कुछ रिश्ते एहसासों के होते हैं जो जोड़े नहीं जाते खुद ब खुद जुड़ जाते हैं जिसमें टूटने जैसा कुछ नहीं होता और ना ही दूरियों से फर्क नहीं पड़ता खयालों से खयाल मिलते हैं और जिंदगी को देखने का नजरिया भी एक जैसा होता है। ऐसे रिश्ते ऊपर वाले की नेमत होते हैं... ©Poonam #Love #poonam_Singh