Nojoto: Largest Storytelling Platform
ramashishchaudha9475
  • 100Stories
  • 233Followers
  • 1.1KLove
    12.8KViews

Ramashish Chaudhary

मैं शायर और कवि हूँ।टूटे दिल की छवि हूँ। मैं तो उनकी प्रेम का एक डोरा हूँ,, सबसे पहले यूपी 56का रहने वाला छोरा हूँ।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
ec740ca9ec97ab7a0ea1e96d89f07911

Ramashish Chaudhary

ताकत बहुत होती हैं, दुआओं के असर में।
चलो फिर से एक बार चलते हैं यादों के शहर में।

वो कालेज के दिन, वो खत का जमान 
वो प्यार भरी बातें, कर के मुस्कुराना 
अपनी दिल की हाल, अपनो से बताना 
काश वापस आ जाता,वो दिन पुराना 
फिर हम मील जाते,जिन्दगी के सफर में 
चलो फिर से एक बार चलते है यादों के शहर में 


उसी यादों के शहर में, फिर हम सपने सजाते।
अगर आसमा तक मेरे हाथ जाते।
तो कदमों तेरे सितारे बिछाते।

©Ramashish Chaudhary #RAMADAAN
ec740ca9ec97ab7a0ea1e96d89f07911

Ramashish Chaudhary

White वो खत का जमाना, वो छत पर आना 
नजर से नजर मिलने पर मुस्कुराना 
शायद अब फिर नहीं आने वाला है।

रह गए, अपने सपने अधूरी, तुमसे अब दूरी 
हमारी भी कुछ मजबूरी, कुछ बातें जो जरूरी 
शायद अब तुमसे कह नहीं सकते।

दिल की बात, दिलों में रह गए, 
ना जाने कितने गम हम सह गए 
तुम्हारी यादों के,सितम दिल पर ढह गए 
कुछ कवियों ने पहले ही कह गए 
क्या,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
किसी की याद सताए तो, शराब पी लेना

©Ramashish Chaudhary #love_shayari
ec740ca9ec97ab7a0ea1e96d89f07911

Ramashish Chaudhary

उड़े पतंग नीले, आसमान को छू जाए 
हवाओं की झोंके में खूब लहराए 
इसी नजारे को देख कर, 
स्कूल के दिनों की वो कविता याद आए।

सर सर सर सर उड़े पतंग 
फर फर फर फर उंडे पतंग 
इसको काटा उसको काटा 
खूब लगाओ शोर सपाटा 
अब लड़ने में जुटे पतंग 
अरे कट गई कट गई उड़े पतंग


सच में आज  के दिन इस कविता में मीले आनन्द 
आज उड़ाए हम ने भी पतंग

©Ramashish Chaudhary #makarsankranti
ec740ca9ec97ab7a0ea1e96d89f07911

Ramashish Chaudhary

गोकुल की गालियां बृंदा वन के नजारे 
यमुना की तट भी राधा राधा पुकारे ।
श्याम में मगन होके झूमे लोग सारे 
सबको तो मोहन लगते हैं प्यारे ।
मुरली बजाए , मुरारी कहाये 
पर्वत उठाए, बने गिरिधारी 
भागती भजन में होके मगन 
गोकुल में झूमे सभी नर नारी ।
कोई कहता है कान्हा कोई कृष्ण कहता 
कोई इन्हें कहता हैं बनवारी ।
मेरे हरि हैं हजार नाम वाले ,
वहीं पुकारो जो तुम्हें लगती हैं प्यारी।

बस आपका आशीष रहे मुझपर, 
मेहनत मेरी बेकार नहीं होगी ।
हे मुरली वाले तुझ पर
 पूरा हैं भरोसा मेरी हार नहीं होगी।

©Ramashish Chaudhary
ec740ca9ec97ab7a0ea1e96d89f07911

Ramashish Chaudhary

कालेज की याद,और मेरी  जान की फरियाद 
कुछ भी हो दोस्तो, मुहब्बत हैं जिन्दाबाद 

जब कालेज में उससे बात हुई, तभी से हम उसके हो गए 
रास्ते पर चलते रहे , लेकिन अपनी मंजिल से खो गए 
खोते खोते इतना खो गए, की सबसे दूर हो गए 
सोचा था पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बनेंगे 
लेकिन इश्क करने के बाद हम मजदूर हो गए 


कितना लिखें शायरी में अपनी बीते कल की नादानी 
कभी सोचते हैं तो आंखों में भर आता है पानी 
आज भी संभाल कर रखे हैं, उसकी गुलदस्ता निशानी 
इसी लिए गम में हम और अंधेरे में मेरी जिंदगानी 



जब पहली बार मिले थे हम दोनों तो दिल ने यही कहा था 
शुरू हो रही हैं प्रेम कहानी

©Ramashish Chaudhary #kissday
ec740ca9ec97ab7a0ea1e96d89f07911

Ramashish Chaudhary

White बहुत दिन हो गइल, देखले तुहार सूरतिया
बहुत याद आवेला, तुहार मीठी मीठी बातिया।
तोहरे ही गम में रहेली हम, दिनवा और रतिया 
तू ना याद करेलू का, ये मोर कालेज के संघतीया।

हमके याद कईले रहतू, वहीं पुरनका अंदाज में 
त शायद हम कब्बो ना डुबल होती शराब में ।
 हम इतना ना तोहके देखती ख्वाब में 
भले ही तू बदल गईलू
लेकिन तोहार दिहल
सुखल गुलाब राखल बा, आजो किताब में।

©Ramashish Chaudhary #hindi_diwas
ec740ca9ec97ab7a0ea1e96d89f07911

Ramashish Chaudhary

Unsplash आज कल तू, बहुत बदल गईलू ,जबसे सजनवा के घरे चल गईलू.........2
कब्बो बिना बात कईले तोहर के नींद ना आवत रहे ये जान 
अब याद भी ना करेलू, बताव कौना सांचा में ढल गईलू 

कब्बो त हमके याद करबू, बस वहीं दिन के बा इंतजार 
भले तू ना मीलेलू हमसे, लेकिन तोहर फोटो से करीले प्यार।

हम आज भी सिंगल बानी, तू हो गईलू जोड़ा में 
काहे की हमारा किस्मत में ना रहे 
सजे के सिंहोरा में

©Ramashish Chaudhary #lovelife
ec740ca9ec97ab7a0ea1e96d89f07911

Ramashish Chaudhary

Unsplash खत लिखना खत्म हो गया ,वाट्सअप के जमाने से।
फोटो  प्रिंट होना बंद हो गया, मोबाइल में कैमरा आने से
कॉलेज का प्यार भूल गए, फेसबुक पर फ्रेंड बनाने से 
और लोग सच्चा मुहब्बत करना छोड़ दिए प्यार में धोखा खाने से
और एक हम हैं,

तुम्हारी याद को नहीं भूल पाए , तुमसे दूर जाने से 
एक तुम हो, तुम्हे एलर्जी हैं क्या,मुझसे बतियाने से
तुम्हारा क्या चला जाएगा एक बार फोन मिलाने से 

आज भी वहीं नम्बर चलाते हैं 24वाला 

अगर अब भी फोन नहीं लगाए तो तुम्हारा शहर छोड़ जाएंगे 
फिर जब प्यार के बादल छाएंगे 
हम याद आएंगे।

©Ramashish Chaudhary #snow
ec740ca9ec97ab7a0ea1e96d89f07911

Ramashish Chaudhary

green-leaves आंसुओं से लिख रहे हैं , गम में चलती हैं कलम 
तुम्हारे याद में आज कल बहुत तड़पते हैं हम 

 साल बदला मौसम बदला तुम भी बदल गए 
हवाओं की झोंके की तरह, जब से दूर तुम चल गए 
अब पहले जैसे नहीं रहे तुम, जैसे कालेज में मिलते थे 
लगता हैं किसी और माहौल में तुम ढल गए 

तुम्हारी यही परिवर्तन मेरे दिल पर करते हैं जख्म 
आंसुओं से लिख,....................................
तुम्हारे याद में,.......................................

आज भी तुम्हारा याद आता है।
देख कर तुम्हारा दिया हुआ गुलदस्ता निशानी 
बीती हुई रात की सुनाती है कहानी 
ये सुबह सुहानी

©Ramashish Chaudhary #GreenLeaves
ec740ca9ec97ab7a0ea1e96d89f07911

Ramashish Chaudhary

Unsplash अब क्या लिखे, कैसे लिखें
  तेरे प्यार में मिला कितना गम।
लिखते लिखते पन्ने खत्म हो रहे हैं
रोने लगी हैं मेरी कलम

एक एक बूंद स्याही, कहती हैं
 कितना लिखोगे उसकी याद 

जो तुझसे दूर है,
 तुझे सुन नहीं सकता,
 उससे क्यों करते हो फरियाद 

लेकिन कालेज में अंताछड़ी
 के  गीत दिल आज भी गाता हैं 
ऊपर वाले के बाद 
मुहब्बत जिन्दाबाद 

किस फिल्म का गाना हैं,, आप कमेंट में बताइएगा

©Ramashish Chaudhary #Book
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile