Nojoto: Largest Storytelling Platform

# समां खिलते गुलों का है महकती शा | Hindi Love

समां खिलते गुलों का है महकती शाम आई है 
फलक पे चांद तारों ने हसीं महफिल सजाई है

तेरे आंचल के साए में मैं हरदम चैन पाता हूं
तेरी आंखों के सागर में सनम मैं डूब जाता हूं
हरिक ऋत में तेरे ही गीत सुनता हूं सुनाता हूं

नसीबों से मिली तुझसी शरीके ज़िंदगी मुझको
odysseus9022

Odysseus

Bronze Star
New Creator

समां खिलते गुलों का है महकती शाम आई है फलक पे चांद तारों ने हसीं महफिल सजाई है तेरे आंचल के साए में मैं हरदम चैन पाता हूं तेरी आंखों के सागर में सनम मैं डूब जाता हूं हरिक ऋत में तेरे ही गीत सुनता हूं सुनाता हूं नसीबों से मिली तुझसी शरीके ज़िंदगी मुझको #Song #Love #Hindi #hindi_poetry #hindi_shayari

1,559 Views