Find the Best Sethiji Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsethupathi images with love quotes in tamil, vijay sethupathi images with love quotes, sethupathi film images with love quotes, sethupathi love images with quotes, if you love something set it free poem,
Sethi Ji
White हीर ने प्यार में रांझा को दीवाना बना दिया मर कर भी हासिल नहीं होती मोहब्बत दुनिया को समझा दिया कोई नज़र ना लगा दे हमारी पहचान को इसलिए आज हमने अपने हुनर को अपने शब्दों में छुपा दिया किसी ने नज़रों से बाण चला दिया किसी ने हुस्न से अपना काम करवा दिया मोहब्बत होती हैं बस हवा का झोंका यह हमारे अनुभव ने हमको सिखा दिया करते हो जितनी मेहनत दिल लगाने में करो उतनी हिम्मत अपनी ज़िन्दगी बनाने में हो जाएगा तुम्हारा हाल भी किसी मजनू की तरह आज हमारी तकदीर ने हमसे यह लिखावा दिया इंसान का जीवन मिलता हैं एक बार हर चाँदनी रात मत करो अपने महबूब का इंतज़ार सूरज भी डूब जाता हैं सारा दिन जल के फ़िर भी तुमने सारा जीवन उनकी यादों में गवा दिया माँ के आँचल से कोई खूबसूरत चीज नहीं होती यह ज़िन्दगी कभी माँ के बिना पूरी नहीं होती जो समझ गया हमारी बात वक़्त रहते हुए आज उसने अपनी ज़िन्दगी को अपने हाथों से सज़ा दिया 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🩷 ज़िन्दगी का ख्वाब 🩷🩷 🩷🩷 ज़िन्दगी का जवाब🩷🩷 #GoodMorning #Sethiji #27October #Trending
🩷🩷 ज़िन्दगी का ख्वाब 🩷🩷 🩷🩷 ज़िन्दगी का जवाब🩷🩷 #GoodMorning #Sethiji #27October #Trending
read moreSethi Ji
White हर इंसान अपनी पहचान बनाना चाहता हैं लोगों के दिलों में अपनी शोहरत कमाना चाहता हैं हम सब जवान हैं , जवानी हमारे खून में हैं यहाँ हर कोई किसी से अपना दिल लगाना चाहता हैं कोई चीज आसानी से नहीं मिलती मोहब्बत कभी हमारी ज़िन्दगी नहीं बदलती कोई महबूबा उम्र भर साथ नहीं चाहती हर सच्चा इंसान अपने हुनर से अपनी किस्मत सज़ाना चाहता हैं ज़िन्दगी बस दो दिन की मेहमान होती हैं एक औरत हर घर का सम्मान होती हैं जो निभाता हैं अपने धर्म को अपना फर्ज़ समझ कर वोह जीवन में हर ख़ुशी अपनों के साथ मनाना चाहता हैं टूट गया एक बार दिल फ़िर कोई जोड़ नहीं सकता कोई अपने मतलब के लिए किसी से मोड़ नहीं सकता हमको ज़िन्दगी भर अपना क़र्ज़ चुकाना होता हैं लोगों को सही और गलत का फर्क सिखाना होता हैं मरने के बाद हमारा नाम भी हमारे साथ नहीं जाता यह " शायर " आज आप सबको अपने शब्दों से यही समझाना चाहता हैं कभी गौर से सुनना अपने दिल की आवाज़ वोह आपको ज़िन्दगी में आगे बढ़ाने का रास्ता बताना चाहता हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji #GoodMorning #Sethiji #27October #Trending #ishq #Zindagi #kavita #nojotoshayari
Sethi Ji
White ना शिकायत करेंगे , ना हिमायत करेंगे हम अपनी मोहब्बत की हिकायत करेंगे ना सच्चा करेंगे , ना झूठा करेंगे हम दिल से अपने महबूब की पूजा करेंगे ना आदत करेंगे , ना चाहत करेंगे हम अपनी मोहब्बत की इबादत करेंगे ना सवाल करेंगे , ना मलाल करेंगे हम हर रोज़ अपने महबूब का ख्याल करेंगे ना शबाब करेंगे , ना रुबाब करेंगे हम अपनी मोहब्बत को गुलाब करेंगे ना अधूरा करेंगे , ना पूरा करेंगे हम हर रात अपने महबूब को चूमा करेंगे ना इज़हार करेंगे , ना इंतज़ार करेंगे हम चाँद में अपनी मोहब्बत का दीदार करेंगे ना याद करेंगे , ना फ़रियाद करेंगे हम इश्क़ में अपने महबूब को आबाद करेंगे ना सुबह की अज़ान करेंगे , ना कोई काम महान करेंगे हम मोहब्बत से अपनी पहचान करेंगे ना मान करेंगे , ना अभिमान करेंगे हम हर दिन अपने महबूब का सम्मान करेंगे 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji 💞💞 मोहब्बत की शिकायत 💞💞 💞💞 मोहब्बत की हिकायत 💞💞 #GoodMorning #Sethiji #27October #Trending
💞💞 मोहब्बत की शिकायत 💞💞 💞💞 मोहब्बत की हिकायत 💞💞 #GoodMorning #Sethiji #27October #Trending
read moreSethi Ji
White मैं शायर हूँ या नहीं , यह वक़्त बताएगा जब मेरा लिखा हुआ कलाम , किसी के काम आएगा भागते हो जिस मोहब्बत के पीछे दिन और रात एक दिन उसमें तेरा हुनर और नाम दोनों जाएगा प्यार में लूट गयी महफ़िलें अमीरों की फ़िर क्या औकात हम जैसे फ़कीरों की आज कल सब चाहते हैं जिस्मो की मोहब्बत तू अकेला इश्क़ करके क्या पाएगा अपनी ज़िन्दगी में एक ऐसा साथ चाहता हूँ उसके हाथों में अपना हाथ चाहता हूँ उसकी नज़रों में अपना चाँद चाहता हूँ जो सीधा मेरी आँखों से उतर कर दिल में समाएगा 💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🩷 शायर का नाम 🩷🩷 🩷🩷 शायर का काम🩷🩷 #good_night #Sethiji #Trending #26oct
🩷🩷 शायर का नाम 🩷🩷 🩷🩷 शायर का काम🩷🩷 #good_night #Sethiji #Trending #26oct
read moreSethi Ji
White जिस बात से डरते थे , वोही बात हो गयी आज सबके सामने तेरी मेरी मुलाक़ात हो गयी तू आयी ना लौट कर फिर से मेरी बाहों में देख आज फ़िर तेरे इंतज़ार में चाँद की रात हो गयी हम समझते थे मोहब्बत को जज़्बातों का मेल आज कल नाम पूछने के लिए भी इंसान की जात हो गयी पाना चाहूँ पा सकता हूँ किसी भी हसीना को अपनी ज़िन्दगी में अब मेरे हुनर से मेरी इतनी औकात हो गयी तुमको पसंद हैं बारिश , और मुझे बारिश में तुम तेरी यादों में मेरे दिल पर सावन की बरसात हो गयी रोशन हुआ तेरा घर किसी अजनबी की तलाश में उजाड़ गया मेरा घर जैसे पत्ते गिरे पलाश में तू सज़ी है आज तारों में करके उम्र भर का वादा लगी रही ऐसे जैसे किसी सुहागन की बारात हो गयी 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🩷 मोहब्बत की बात 🩷🩷 🩷🩷 मोहब्बत की जात🩷🩷 #good_night #Sethiji #25Oct #Trending
🩷🩷 मोहब्बत की बात 🩷🩷 🩷🩷 मोहब्बत की जात🩷🩷 #good_night #Sethiji #25Oct #Trending
read moreSethi Ji
White 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 💗 ज़माने की कहानी , ज़माने की जुबानी 💗 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 क्या करना ज़माने का ज़माने की बात अलग हैं यहाँ मरने के बाद मिलता जीने का सबब हैं किसको सुनाएं अपने हाल - ए - दिल मेरे ख़ुदा दुनिया में हर कोई समझता इश्क़ को गलत हैं जो भी आता है हमारी ज़िन्दगी में बन कर सनम वोह पहले से अपने अनुभवों में ढलत हैं यही संसार है और यही संसार का प्यार हैं कोई नहीं पूछता एक दूसरे को ज़िंदा रहते हुए जहाँ सब मोहरों की तरह अपनी चाल चलत हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji ♥️🌟 ज़माना - दीवाना 🌟♥️ #good_night #Sethiji #25Oct #Trending #ishq #Zindagi
Sethi Ji
White याद आता हैं तेरा मासूम चेहरा तेरे बालों का वोह रंग सुनहरा तू कहीं भी चली जाए मेरे सनम मेरी यादों में आज भी हैं तेरा पहरा सब कहते हैं वक़्त के साथ सब बदल जाता हैं उम्मीद का सूरज बादलों को चीर कर निकल जाता हैं मैं आज भी रुका हूँ तेरे आने की उम्मीद में तूने मेरे दिल पर सितम दिया ऐसा गहरा इश्क़ एक इम्तिहान होता हैं प्यार करना हमारी पहचान होता हैं होना चाहिए वफ़ा का सम्मान मोहब्बत में मेरे साथ आज मेरा हुनर भी हैं ठहरा जो मज़ा लेता हैं महबूब की बेवफाई में वोह हर रात अकेला रहता हैं चाँद की परछाई में तूने की ऐसे दुआई हमारी मोहब्बत में मेरे ज़ख्मों का रंग आज भी है हरा 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji 🩷🩷 इश्क़ की तन्हाई 🩷🩷 🩷🩷 इश्क़ की परछाई 🩷🩷 #love_shayari #Sethiji #25Oct #Trending
🩷🩷 इश्क़ की तन्हाई 🩷🩷 🩷🩷 इश्क़ की परछाई 🩷🩷 #love_shayari #Sethiji #25Oct #Trending
read moreSethi Ji
White आज कल ख़ामोशी से दिन का आग़ाज़ होता हैं हर औरत को अपनी खूबसूरत पर नाज़ होता हैं जब भी लिखता हूँ अपनी प्रेम कहानी को मेरा हर अल्फाज़ उनकी वफ़ा का मोहताज़ होता हैं आज कल आँखों से दिल चुराया जाता हैं मोहब्बत को लफ़्ज़ों से जताया जाता हैं लगता हैं हर किसी ने दिल लगाया हैं अपने महबूब से यहाँ हर इंसान का शायराना अंदाज़ होता हैं मोहब्बत में खुद अपने हाथों से अपनी ज़िन्दगी को जलाया जाता हैं ख्यालों में भी अपने महबूब को सताया जाता हैं जो करता हैं ज़िन्दगी भर मोहब्बत किसी एक से वोह दुनिया की नज़रों में नज़र - अंदाज़ होता हैं इश्क़ में हर किसी को वफ़ा का ख्वाब होता हैं उनका हुस्न खिलता हुआ गुलाब होता हैं औरत करती हैं कुर्बान अपनी खुशियां अपनी मोहब्बत के लिए फिर भी औरत के सर पर बेवफाई का ताज़ होता हैं यहाँ सब लिखते हैं अपने गमों को , छुपा कर अपने शब्दों में आज कल हर इंसान आशिक मिज़ाज़ होता हैं हमारा फर्ज़ आपको सही - गलत बताना अपने अनुभवों से आप सबको समझाना इस जलती हुई दुनिया की आग अपनी शयारी से बुझाना एक शायर का यही असली कामकाज होता हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 💞💞 ज़िन्दगी का अंदाज़ 💞💞 💞💞 ज़िन्दगी का मिज़ाज़💞💞 #love_shayari #Sethiji #25Oct #Trending
💞💞 ज़िन्दगी का अंदाज़ 💞💞 💞💞 ज़िन्दगी का मिज़ाज़💞💞 #love_shayari #Sethiji #25Oct #Trending
read moreSethi Ji
White मोहब्बत का इज़हार , ज़िन्दगी का इंतज़ार बन गया मेरा महबूब किसी और के गले का हार बन गया रहता हूँ आज कल रात की रुस्वाई में करता हूँ बातें अपनी परछाई से चाहता था जिसको अपना मान कर आज चाँद मेरी तन्हाई का यार बन गया मेरा पहला प्यार अधूरा रह गया ना जाने उनको अपने ख्वाबों में क्या कुछ कह गया लिखते - लिखते मैं भी अपनी भावनाओं में बह गया उनका चेहरा मेरी ज़िन्दगी का पहला और आखिरी दीदार बन गया ना जाने क्या गलती हुई उनको समझाने में ना कोई क्यों देर हुई उनको अपना बनाने में जब भी सोचता हूँ उनकी यादों को अपने ख्यालों में मेरे सीने का हर जज़्बात अब मोहब्बत का बाज़ार बन गया कहीं दिल तोड़े हैं उन्होंने अपने हुस्न के ग़ुरूर में वोह रहते हैं हर पल अपनी जवानी के सुरूर में ना जाने कितने लोग बर्बाद हुए मोहब्बत के इनकार में लगता मासूमों के दिल से खेलना हसीनों का व्यापार बन गया हर जगह खूबसूरती का मेला हैं , फिर भी हर इंसान अकेला हैं मेरा लिखा हुआ हर अल्फाज़ उनकी बेवफाई का उपहार बन गया 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji 💞💞 मोहब्बत का इज़हार 💞💞 💞💞 मोहब्बत का इनकार 💞💞 #Sad_Status #Sethiji #24oct #Trending
💞💞 मोहब्बत का इज़हार 💞💞 💞💞 मोहब्बत का इनकार 💞💞 #Sad_Status #Sethiji #24oct #Trending
read moreSethi Ji
White सज़ी है महफ़िल जिनके इंतज़ार में वोह सनम आए नहीं , दिल - ए - बेक़रार में चाहता हूँ उनको मैं अपनी जान से भी ज़्यादा कट रही हैं मेरी रातें चाँद के दीदार में यह " शायर " आज खुद को जलाएं बैठा हैं अपने हुनर को उनके हुस्न से बदलएं बैठा हैं इश्क़ होता हैं सबको ज़िन्दगी में एक ही बार ना जाने उनकी नज़रें कब झुकएगी मोहब्बत के इज़हार में दुनिया में सबने प्यार को पैसों का खेल समझ लिया सच्चे इश्क़ को बस जिस्मो का मेल समझ लिया कहाँ सुकून मिलता सिर्फ़ होंठों को चूम कर जो मज़ा आता रूह से रूह के इकरार में मांगता हूँ फरियादें आप सबके आभार में ज़िन्दगी गुज़र रहीं आज कल बस उधार में हमने चाही थी सिर्फ़ तुम्हारी सादगी अपनी मोहब्बत में और तुमने बेवफाई दे दी सबके सामने आज उपहार में हमको गुरूर था तुम्हारी वफ़ाओं का हमको सुरूर था तुम्हारी अदाओं का जीते थे हर दिन बस तेरा नाम ले कर और तुमने तोड़ दी हमारी हसरत , समझ कर अपनी जीत हमारी हार में 💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘 💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮 ©Sethi Ji 💗💗 दिल का सजना 💗💗 💗💗 दिल का जलना 💗💗 #Sad_Status #Sethiji #24oct #Trending
💗💗 दिल का सजना 💗💗 💗💗 दिल का जलना 💗💗 #Sad_Status #Sethiji #24oct #Trending
read more