Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी के खेल में हर कोई गिरता हैं जो गिर के फ़िर

ज़िन्दगी के खेल में हर कोई गिरता हैं
जो गिर के फ़िर से खड़ा हो जाए , सिर्फ़ उसका सम्मान होता हैं

मोहब्बत भी सतरंज की तरह होती हैं
आज कल यहां दिलों का नहीं पैसों का स्थान होता हैं 

दुनिया भी कितनी अजीब हो गयी हैं दोस्तों
जो जितना अमीर हैं उतना ज़्यादा परेशान होता हैं

आम आदमी अपनी जेब से चलाता हैं सरकारों को
पर आज कल जो खबरों में होता हैं , वोही महान होता हैं

एक इंसान थक जाता हैं उम्र भर सिर्फ़ अपनी रोटी कमाते कमाते
आज की दुनिया में खुशियों को होंठो से मिलाना कहाँ आसान होता हैं

जो करता हैं दूसरों की मदद आज के दौर में
आगे जा कर किसी ना किसी रूप में उसी का नुकसान होता हैं

जो सोचता हैं किसी का भला लोग सोचते हैं उसका बुरा
अंत मैं सब की किस्मत में सिर्फ़ दो गज जहान होता हैं

♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔

©Sethi Ji
  🩷🌟 नया साल , नया कमाल 🌟🩷

यह साल समझो इतना आसान हो जाए

आप सबके दिलों में मेरा सम्मान हो जाए ।।

मैं लिखता हूँ अपने जज़्बातों को अपनी शायरी में
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator

🩷🌟 नया साल , नया कमाल 🌟🩷 यह साल समझो इतना आसान हो जाए आप सबके दिलों में मेरा सम्मान हो जाए ।। मैं लिखता हूँ अपने जज़्बातों को अपनी शायरी में #Zindagi #Trending #कहानी #कविता #देश #nojotoapp #nojotoshayari #kohra #2Jan #Sethiji #nojoto2024

4,329 Views