसान पैसों का हो क्या पता
recovery हो जाए
वक्त और इंसान kabhi वापस
नही लौटता

असल मे नुकसान रुपियों का नही
बल्कि एक अच्छे इंसान और
वक्त का होता है..




नुकसान,,

©Vickram
  #love_shayari असली नुकसान
क्या है,, पता है

#love_shayari असली नुकसान क्या है,, पता है #मोटिवेशनल

a3c96a2ce70278aaedf80242ba2bd3d9

Vickram

#fun #comedy #injoy #moment
#smille #lol #prank
a3c96a2ce70278aaedf80242ba2bd3d9

Vickram

White कुछ खास बाते,,,
जब भी आप किसी की ज़िंदगी से चले
जाओ । तो पूरी तरह से निकल जाओ ।
आप ऐसा करके पुनः अपना Karma 
Repeat करते हैं । और आने वाले कल 
को जीना छोड़ देते हैं। ये आपके और 
दूसरे इंसान के लिए सही नहीं होगा।
इसलिए खुश रहे और दूसरो को उसके 
हाल पर छोड़ दे । दूसरों की ज़िंदगी में 
ध्यान न देकर अपने आप पर FOCUS 
करे,,,,

©Vickram
  #emotional_sad_shayari कुछ खास बातें,,,

#emotional_sad_shayari कुछ खास बातें,,, #मोटिवेशनल

a3c96a2ce70278aaedf80242ba2bd3d9

Vickram

मत जा किसी के दिखने और छलावे पर
ये कोई चक्रव्यूह भी हो सकता है बहानों का
मन गवाही दे देता है कि कुछ ठीक नहीं
फिर भी तुमने जोखिम लिया क्या सोच कर

©Vickram
  #trafficcongestion ऐसा क्यों किया

#trafficcongestion ऐसा क्यों किया #शायरी

a3c96a2ce70278aaedf80242ba2bd3d9

Vickram

न मालूम ज़िंदगी में चल क्या रहा है
एक अजीब सी सतरंज सजी है चारों तरफ़
कौन चाहता है ये बेमतलब के खेल खेलना 
सोचता कुछ और हुं हो कुछ और जाता हैं 
बुरा बन जाता हूं सही की कोशिश में 
लगता है सारे  नक्क्षत्र ही पीछे पड़ गए है

©Vickram
  #Chess खेल ज़िंदगी के

#Chess खेल ज़िंदगी के #शायरी

a3c96a2ce70278aaedf80242ba2bd3d9

Vickram

किसी रिश्ते को जबरदस्ती बांधकर अपना बनाने
से बेहतर रहेगा
की उसे हमेशा प्रेम के जरिए प्राप्त किया जाए
अगर आपने मजबूरन किसी को प्राप्त भी कर
लिया,,
ना वो कभी खुश रह पाएगा और ना खुद आप

©Vickram
  #happypromiseday क्यों कि प्रेम
कोई जंग नहीं जिसे आप छल कपट से
हांसिल कर सको,, जो आपके साथ रहना
ही नहीं चाहता उसका आपकी ज़िंदगी में
होना न होना एक ही बात है,,

#happypromiseday क्यों कि प्रेम कोई जंग नहीं जिसे आप छल कपट से हांसिल कर सको,, जो आपके साथ रहना ही नहीं चाहता उसका आपकी ज़िंदगी में होना न होना एक ही बात है,, #शायरी

a3c96a2ce70278aaedf80242ba2bd3d9

Vickram

जिससे सोच न मिले उससे दूरियां ही बेहतर
ऐसी जगह पर हादसों से ज्यादा कुछ नहीं मिलता
बेवजह क्यों टकराना हमेशा बर्तनों की तरह
ऐसे लोगों के साथ वक्त बिताना आसान नहीं होता
हां फर्ज अदा करने का शौक है तो जरूर करें
पर गलत जगह त्याग करके कुछ हासिल नहीं होता 
इस्तेमाल कर दिए जाओगे गुलामों की तरह
ये कीमती जीवन गुलामी के लिए नहीं मिलता

©Vickram #WoRasta जीवन बंधन के लिए
नहीं होता,,

#WoRasta जीवन बंधन के लिए नहीं होता,, #शायरी

a3c96a2ce70278aaedf80242ba2bd3d9

Vickram

 एक मतलबी इंसान से अकेला वक्त 
आने पर और कोई नहीं होता
ये अकेलापन उसे heart attack
जैसी बिमारी gift  में दे जाता है






ये वो लोग हैं जिन्होंने अपनो को भी इस्तेमाल
किया होता है,, एक दिन वक्त उसके साथ
उससे भी बुरा बर्ताव करता है

©Vickram
  #adventure वक्त हर चीज का ब्याज
दुगना करके देता है,,

#adventure वक्त हर चीज का ब्याज दुगना करके देता है,, #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile