Nojoto: Largest Storytelling Platform

कबर अंधेरी मुझसे कह रही अंधेरा बहुत है आने से पहले

कबर अंधेरी
मुझसे कह रही
अंधेरा बहुत है
आने से पहले ज़रा सोच ले
रोशनी लेते आना
अच्छे अमल वाली।
ये सच्चाई है
नहीं कोई सवाल खाली।
कीड़े बेशुमार मुझमें
जन्नत जहन्नुम
डिपेंड करती है
अमल कैसे हैं तुझमें।
खुदा का अज़ाब बड़ा सख़्त है
बड़े-बड़े बादशाह भी
अज़ाब यहाँ चखते। बुरे वाले अच्छे नहीं
आज के इंसान बड़े झूठे हैं
ज़्यादातर तो सच्चे नहीं।
अपनों को पुकारना तो चाहेगा पुकार नहीं पाएगा
वो  ज़िंदगी पहले जैसी जिएंगे 
तू कीड़े-मकोड़े ही खाएगा।
मेरे पास आने से पहले संभल जा
अभी वक्त है बदल जा।
तौबा कर ले रब से
माफ़ी माँग ले
जिनका दिल दुखाया है
उन सबसे।
मौत तो आएगी हक से
हाँ, अभी तेरे पास वक्त है।
आख़िरत की ज़िंदगी बड़ी सख़्त है

©Asif Usmani  Islam sad quotes about life and pain#qabar #akhirat  Suresh Kumar  Rashmi  vipin kumar dubey  Jigarshah  Hemlal Das
कबर अंधेरी
मुझसे कह रही
अंधेरा बहुत है
आने से पहले ज़रा सोच ले
रोशनी लेते आना
अच्छे अमल वाली।
ये सच्चाई है
नहीं कोई सवाल खाली।
कीड़े बेशुमार मुझमें
जन्नत जहन्नुम
डिपेंड करती है
अमल कैसे हैं तुझमें।
खुदा का अज़ाब बड़ा सख़्त है
बड़े-बड़े बादशाह भी
अज़ाब यहाँ चखते। बुरे वाले अच्छे नहीं
आज के इंसान बड़े झूठे हैं
ज़्यादातर तो सच्चे नहीं।
अपनों को पुकारना तो चाहेगा पुकार नहीं पाएगा
वो  ज़िंदगी पहले जैसी जिएंगे 
तू कीड़े-मकोड़े ही खाएगा।
मेरे पास आने से पहले संभल जा
अभी वक्त है बदल जा।
तौबा कर ले रब से
माफ़ी माँग ले
जिनका दिल दुखाया है
उन सबसे।
मौत तो आएगी हक से
हाँ, अभी तेरे पास वक्त है।
आख़िरत की ज़िंदगी बड़ी सख़्त है

©Asif Usmani  Islam sad quotes about life and pain#qabar #akhirat  Suresh Kumar  Rashmi  vipin kumar dubey  Jigarshah  Hemlal Das
asifusmani7921

Asif Usmani

New Creator