Nojoto: Largest Storytelling Platform
mrityunjaysingh8683
  • 1.1KStories
  • 3.5KFollowers
  • 30.7KLove
    3.1LacViews

Poonam

🍁❄️⚡

https://www.instagram.com/_poonamsingh_90?igsh=d3Q0dm0zZTl6ZHA0

  • Popular
  • Latest
  • Video
f4b1e5bf4130feac2c7fe3b1759058ac

Poonam

बहुत कुछ जब कहना था.....किसी ने सुना नहीं....जब सुनना चाहा....शब्दों ने साथ दिया नहीं.....और बात अधूरी रह गई.....और जो बात
अधूरी रह जाती है....वो न दिल से जाती है
न दिमाग से....!!!

©Poonam #DilKiAwaaz 
#poonam_Singh
f4b1e5bf4130feac2c7fe3b1759058ac

Poonam

पुरुषों के लिए सहज है....स्त्री के रंग रूप कद काठी काया
का आकलन करना....
और स्त्री !
तुममें एक मित्र,
एक सहयात्री एक
समर्थक ढूंढती है
और कभी_कभी
तलाशती है एक प्रेमी भी....
और फिर,
उसकी तलाश अधूरी रह जाती है....क्यूंकि युग युगांतर बदले....
लेकिन हे पुरुष !
ना तुम बदले.....ना बदली तुम्हारी सोच.....!!!

©Poonam #freebird 
#A_woman 
#men
#poonam_Singh
f4b1e5bf4130feac2c7fe3b1759058ac

Poonam

मेरे साथ बैठ कर
अक्सर ही
वो चाय पीता है
मुस्कुराते हुए मुझे कहता है
मै फिर आऊंगा !
तुम्हारी फुर्सत में
तुम्हारे जेहन पर छाने के लिए
मै वो बीता वक्त हूं
जो गुजर कर भी तुम्हारे
साथ ही हूं....
मेरे साथ कभी हंस लेना तुम
कभी तो मै रुलाऊंगा....!!!

©Poonam #InternationalTeaDay 
#poonam_Singh
f4b1e5bf4130feac2c7fe3b1759058ac

Poonam

जब कहना बहुत कुछ था
तब शब्द खो गए मेरे
मैने बहुत ढूंढा...वो मिला....
सहमा हुआ सा....
मन की ओट से झांक रहा था....
मैने पूछा!
"तुम क्यूं छुप गए हो "!
उसने कहा,
"मै तुम्हारा हूं !
कोई नहीं समझेगा मुझे तुम्हारे सिवाए"।
और फिर,
मैने उसे गले लगा लिया
अब मैं बांट लेती हूं
अपने दर्द और खुशियां
अपने शब्दों के साथ
अक्सर ही
कोरे पन्नो पर...✍️

©Poonam #Mic 
#शब्द 
#कोरे_पन्ने 
#poonam_Singh
f4b1e5bf4130feac2c7fe3b1759058ac

Poonam

बहुत मुश्किल होता है
बीती बातों को भुलाना...
और
बहुत जरूरी होता है
बीती बातों को भुलाना...
बस!
तुम ऐसे आगे बढ़ो कि
पीछे पलट कर ना देखना...
अब दोबारा...!!!

©Poonam #Travelstories 
#बीती_बातें 
#poonam_Singh
f4b1e5bf4130feac2c7fe3b1759058ac

Poonam

सच है ना.....
प्रेम सफल हो तो विवाह होते हैं...!
विवाह सफल हो तो प्रेम होता है....!!!

©Poonam #kissday 
#poonam_Singh
f4b1e5bf4130feac2c7fe3b1759058ac

Poonam

कुछ खुशियां थी..जो मुझे छू कर गुजर गई...
कुछ दुख थे...जो बीत चुके...
आगे क्या होगा!? क्यूं मै सोचूं!?
जो है अभी इन पलो में है
उन्हें क्यूं ना जी लूं...!!!

©Poonam #sagarkinare 
#खुशियां 
#गम
#poonam_Singh
f4b1e5bf4130feac2c7fe3b1759058ac

Poonam

मै कमियां नहीं गिनती...
ना खुद की...ना किसी और की
मै मानती हूं !
कोई भी सर्वगुण सम्पन्न नहीं हो सकता... लेकिन किसी की कमियों के लिए किसी को नीचा दिखाऊं ये मेरे उसूलों में नहीं... जो जैसा है...वैसे ही सही है... इसलिए मै नजरंदाज करती हूं...किसी के व्यंग्य और कटाक्ष को भी...मै मुस्कुराती हूं और खुश रहती हूं...
जैसी भी हूं!
मै भी मै हूं...!!!

©Poonam #sagarkinare 
#कमियां
#poonam_Singh
f4b1e5bf4130feac2c7fe3b1759058ac

Poonam

मै चुरा लेना चाहती हूं
उन नज्मों और गजलों में
लिखे एहसासों को
जो बड़े करीने से
किसी ने लिखे है किसी के लिए

मै महसूस करना चाहती हूं
उस इश्क को
जो मुझे हुआ नहीं
पहले कभी किसी से

©Poonam #freebird 
#गजल 
#नज़्म
#poonam_Singh
f4b1e5bf4130feac2c7fe3b1759058ac

Poonam

खूबसूरत होता है
ये अकेलापन भी
ना किसी से कोई शिकायत होती है
ना किसी से कोई कोई उम्मीद...
हर रास्ता खुद से होता हुआ
खुद ही तक पहुंचता है...
फिर,
ना जाने क्यूं लोग
घबराते हैं इस अकेलेपन से...!!!

©Poonam #MereKhayaal 
#एक_ख्याल
#poonam_Singh
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile