Nojoto: Largest Storytelling Platform

ताकत बहुत होती हैं, दुआओं के असर में। चलो फिर से ए

ताकत बहुत होती हैं, दुआओं के असर में।
चलो फिर से एक बार चलते हैं यादों के शहर में।

वो कालेज के दिन, वो खत का जमान 
वो प्यार भरी बातें, कर के मुस्कुराना 
अपनी दिल की हाल, अपनो से बताना 
काश वापस आ जाता,वो दिन पुराना 
फिर हम मील जाते,जिन्दगी के सफर में 
चलो फिर से एक बार चलते है यादों के शहर में 


उसी यादों के शहर में, फिर हम सपने सजाते।
अगर आसमा तक मेरे हाथ जाते।
तो कदमों तेरे सितारे बिछाते।

©Ramashish Chaudhary #RAMADAAN
ताकत बहुत होती हैं, दुआओं के असर में।
चलो फिर से एक बार चलते हैं यादों के शहर में।

वो कालेज के दिन, वो खत का जमान 
वो प्यार भरी बातें, कर के मुस्कुराना 
अपनी दिल की हाल, अपनो से बताना 
काश वापस आ जाता,वो दिन पुराना 
फिर हम मील जाते,जिन्दगी के सफर में 
चलो फिर से एक बार चलते है यादों के शहर में 


उसी यादों के शहर में, फिर हम सपने सजाते।
अगर आसमा तक मेरे हाथ जाते।
तो कदमों तेरे सितारे बिछाते।

©Ramashish Chaudhary #RAMADAAN