Rap
टूटी चप्पल, सस्ते कपड़े
बटुआ अपना ख़ाली है
हर मौसम में साथ निभाती
अपनी ये कंगाली है
कोई ताने देता है तो #Hindi#कॉमेडी#SeptemberCreator
Odysseus
गीत
रंगों का त्योहार निकट है कान्हा यूॅं ना छिप जाना
तुम ना हो तो गोकुल में कैसे होगा हॅंसना-गाना
कितने रंग तुम्हारे हैं ये किसने जाना ओ गिरिधर
होली ये बेरंग रहेगी तुम न रहोगे साथ अगर
क्या बालक क्या बाला सबने तुमको है अपना माना #Song #Holi#Hindi#कविता#holispecial
Odysseus
आज गुज़रे जो उनकी गली से, दिन बहारों के फिर याद आए
उठ गया दर्द का इक तलातुम, ऑंसुओं को न हम रोक पाए
कैसे भूलें वो लम्हा क़हर का, बर्क़ सी जब गिरी थी जिगर पर
थामकर हाथ इक ग़ैर का वो एक पल में हुए थे पराए
क्या फलक के दरख़्शाॅं सितारे क्या ये रंगीन दिलकश नज़ारे
उनके किस काम के हैं ये आख़िर जिन के दिल पे ॳॅधेरे हैं छाए
Odysseus
गीत
महकती रहो मुस्कराती रहो
चिराग़ों सी तुम जगमगाती रहो
मुबारक हो तुम को सफ़र ये नया
जहां भी रहो प्यार पाती रहो तुम
सदा ख़ुश रहो...
#Song #Hindi#कविता#Farebi#JulyCreators
Odysseus
गीत
जीवन का संगीत सुनो नित गीत नए गाते जाओ
कुदरत के इकतारे की हर प्यारी धुन को दोहराओ
सुख के लम्हे हों रस्ते में या फिर दुःख की घड़ियां हों
ख़ार चुभें क़दमों में या पग पग पर खिलती कलियां हों
वक्त बदलता रहता है ये दिल को समझाते जाओ #Song #Hindi#कविता#urdu#musicday#worldmusicday#dhun
गीत
राह में जब भी मुझ से वो टकराते हैं
पल में नज़रें चुरा कर निकल जाते हैं
क्यों नहीं झांकते मेरी आंखों में वो
मेरे जज़्बात क्यों ना समझ पाते हैं
चीर कर मेरे दिल को वो देखें अगर #Song #romance#hindi_poetry
Odysseus
गीत
लड़का-
तुम क्योंं नहीं समझते अब मिल न पाएंगे हम
नग़मे बहार के फिर ना साथ गाएंगे हम
ज़ालिम है ये ज़माना, कांटों भरी डगर है
हैं बंदिशें हज़ारों, मुश्किल भरा सफ़र है #Song #Hindi#शायरी
Odysseus
ग़ज़ल
हर बशर अब है पराया हो गया
हाल ऐसा क्यों हमारा हो गया
क्यों अंधेरों से घिरे हम इस क़दर
दूर आख़िर क्यों उजाला हो गया
#ghazal#kavita#urdu
Odysseus
ग़ज़ल
नग़्मा-ए-इश्क़ आख़िर महफ़िल में गा न पाए
अफ़सोस, राज़-ए-दिल हम उनको सुना न पाए
लब पर हंसी सजाए वो पास आ गए थे
पर क्या करें हम उनसे नज़रें मिला न पाए
#Hindi#urdu#poetey